prinsli.com
'वेदों से मिले विज्ञान के सिद्धांत, पश्चिमी देशों ने इन्हें अपनी खोज बताया' : ISRO चीफ एस. सोमनाथ
एस. सोमनाथ ने कहा कि संस्कृत एक सूत्र आधारित और तार्किक आधारित भाषा है. हम वैज्ञानिकों को यह भाषा पसंद है, जो नियम आधारित है, वाक्य-विन्यास आधारित है और कंप्यूटर भाषा के अनुकूल है. इसरो प्रमुख ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करने वालों को संस्कृत से प्यार है.
Niharika