कैसोवरी
कैसोवरी को दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है.
कैसोवरी अपने पैरों में अंदर की तरफ मौजूद छुरे जैसे पंजों की मदद से आदमी का पेट चीर सकता है.
कैसोवरी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गुयाना में पाए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में यह शुतुरमुर्ग और एमू के बाद तीसरा सबसे बड़ा पक्षी है.
एमू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पक्षी है.
कैसोवरी एक अच्छा तैराक होने के साथ ही बेहद तेज गति से दौड़ने में भी माहिर होता है.
कैसोवरी लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.
कैसोवरी जंगलों में छिपे रहते हैं और आमतौर पर इन्हें देख पाना मुश्किल होता है.
Read Also:
जानिए डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य