सूर्य के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

सूर्य पृथ्वी से 14 करोड़ 95 लाख 98 हजार 900 किलोमीटर दूर है.

सूर्य का व्यास करीब 13,92,700 किलोमीटर है, जो पृथ्वी से लगभग 109 गुना ज्यादा है.

सूर्य 251 किमी/सेकेंड की स्पीड से दौड़ लगाते हुए हमारी आकाशगंगा मिल्की-वे के केंद्र की परिक्रमा कर रहा है.

सूर्य की सतह का तापमान 6,000 डिग्री सेल्सियस होता है.

सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है.

सूर्य के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती.

सूर्य भी एक तारा है, इसलिए सूर्य का निर्माण भी करीब 4.57 अरब साल पहले एक सामान्य तारे की तरह ही हुआ है.

वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, आज से लगभग 5,000 मिलियन सालों बाद सूर्य Red Giant Star बन जाएगा.