जानिए ब्लैक होल (Black hole) के बारे में रोचक तथ्य
By: Prinsli World
ब्लैक होल
ब्लैक होल ब्रह्मांड की सबसे अनोखी चीजों में से एक है
LEARN MORE
ब्लैक होल का निर्माण
ब्लैक होल का निर्माण किसी तारे जैसे पिंड की मृत्यु से होता है.
गुरुत्वाकर्षण शक्ति
ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी ज्यादा होती है कि इससे प्रकाश तक बाहर नहीं आ सकता है. इसी वजह से ये दिखाई नहीं देता है.
गुरुत्वाकर्षण शक्ति
ब्लैक होल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी ज्यादा होती है कि इसकी एक चम्मच धूल का द्रव्यमान, पृथ्वी के 20 हजार हाथियों के द्रव्यमान के बराबर होगा.
समय का अस्तित्व
वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्लैक होल पर समय का भी कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है.
क्या सूर्य ब्लैक होल बनेगा -
हमारा सूर्य भी एक तारा है, लेकिन ये अपने जीवन के अंत में ब्लैक होल नहीं बनेगा.
जब एक तारा अपने जीवन के आखिरी चरण में पहुंचता है, तो वह कुछ भी बन सकता है, जैसे श्वेत वामन तारा, या श्याम वामन तारा, या न्यूट्रॉन तारा या ब्लैक होल.
कोई तारा अपने जीवन के आखिरी चरण में क्या बनेगा, यह उसके शुरुआती द्रव्यमान पर निर्भर करता है.
READ
ALSO
जानिए तारे और ब्लैक होल क्या हैं और ये कैसे बनते हैं