ढोलकपुर का छोटा भीम (Chhota Bheem of Dholakpur)

ढोलकपुर का छोटा भीम अपनी बहादुरी से बड़े-बड़े सुपरमैंस को काफी पीछे छोड़ चुका है. छोटा भीम को केवल बच्चे ही नहीं, जवान और बुजुर्ग भी उतना ही पसंद करते हैं.

छोटा भीम के 'जन्मदाता'  छोटा भीम को बनाने वाले राजीव चिल्का पेशे से इंजीनियर, को-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. 'कृष्णा', 'बांगो', 'माइटी राजू' आदि भी उन्हीं की बनाई फिल्में या प्रोग्राम हैं.

काफी संघर्षों के बाद राजीव चिल्का साल 2008 में वह POGO पर 'छोटा भीम' को लेकर आए थे, जो इतना सफल रहा कि यह भारत में बच्चों का मनोरंजन करने वाला सबसे बड़ा ब्रांड बन गया.

साल 2013 में 'छोटा भीम' ने करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी साधारण कहानियों को भी असाधारण तरीके से दिखाने की कला को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

छोटा भीम को आवाज, वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल ने दी है. छोटा भीम की उम्र करीब 9 साल बताई जाती है. 

छोटा भीम एक बहुत साहसी, बुद्धिमान, बहादुर, हंसमुख और दयालु बच्चा है, जिसे विरासत में कुछ अलौकिक शक्तियां भी मिली हुई हैं. वह अपने राज्य के लिए वरदान की तरह माना जाता है.

छोटा भीम के मुख्य दोस्तों के नाम हैं- राजू, छुटकी, जग्गू, कालिया और ढोलू, भोलू. ये सभी बच्चे खूब मस्ती करते हैं, साथ ही पूरे गांव और जंगल में दौड़-दौड़कर लोगों और जानवरों की मदद करते रहते हैं.

इस प्रोग्राम के मुताबिक, भारत में कहीं ढोलकपुर नाम का एक काल्पनिक गांव है, जिसके राजा इंद्रवर्मा हैं. राजा सबसे ज्यादा भरोसा छोटा भीम पर ही करते हैं.

'छोटा भीम' शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके पात्रों और कहानियों में बच्चों की कोमल भावनाओं का ध्यान रखने की लगभग पूरी कोशिश की गई है.

आज छोटा भीम का नाम लगभग हर कोई जानता है. यह POGO TV पर सबसे ज्यादा बार दिखाया जाने वाला कार्यक्रम भी बन चुका है.