Chhota Bheem : एनीमेशन की जादुई दुनिया का कमाल, जिसकी दोस्ती और बहादुरी ने जीता सबका दिल

chhota bheem cartoon, chhota bheem kisne banaya, chhota bheem all characters, chhota bheem green gold
Chhota Bheem (छोटा भीम)

Chhota Bheem Cartoon : बचपन से लेकर आज तक आपने कभी ना कभी, कोई ना कोई कार्टून प्रोग्राम (Cartoon Program) जरूर देखा होगा. उन कार्टूनों की रंगीन, खूबसूरत और जादुई दुनिया देखकर हमारे मन में तो ये ख्याल आता है कि ‘काश! हमारी दुनिया भी इतनी ही रंगीन और जादुई होती’. एनिमेशन (Animation) की रंगीन और जादुई दुनिया अब बहुत बड़ी हो चुकी है, जिसमें लगभग हर कोई जाना चाहता है.

कागज पर बने निर्जीव चित्रों में प्राण फूंकना, जानदार पात्रों की तरह उनसे अभिनय करवाना, संवादों की अदायगी कराना और उनके चेहरों पर सुख-दुख, आशा-निराशा, हंसी दर्द के भाव उकेरना, यह सब एनिमेशन का ही कमाल है. एनिमेशन से ही इंसान और जानवर हवा में उड़ने लगे और हीरो सुपरमैन बन गए.

एनिमेशन में मनोरंजन तो है ही, साथ ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम भी बन चुका है. विदेशों में एनिमेशन टेक्नोलॉजी इतनी विकसित है कि वहां एनिमेटेड फिल्मों के लिए ऑस्कर की एक अलग कैटेगरी भी बनाई गई है, जिसमें मुकाबला भी बहुत कड़ा होता है. भारत में ‘कृष’ (Krrish) पहली फिल्म थी, जिसमें 90 मिनट का स्पेशल इफेक्ट डाला गया था, इसके बाद तो भारतीय फिल्मों में एक नया ट्रेंड ही शुरू हो गया.

छोटा भीम (Chhota Bheem Cartoon)

ऐसा ही एक लोकप्रिय एनिमेटेड टीवी प्रोग्राम है छोटा भीम (Chhota Bheem), जिसे केवल बच्चे ही पसंद नहीं करते, बल्कि जवान और बुजुर्ग भी उतने ही इंटरेस्ट से देखते हैं और ढेर सारा प्यार भी देते हैं. इसे भारत में बच्चों का मनोरंजन करने वाला सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है. आज छोटा भीम का नाम लगभग हर कोई जानता है. इसकी लोकप्रियता का ही नतीजा है कि यह पोगो टीवी (POGO TV) पर सबसे ज्यादा बार दिखाया जाने वाला कार्यक्रम भी बन चुका है. ढोलकपुर का छोटा भीम अपनी बहादुरी से बड़े-बड़े सुपरमैन को काफी पीछे छोड़ चुका है.

छोटा भीम के ‘जन्मदाता’

Rajiv Chilaka

छोटा भीम को बनाने वाले राजीव चिल्का (Rajiv Chilaka) को-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. ‘कृष्णा’, ‘बांगो’, ‘माइटी राजू’ आदि भी उन्हीं की बनाई फिल्में या कार्यक्रम हैं. पेशे से इंजीनियर राजीव चिलका दूसरी कंपनियों में काम करने की बजाए अपनी खुद की कल्पना कर काम करना चाहते थे. इसी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सैन फ्रांसिस्को में एनिमेशन का कोर्स किया और साल 2001 में हैदराबाद में ‘ग्रीन गोल्ड एनिमेशन कंपनी’ (Green Gold Animation Company) की स्थापना की.

इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि कोई भी टीवी चैनल भारतीय एनिमेशन कंटेंट को लेने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि वे ज्यादातर पौराणिक कहानियों पर आधारित होते थे. राजीव की कंपनी ने ‘विक्रम बेताल’ और ‘कृष्णा’ एनिमेशन शो बनाए और इनके लिए उन्होंने पोगो टीवी (Pogo TV) को मौका देने के लिए राजी कर ही लिया.

5 साल बाद 2008 में वह पोगो पर ‘छोटा भीम’ को लेकर आए, जो इतना सफल रहा कि इसे भारत में बच्चों का मनोरंजन करने वाला सबसे बड़ा ब्रांड माना जाने लगा. उस समय भारत और भारत से बाहर छोटा भीम के लगभग 4 करोड़ दर्शक थे. साल 2013 में इस ब्रांड ने करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी साधारण कहानियों को भी असाधारण तरीके से दिखाने की कला को दर्शकों ने बहुत अच्छे रिस्पॉन्स दिए.

Sonal Kaushal

छोटा भीम को आवाज वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल (Voice artist Sonal Kaushal) देती हैं. आप छोटा भीम की लोकप्रियता का अंदाज इससे भी लगा सकते हैं कि जैसे ही लोगों को ये पता चला कि छोटा भीम की आवाज के पीछे सोनल कौशल नाम की आर्टिस्ट हैं, उसी समय इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि उनका अकाउंट क्रैश हो गया था.

कुछ नहीं, फिर भी बटोरा खूब प्यार

इस शो की सबसे अच्छी बात यही है कि इसके पात्रों और कहानियों में बच्चों की कोमल भावनाओं का ध्यान रखने की लगभग पूरी कोशिश की गई है. छोटा भीम की कहानी एक गांव और उसमें रहने वाले कुछ छोटे-छोटे साधारण से बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. कहानियों में कोई बहुत स्पेशल बात या संवाद नहीं होता, छोटा भीम की बहादुरी में भी पहले के सुपरमैन की तरह बहुत स्पेशल एक्शन सीन नहीं होता, लेकिन इसी सादगी ने लोगों का खूब प्यार बटोरा. ‘छोटा भीम’ देखने वाला कोई भी दर्शक छोटा भीम को कभी भी हारते हुए नहीं देखना चाहता.

chhota bheem

छोटा भीम और उसके मुख्य पात्र
(Chhota Bheem cartoon characters)

इस प्रोग्राम के मुताबिक, भारत में कहीं ढोलकपुर (Dholakpur) नाम का एक काल्पनिक छोटा सा गांव है, जिसके राजा इंद्रवर्मा (Raja Indravarma) हैं. उनकी एक बेटी है जिसका नाम इंदुमती (Rajkumari Indumati) है. इसी गांव में रहता है छोटा भीम और उसके दोस्त, जिनके नाम हैं- राजू, छुटकी, जग्गू, कालिया और ढोलू, भोलू. छोटा भीम और उसके सभी दोस्त एक-दूसरे की और लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

ये सभी बच्चे खूब मस्ती करते हैं, साथ ही पूरे गांव और जंगल में दौड़-दौड़कर लोगों और जानवरों की सहायता करते रहते हैं. ये सभी दोस्त एक-दूसरे को कभी भी किसी मुसीबत में नहीं देख सकते. सभी कहानियां इन्हीं दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, हालांकि जैसे-जैसे यह सीरीज आगे बढ़ती है, इसमें नए-नए पात्र भी जुड़ते चले जाते हैं.

छोटा भीम (Chhota Bheem) छोटा भीम एक बहुत साहसी, बुद्धिमान, बहादुर और हंसमुख बच्चा है, जिसे विरासत में कुछ अलौकिक शक्तियां भी मिली हुई हैं. उसके पिता दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं और उसकी मां उसके साथ घर में रहती है. भीम के दादाजी सेनानी हैं और उनमें भी कई तरह की शक्तियां हैं. छोटा भीम को ढोलकपुर के लिए वरदान माना जाता है, क्योंकि हर तरह के लोगों की मदद करने को हमेशा तैयार रहता है. वह बहुत दयालु और सीधा-साधा बच्चा है लेकिन बेवकूफ नहीं. वह अपनी ताकत का इस्तेमाल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए करता है. छोटा भीम की उम्र 9 साल बताई जाती है.

chhota bheem

भीम ढोलकपुर की शान है. अपने राज्य का मुख्य रक्षक वही है. वह किसी को भी दुखी नहीं देख सकता. ढोलकपुर के राजा इंद्रवर्मा सबसे ज्यादा विश्वास छोटा भीम पर ही करते हैं. छोटा भीम से राज्य के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. यहां तक कि जब राजा इंद्रवर्मा राज्य में नहीं होते, तब वे राज्य का सारा कार्यभार छोटा भीम को ही सौंप कर जाते हैं. दूसरे राज्यों के राजा अपनी सहायता और अपने राज्य की रक्षा के लिए भीम को बुलावा भेजते रहते हैं, तब भीम के सभी दोस्त उसके साथ ही जाते हैं.

छोटा भीम का स्वभाव बेहद नरम और शांत दिखाया गया है. इतनी ताकत होते हुए भी उसमें अहंकार और लालच नाम की चीज नहीं है. वह बड़ों का आदर करता है और छोटों को प्यार देता है. उसके बहुत अच्छे स्वभाव के कारण उसके दुश्मन भी उसकी तारीफ करते रहते हैं. छोटा भीम के टाइटल सॉन्ग (Chhota bheem title song) में उसके स्वभाव को काफी हद तक समझाने की कोशिश की गई है.

छुटकी- छुटकी (Chutki) ढोलकपुर में लड्डू बनाने वाली टुनटुन मौसी की बेटी है. वह छोटा भीम की सबसे करीबी दोस्त है और हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ी रहती है और उसकी सहायता करती है. भीम की टोली में वह सबसे ज्यादा बुद्धिमान है. कभी-कभी भीम भी कठिन परिस्थितियों या पहेलियों को हल करने के लिए छुटकी की सहायता लेता है.

chhota bheem chutki

चुटकी अपने साथ लड्डुओं से भरा थैला हमेशा रखती है. छुटकी के हाथ से टुनटुन मौसी के बने लड्डू खाने से भीम में स्पेशल ताकत आ जाती है. छुटकी का स्वभाव बहुत नरम दिखाया गया है, लेकिन वह कभी-कभी सख्त भी हो जाती है. किसी-किसी एपिसोड में उसे फाइटिंग या मार्शल आर्ट में भी अच्छा दिखाया गया है. ‘छोटा भीम’ की ‘रामायण’ फिल्म में भीम ने श्रीराम और चुटकी ने सीताजी का किरदार निभाया है.

राजू- राजू (Raju) एक प्यारा, साहसी और मौज-मस्ती करने वाला बहुत छोटा, मात्र 4 साल का बच्चा है. वह भी भीम के करीबी दोस्तों में से एक है. राजू के पिता राजा के सेनापति हैं और राजू भी अपने पिता की तरह सेनापति बनना चाहता है. वह तीरंदाजी में बहुत अच्छा है. उसका स्वभाव भी बहुत कोमल है, लेकिन जब वह कुछ भी गलत होते हुए देखता है, तो अपना आपा खो बैठता है. ‘माइटी राजू’ नाम की सीरीज में वह सुपर हीरो दिखाया गया है.

जग्गू- जग्गू (Jaggu) एक बंदर है जो इंसानों की तरह बात कर सकता है. समस्याओं को हल करने या मुश्किलों से निपटने का उसका एक अलग अंदाज है. वह भी हमेशा मौज मस्ती करता रहता है, लेकिन हर कदम पर भीम के साथ रहता है. भीम ने पेड़ों पर झूला झूलना जग्गू से ही सीखा है. जग्गू जंगल के सभी जानवरों का रक्षक बनना चाहता है.

chhota bheem cartoon

कालिया- कालिया (Kalia) एक सामान्य लड़कों की तरह ही दिखाया गया है. वह हमेशा भीम से आगे निकलने की कोशिश करता रहता है. वह चाहता है कि लोग भीम की जगह उसकी तारीफ करें, लेकिन इन सब में वह कभी भी अपने राज्य के खिलाफ नहीं जाता. वह भीम की हर परिस्थिति में सहायता करने की कोशिश भी करता है, हालांकि ये सब वह लोकप्रियता के उद्देश्य से ही करता है, लेकिन फिर भी वह एक अच्छा दोस्त दिखाया गया है. उसके दो चेले भी दिखाए गए हैं, जिनके नाम हैं- ढोलू और भोलू, जिन्हें कालिया हमेशा अपने अधीन रखना चाहता है, हालांकि वह उन्हें प्यार भी करता है.

ढोलू-भोलू- ढोलू-भोलू (Dholu-Bholu) दो जुड़वा भाई हैं और कालिया के चेले हैं. वे खुद तो मजबूत और ज्यादा बुद्धिमान नहीं है, लेकिन फिर भी अपनी ताकत के हिसाब से काफी काम और सहायता करते रहते हैं. वे हमेशा साथ रहते हैं और अच्छे भाई होने के लिए ट्रॉफी भी जीत चुके हैं. ढोलू-भोलू की नटखट हरकतें लोगों को बहुत पसंद आती हैं.

इसी के साथ इसमें ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती, ढोलकपुर के राजा इंद्रवर्मा, छुटकी की मां टुनटुन मौसी, छोटा भीम की मुंह बोली बहन शिवानी, धूनी बाबा, साइंटिस्ट अवि चाचा, डाकू मंगल सिंह, बुरी जादूगरनी, अच्छी जादूगरनी, बगल के गांव पहलवानपुर में रहने वाले कीचक और मन्नू आदि अन्य पात्रों में शामिल हैं.

पढ़ें – थोड़े से शहद के लिए कितनी मेहनत करती हैं मधुमक्खियां? जानिए ये रोचक बातें

पढ़ें – भारत की नदियां (Rivers of India)


Tags : chhota bheem kisne banaya, chhota bheem all characters name with images, chhota bheem cartoon, chota bhim cartoon pogo, chhota bheem voice artist, chhota bheem dholakpur, chhota bheem green gold animation pvt ltd, chhota bheem age, rajiv chilaka, छोटा भीम को किसने बनाया, छोटा भीम कितने साल का है, ढोलकपुर कहां है, छोटा भीम की उम्र, छोटा भीम के बारे में, छोटा भीम कब शुरू हुआ था



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Sonam Agarwal 238 Articles
LLB (Bachelor of Law). Work experience in Mahendra Institute and National News Channel (TV9 Bharatvarsh and Network18). Interested in Research. Contact- sonagarwal00003@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*