11 August 2021 News Headlines in Hindi
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में भूस्खलन (Kinnaur Landslide) के कारण एक बस और कई अन्य गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई हैं. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. उनके बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर ITBP की तीन बटालियनों के 200 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं. ITBP का कहना है कि भूस्खलन के मलबे से अब तक 5 शवों को निकाल लिया है, साथ ही 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
नीरज चोपड़ा की जीत को विश्व एथलेटिक्स का सलाम
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के भाला फेंक यानी जैवलिन थ्रो फाइनल (Olympic Javelin Throw) में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारतीय एथेलेटिक्स के इतिहास में उनका नाम ‘ट्रैक एंड फील्ड’ में ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के नाम से दर्ज हो गया. इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतकर नीरज भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं.
विश्व एथलेटिक्स ने भी नीरज की इस बड़ी उपलब्धि को सम्मानित किया है. नीरज ने 87.58 की दूरी तय करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पूरे इवेंट में कोई और एथलीट 87 मीटर का आंकड़ा छू भी नहीं सका है. क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे. ओलंपिक के इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है. 2008 बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) के बाद ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है.
राज्यसभा में भी पास हुआ OBC रिजर्वेशन लिस्टिंग बिल
10 अगस्त को लोकसभा के बाद 11 अगस्त को राज्यसभा में भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को OBC आरक्षण की लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने वाला बिल पास हो गया. बुधवार को राज्यसभा में बिना विरोध के 127वां संविधान संशोधन बिल पारित हो गया. इस दौरान इस बिल के पक्ष में 187 वोट पड़े. सदन के किसी भी सदस्य ने इस बिल का विरोध नहीं किया. लोकसभा में 385 सदस्यों ने इस बिल के समर्थन में मतदान किया. विपक्ष ने भी सरकार का पूरा साथ दिया और विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े. अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदशों को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी OBC की सूची तैयार करने का अधिकार मिल जाएगा.
आत्मनिर्भर भारत की सफलता की जिम्मेदारी भारतीय उद्योगों पर: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भारतीय उद्योगों पर है. उन्होंने कहा कि इस बार CII की ये बैठक 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है. भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए और नए लक्ष्यों के लिए ये बहुत बड़ा अवसर है.
पीएम मोदी ने बैठक में मौजूद उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी के प्रयासों से एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में वह सरकार है जो देशहित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए भी तैयार है. आज भारत कई क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रित कर रहा है. आज देशवासी भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ हैं. इस सालाना बैठक का विषय है- ‘भारत के 75 साल’.
भारत के चंद्रयान-2 मिशन को मिली बड़ी सफलता
चंद्रयान-2 मिशन भारत की तरफ से चंद्रमा की सतह पर उतरने की पहली कोशिश थी. हालांकि, विक्रम मून लैंडर चंद्रमा की सतह पर नहीं पहुंच सका था, लेकिन फिर भी ये असफल मिशन नहीं है, क्योंकि अंतरिक्ष यान के ऑर्बिटर अब भी चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे हैं और नई खोजों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अब इसी मिशन के तहत चंद्रमा पर OH (हाइड्रॉक्सिल) और H2O (पानी) की मौजूदगी का पता चला है. जानकारी के मुताबिक, इसरो अगले साल होने वाले दूसरे मिशन के उत्तराधिकारी चंद्रयान -3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
Read Also : 12 August 2021 News Headlines in Hindi
Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 11 August 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment