369 Universe Number : 369 कोड क्या है? 369 नंबर का क्या रहस्य है?

nikola tesla 369 number, 369 manifestation method, 369 universe code, 9 number in sanatan hindu dharm, 369 code meaning
369 Number Universe Code

369 Code Meaning?

सभी विषयों में गणित एक अलग ही और आकर्षक विषय है. चाहे व्याकरण हो या अर्थशास्त्र, कला हो या विज्ञान, यहां तक कि सामान्य दिनचर्या भी गणित के बिना कठिन ही नहीं, नामुमकिन है. गणित की सहायता से प्रकृति के कई रहस्यों को जाना और समझा जा सकता है. आकाश की अनंतता और धरती की गहराई को मापा जा सकता है.

ब्रह्माण्ड के निर्माण में, उसकी प्रत्येक वस्तु में गणित का प्रयोग बहुत ही सुव्यवस्थित और सुन्दर तरीके से किया गया है. ब्रह्माण्ड में होने वाली सभी गतिविधियाँ सूक्ष्म स्तर पर मानव शरीर में भी मौजूद हैं. संख्याओं में एक रहस्यमय आकर्षण है, जो अक्सर प्रतीकात्मक अर्थ और असाधारण गुणों से जुड़ा होता है. सभी नंबर्स में 369 नंबर्स को बहुत ही रहस्यमय नंबर्स माना गया है, ऐसा क्यों? आइये देखते हैं.

इस पृथ्वी पर प्रत्येक प्राणी के जन्म का आरम्भ एक कोष (Cell) से होता है. वही कोष दोगुना हो जाता है, जिससे दो कोष बन जाते हैं. फिर वे दो कोष भी दोगुने हो जाते हैं, तो इससे 4 कोष बन गए. और यह क्रम चलता रहता है. इससे हमें एक सीरीज प्राप्त होती है –

1, 2, 4, 8, 16, 32, 64, 128, 256, 512, 1024 ….

अब यदि हम इस क्रम की सभी संख्याओं का Sum of Digits या डिजिटल रूट निकालें तो हमें क्या प्राप्त होता है-

1 = 1
2 = 2
4 = 4
8 = 8
16 = 1+6 = 7
32 = 3+2 = 5
64 = 6+4 = 1+0 = 1
128 = 1+2+8 = 1+1 = 2
256 = 2+5+6 = 1+3 = 4
512 = 5+1+2 = 8
1024 = 1+0+2+4 = 7
2048 = 2+0+4+8 = 1+4 = 5

तो इस प्रकार सभी संख्याओं के Sum of Digits निकालने पर हमें प्राप्त होंगे-
1, 2, 4, 8, 7, 5

और यही क्रम चलता रहेगा. और इतना ही नहीं, यदि आप एक कोष को दोगुना करने की बजाय उसे क्रमबद्ध तरीके से आधा करते चले जाएँ, जैसे 1, 0.5, 0.25, 0.125 …..; और फिर प्राप्त संख्याओं को Sum of Digits में बदलें, तो भी आपको बार-बार 1, 2, 4, 8, 7, 5 ही प्राप्त होगा.

लेकिन क्या इसमें आपने एक बात पर ध्यान दिया? कि इस क्रम में तीन संख्याएं गायब हैं-
3, 6 और 9

आप एक वृत्त (Circle) बनाइये और उसे बराबर-बराबर की दूरी पर 9 बिंदुओं में बाँटिये. 3, 6 और 9 वाले बिंदुओं को छोड़कर बाकी सभी बिंदुओं को आपस में मिलाइये. मिलाये हुए नंबर्स का sum कीजिये, या minus कीजिये, या multiple कीजिये…. यानी कि आप इस पर खुद से कई प्रयोग करके देखिये, इन नम्बर्स के साथ खेलिये, और देखिये कि आपको क्या-क्या परिणाम मिलते हैं?

369 universe code

निकोला टेस्ला और 369 नंबर

आविष्कारक, भौतिक विज्ञानी, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) 369 नंबर के प्रति बहुत जुनूनी थे, क्योंकि उनका मानना था कि यह एक कोड है. उनका मानना था कि इन तीनों संख्याओं का कोई छिपा हुआ अर्थ है और ये संख्याएँ ब्रह्मांड के रहस्यों को खोलने की कुंजी हैं, जो हमारी त्रि-आयामी वास्तविकता (Three-dimensional reality) से परे एक उच्च आयामी दुनिया के अस्तित्व और उससे संबंध का संकेत देते हैं.

टेस्ला के अनुसार, 369 (3+6+9 = 18 and 1+8 = 9) ऊर्जा और आवृत्ति से लेकर पदार्थ की संरचना तक हर चीज पर गहरा प्रभाव डालती हैं. 3, 6 और 9 ही एकमात्र संख्याएँ हैं जो अपनी पहचान खोए बिना ऊर्जा के रूप में मौजूद रह सकती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि टेस्ला 369 के जरिये एक उच्च शक्ति या अदृश्य सर्वोच्च शक्ति के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे थे.

टेस्ला का मानना था कि 1, 2, 4, 8, 7, 5 नंबर्स तीसरे आयाम को प्रदर्शित करते हैं, यानी ये नंबर्स आपस में जुड़कर तीसरे आयाम वाली दुनिया का निर्माण करते हैं. और इन नंबर्स के बीच में दौड़ती रेखायें यह दर्शाती हैं कि ऊर्जा या शक्तियां (Energy) कभी खत्म नहीं होती, बल्कि एक-दूसरे में परिवर्तित होती रहती हैं. वहीं, 369 नंबर्स तीसरे आयाम वाली दुनिया से भी ऊंचे आयाम वाली (या अधिक शक्तिशाली) दुनिया को प्रदर्शित करते हैं.

9 नंबर अन्य सभी नम्बर्स को नियंत्रित करता है, जिसे दोगुना या आधा करने पर लगातार 9 उत्पन्न होता है, जो ब्रह्मांड में इसकी शक्तिशाली उपस्थिति को दर्शाता है. 9 नंबर 3 और 6 को नियंत्रित करता है और 3 व 6 बाकी के नंबर्स को नियंत्रित करते हैं. जैसे 3 नंबर 1, 2 और 4 को तथा 6 नंबर 5, 7 और 8 को नियंत्रित करता है.

9 नम्बर का क्या है रहस्य?

यदि आप 3, 6 और 9 में से प्रत्येक नंबर को दोगुने के क्रम में लगाकर उनका Sum of Digits निकालें (जैसे ऊपर एक कोष के साथ किया है), तो आप क्या पाते हैं?

3 और 6 में से प्रत्येक नंबर को दोगुने के क्रम में (या आधे-आधे के क्रम में) लगाकर उनका Sum of Digits निकालें तो आपको 3 और 6 ही प्राप्त होंगे. (3, 6, 12, 24, 48, 96…… का Sum of Digits लगातार 3 और 6 ही आएगा). यानी कि यहाँ अब भी 9 नंबर गायब ही है (जो संभावित उच्च आयामी दुनिया का संकेत देता है).

अब यही प्रयोग आप 9 के साथ करके देखिये, तो आप पाएंगे कि हर बार रिजल्ट 9 ही आएगा (9, 18, 36, 72, 144 …… सबका Sum of Digits 9 ही आएगा), जो अनुक्रम में इसके महत्व और स्थिरता को दर्शाती है.

9 नम्बर का जादू –

निकोला टेस्ला का मानना ​​था कि संख्या 369 को समझने से ब्रह्मांड के रहस्य खुल सकते हैं, क्योंकि ये संख्याएं एक उच्च आयामी दुनिया (Higher Dimensional World) का प्रतिनिधित्व करती हैं और अन्य सभी संख्याओं और ब्रह्मांड को नियंत्रित करती हैं.

और इन तीनों में भी 9 नंबर एक अलग ही नंबर है. या यूं कहिये कि बहुत ही शक्तिशाली नंबर है. किसी न किसी रूप में यह हर जगह मिल जाता है. यह ब्रह्मांड के कंपन की आवृत्ति (432 हर्ट्ज़ की कंपन आवृत्ति), का प्रतीक और विभिन्न महत्वपूर्ण संख्याओं में पाया जाता है.

9 नंबर ब्रह्मांड की विलक्षणता से लेकर अंतरिक्ष की अनंतता तक मौजूद है, क्योंकि यह नंबर ब्रह्मांड का उसकी विलक्षणता तक और अनंत तक भी अनुसरण करता है, जो संख्या और ब्रह्मांड की प्रकृति के बीच गहरे संबंध का संकेत देता है.

“Number 9 is present from the singularity of space to the infinity of space, as it follows the space up to its singularity and also up to infinity.”

मुख्य नम्बर्स 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 हैं. गुणों के आधार पर 9 और 0 को समान माना गया है. इसका एक उदाहरण देखिये-

आप किसी भी ऐसी संख्या का Sum of Digits निकालें, जिसमें 9 अंक शामिल हो, और फिर उसी संख्या में 9 की जगह 0 रखकर फिर उसका Sum of Digits निकालें, तो आप पाएंगे कि दोनों का रिजल्ट एक ही है. जैसे-

3679 = 3+6+7+9 = 2+5 = 7
3670 = 3+6+7+0 = 1+6 = 7

एक अन्य प्रयोग –
0 + 9 = 9
1 + 8 = 9
2 + 7 = 9
3 + 6 = 9
4 + 5 = 9
5 + 4 = 9
6 + 3 = 9
7 + 2 = 9
8 + 1 = 9
9 + 0 = 9
(इसी प्रकार आप भी नंबर्स से खेलिये)

9 नंबर सबकुछ का और कुछ नहीं (शून्यता) का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि यह शून्य के समान है. जैसे 0 का multiple जिस भी संख्या से करें, तो 0 ही प्राप्त होता है, वैसे ही 9 का multiple जिस भी संख्या से करें, तो प्राप्त संख्याओं का Sum of Digits भी 9 ही आता है. और 0 से लेकर 9 तक के सभी मुख्य नंबर्स जोड़ दिए जाएँ, तो उनका Sum of Digits भी 9 ही आ जाता है, जिससे यह सभी संख्याओं का राजा बन जाता है.

चाहे आधुनिक विज्ञान हो या सनातन धर्म, दोनों ही यह बात कहते हैं कि ब्रह्मांड एक शून्य से शुरू होकर अनंत तक फैलता है और वापस उसी शून्य में विलीन हो जाता है.

भगवद्गीता के अध्याय ८ में भगवान् श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि-

“संपूर्ण चराचर भूतगण ब्रह्मा के दिन के प्रवेश काल में अव्यक्त से अर्थात् ब्रह्मा के सूक्ष्म शरीर से उत्पन्न होते हैं, और ब्रह्मा की रात्रि के प्रवेश काल में उस अव्यक्त नामक ब्रह्मा के सूक्ष्म शरीर में ही लीन हो जाते हैं.”

और विज्ञान का एक सिद्धांत यह बताता है कि ब्रह्माण्ड का विस्तार (Expansion of universe) ही समय के आगे बढ़ने का कारण है. जैसे-जैसे ब्रह्मांड का विस्तार होता है, यह समय को अपने साथ खींचता है क्योंकि अंतरिक्ष और समय (Space and Time) एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इस पर वैज्ञानिकों के मन में यह प्रश्न है कि यदि ब्रह्मांड विस्तार की सैद्धांतिक सीमा तक पहुंच जाए और फिर सिकुड़ना शुरू कर दे, तो समय उलट जाएगा? और क्या हर चीज पीछे के युग में वापस आ जाएगी और एक ‘बड़े संकट’ के साथ समाप्त होगी?

गणित में कहाँ-कहाँ है 9 नंबर?

एक वृत्त 360 डिग्री का होता है. यदि हम वृत्त को विभाजित करना शुरू करें तो प्रत्येक कोण का अंतिम परिणाम अनंत तक विभाजित करने पर 9 ही आएगा. (360, 180, 90, 45 ….. का Sum of Digits 9 ही आएगा).

और केवल वृत्त ही नहीं, आप कोई भी बहुभुज या आकृति ले लीजिए, चाहे त्रिभुज, आयत, वर्ग या षट्कोण आदि. उन सबके आंतरिक कोनों का योग भी 9 ही आएगा.

1, 2, 4, 8, 7, 5 का Sum of Digits भी 9 ही है.

एक घंटे में 3600 सेकेण्ड होते हैं, और इसका Sum of Digits भी 9 ही है.

एक दिन में 86,400 सेकेण्ड होते हैं, और इसका Sum of Digits भी 9 ही है.

एक दिन में 1440 मिनट होते हैं, और इसका Sum of Digits भी 9 ही है.

एक सप्ताह में 10,080 मिनट होते हैं, और इसका Sum of Digits भी 9 ही है.

9 नंबर का सनातन धर्म से क्या कनेक्शन है?

सनातन धर्म में 108, 18 और 9 का एक अलग ही महत्व और कनेक्शन है. 108 को एक पवित्र संख्या माना जाता है और यह ब्रह्मांड व अदृश्य शक्ति से जुड़ी हुई है.

ज्योतिष में ग्रहों की संख्या 9 है.

27 नक्षत्रों का Sum of Digits भी 9 ही है.

सभी मंत्रों का जप 108 बार किया जाता है, जिसका Sum of Digits भी 9 ही है.

जप करने वाली मालाओं में 108 मनके होते हैं, जिसका Sum of Digits भी 9 ही है.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार रामायण का पाठ 9 दिनों तक किया जाता है.

मां दुर्गा के 9 रूप हैं, और इसलिए वर्ष में दो बार नवरात्रि का त्यौहार आता है.

हिंदू दर्शन की वैशेषिक शाखा में 9 सार्वभौमिक पदार्थ या तत्व हैं-
पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि, आकाश, समय, स्थान, आत्मा और मन.

किसी मंदिर की स्थापना के समय उसकी नींव में 9 प्रकार के रत्न और 9 प्रकार के अनाज डाले जाते हैं.

18 पुराण, महाभारत में 18 पर्व, गीता में 18 अध्याय, महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला; और इन सबका भी Sum of Digits भी 9 ही है.

सनातन धर्म में जो चार युगों की अवधि बताई गई है, उन सबका Sum of Digits भी 9 ही है-

सतयुग = 17,28,000 वर्ष
त्रेता युग = 12,96,000 वर्ष
द्वापरयुग = 8,64,000 वर्ष
कलियुग = 4,32,000 वर्ष

एक चतुर्युग (महायुग) में 43,20,000 वर्ष (सौरवर्ष) होते हैं, जिनका Sum of Digits 9 है.

Written By : Aditi Singhal (working in the media)
(Guest Author)


Tags : nikola tesla 369 number, nikola tesla on hinduism, nikola tesla 369 theory, 369 manifestation method, 369 universe code, 369 explained, 369 mystery, 369 manifestation method , 9 number in sanatan hindu dharm, 18 108 number in hinduism



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Guest Articles 80 Articles
Guest Articles में लेखकों ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। इन लेखों में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Prinsli World या Prinsli.com उत्तरदायी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*