15 अगस्त 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

15 august 2021 news headlines in hindi
News

15 August 2021 News Headlines in Hindi –

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने बढ़ाया सबका हौसला

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ’21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता. अमृतकाल देश के लिए अमृतपूर्ण भविष्य लेकर आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि “भारत की विकास यात्रा में एक नया अध्याय शुरू करने का आज सही समय है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर चलना है.”

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि उन्हें देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है, जो हर लक्ष्य को हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि “हमारी जीवन शक्ति और हमारी एकजुटता हमारी ताकत है. देश ने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को एक-दूसरे से हाथ मिलाना होगा. 75वां स्वतंत्रता दिवस महज एक समारोह नहीं होना चाहिए, हमें अगले 25 सालों के लिए नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है.”

अफगानिस्तान छोड़कर भागे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति

तालिबान (Taliban) के आतंकियों ने रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया. रूसी आधिकारिक समाचार एजेंसी TASS ने बताया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) और उनके साथी हेलीकॉप्टर में कैश भरकर अफगानिस्तान से भाग निकले. अफगानिस्तान छोड़ने से ठीक पहले रविवार को एक लंबी फेसबुक पोस्ट में गनी ने कहा था कि वह रक्तपात से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. वहीं, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि वह उसे शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का इंतजार है. भयंकर रक्तपात मचाते हुए अपनी अच्छी छवि पेश करने की कोशिश में लगे तालिबान ने कहा, “किसी की भी जान, संपत्ति, सम्मान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और काबुल के नागरिकों की जिंदगी को कोई खतरा नहीं होगा.”

भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “अगर हम चीन पर निर्भर रहेंगे, तो हमें उसके आगे झुकना होगा, इसलिए हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा. एक देश जितना आत्मनिर्भर होगा, उतना ही सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि भारत एक होना चाहता है. जो अलग-अलग हैं, उन्हें एक करना है और उसका एक तरीका है कि जो फिट हो रहा है उसे रखें और बाकियों को निकाल दें, लेकिन ये हमारा तरीका नहीं है. भारत का यह तरीका कभी नहीं रहा, क्योंकि भारत सभी विविधिताओं को स्वीकार करता है और उन्हें बिना मिटाए साथ चलता है.

CM नीतीश कुमार का कर्मचारियों को उपहार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर ही बिहार के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है. पटना के गांधी मैदान से उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में इस बात का ऐलान किया. इसी के साथ, उन्होंने कोरोना और बाढ़ के हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, इसलिए हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ टीकाकरण का भी ध्यान रखना होगा.

Read Also : 17 August 2021 News Headlines in Hindi


Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 15 August 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*