18 अगस्त 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

18 august 2021 news headlines in hindi
News

18 August 2021 News Headlines in Hindi –

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने की 9 जजों के नाम की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना के नेतृत्व में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार से 3 महिला जजों समेत 9 जजों के नाम की सिफारिश की है. इस लिस्ट में कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बीवी नागरत्ना का नाम भी शामिल है, जो भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं. इन नामों में सुप्रीम कोर्ट के आठ जज और एक वकील शामिल हैं-

कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJ) ए.एस. ओका जो सबसे वरिष्ठ मुख्य न्यायाधीश हैं, गुजरात के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी, तेलंगाना की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली जो एकमात्र सेवारत महिला मुख्य न्यायाधीश भी हैं, न्यायमूर्ति नागरत्ना, केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश सी.टी. रवि कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश, गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और वरिष्ठ वकील पी.एस. नरसिंह.

भारतीय वैज्ञानिकों ने की चमकीले और सुंदर शैवाल की खोज

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman-Nicobar Islands) जैव विविधता (Biodiversity) के आकर्षण के केंद्र के रूप में जाने जाते हैं और इस कारण से वे कई वैज्ञानिक अध्ययनों का केंद्र बिंदु रहे हैं. अब हाल ही में पंजाब सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने द्वीपसमूह में ‘अंब्रेला हेड’ के आकार वाली पौधों की एक नई और सुंदर प्रजाति की खोज की है, जो कि चमकीले हरे रंग की शैवाल (Green Algae) है. इसका आकार 20 से 40 मिलीमीटर के बीच होता है. यह शैवाल एक छतरी या एक मशरूम (Mushroom) की तरह दिखाई देता है. इसकी टोपी पर 15 से 20 मिलीमीटर लंबी लाइनें खिंची हैं.

ये एक कोशिकीय जीव (One-celled organism) है और इसका नाम काल्पनिक समुद्री मत्स्यांगना के नाम पर ‘एसिटाबुलरिया जलकन्याका’ (Acetabularia Jalakanyakae) रखा गया है. संस्कृत में ‘जलकन्याका’ का मतलब है- मत्स्यांगना और महासागरों की देवी. ये भारत में खोजी गई जींस एसिटाबुलेरिया (Acetabularia) की पहली प्रजाति है. इससे पहले, इसी साल के मार्च महीने में भारत के समुद्र तट के किनारे लाल समुद्री शैवाल की दो नई प्रजातियों की खोज की गई थी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रवाल भित्तियों (बिना रीढ़ की हड्डी वाले जीव) का मुख्य स्थान है. यहां अलग-अलग तरह के समुद्री जीवों की भरमार है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को UAE में मिली शरण

तालिबान (Taliban) के काबुल पर कब्जे के बाद देश छोड़कर भागे अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शरण दी गई है. UAE के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने इस बात की घोषणा करते हुए पुष्टि की. गनी ने बुधवार को अफगानिस्तान की जनता को संबोधित किया और घोषणा की कि वह सभी अफगान नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए निकट भविष्य में अफगानिस्तान लौटेंगे. इसी के साथ, उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह बड़ी रकम के साथ देश छोड़कर भागे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ है.

अफगान नागरिकों के लिए इमरजेंसी वीजा

तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान की स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है. इसे लेकर, हाल ही में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक स्पेशल कैटेगरी ‘e-Emergency X-Misc Visa’ से जुड़े नए नियम जारी किए हैं, जो भारत में प्रवेश के लिए तत्काल आवेदनों को सुविधाजनक बनाएंगे. वीजा से जुड़े ये नए नियम विशेष रूप से अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए जारी किए गए हैं.

इस तरह का वीजा उन विदेशी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है, जो वीजा की मौजूदा कैटेगरीज में शामिल नहीं हैं, लेकिन किसी स्पेशल इमरजेंसी के हालात के चलते उनके लिए तुरंत भारत आना जरूरी है. नियमों के मुताबिक, भारत में आपातकालीन पुनर्वास (Emergency Resettlement) चाहने वाले व्यक्तियों को शुरुआत में 6 महीने के लिए आपातकालीन वीजा जारी किया जाएगा.

मलेशिया के PM मुहिद्दीन यासीन ने दिया इस्तीफा

दक्षिण-पूर्व एशियाई देश मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन (Malaysia PM Muhyiddin Yassin) ने लंबे समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सत्ता संभालने के करीब 17 महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसी के साथ वह मलेशिया में सबसे कम समय तक सत्ता में रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मलेशिया के राजा ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक मुहिद्दीन यासीन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया है, हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है.

लोकप्रिय खेल ‘सुडोकु’ के पितामह माकी काजी का निधन

गणित की पहेली वाले जापानी खेल सुडोकू (Sudoku) के ‘गॉडफादर’ कहे जाने वाले माकी काजी (Maki Kaji) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. माकी का जन्म साल 1951 में उत्तरी जापान के साप्पोरो शहर में हुआ था. उन्होंने सुडोकू को सबसे पहले 1980 के दशक में अपनी मैग्जीन ‘निकोली’ में प्रकाशित किया था. तब से दुनिया में रोजाना करोड़ों लोग इस लोकप्रिय खेल को खेलते आए हैं. निकोली मैग्जीन में प्रकाशित होने के बाद ये खेल जापान समेत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. यहां तक कि दुनिया भर में इस नंबर पहेली के टूर्नामेंट तक आयोजित किए जाते हैं. इस खेल में 9×9 ग्रिड की हर एक लाइन, कॉलम और स्कॉयर में 1 से 9 तक की संख्या भरनी होती है.

Read Also : 19 August 2021 News Headlines in Hindi


Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 18 August 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*