21 August 2021 News Headlines in Hindi –
पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष के थे. पिछले लंबे समय से वउनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. 4 जुलाई को उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से PGI में शिफ्ट किया गया था. 17 जुलाई को उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. शनिवार सुबह से उनका ब्लड प्रेशर लगातार कम हो रहा था. शरीर के कई अंग फेल होने के चलते शनिवार की शाम को उनका निधन हो गया.
कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त की शाम नरौरा में गंगा नदी के तट पर किया जाएगा. 1992 में जब बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, उस समय सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया है और कहा, “कल्याण सिंह जी ने समाज के हाशिए पर रहने वाले करोड़ों लोगों को आवाज दी. उन्होंने किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए.” वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनके निधन पर शोक जताते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
कोरोना के कारण नौकरी गंवाने वालों को भी सरकार की तरफ से मिलेगा PF
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार उन लोगों को भी 2022 तक नियोक्ता और कर्मचारी के भविष्य निधि (PF) हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने कोरोना-लॉकडाउन के दौरान अपनी नौकरी खो दी है, लेकिन औपचारिक क्षेत्र (Formal sector) में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए उन्हें फिर से वापस बुलाया गया और जिनकी यूनिट्स कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में रजिस्टर्ड हैं.
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगर किसी जिले में 25,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर अनौपचारिक क्षेत्र (Informal Sector) में काम करते हैं और वे अपने मूल स्थानों पर वापस लौटते हैं, तो उन्हें रोजगार के लिए 16 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. 2020 में, सरकार ने कोरोना महामारी के बीच महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण कर्मचारी गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के बजट को 60,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर लगभग 1 लाख करोड़ रुपए तक कर दिया है.
Read Also : 22 August 2021 News Headlines in Hindi
Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 21 August 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment