Jamun Juice Recipe : जामुन का जूस बनाने की विधि

Jamun Juice Recipe जामुन का जूस बनाने की विधि

Jamun Juice Recipe (जामुन का जूस)

गर्मियों में ठंडक पाने के लिए हम अलग अलग तरह के जूस (Juice) का सेवन करते हैं. कभी मार्केट से या कभी घर का बना हुआ हेल्दी ताजा जूस. जूस शरीर को हाइड्रेट और तरोताजा रखते हैं. ताजे मौसमी फलों और सब्जियों से बना जूस पीने से हमारे शरीर को जरूरी विटामिंस, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट मिल जाते हैं.

हालांकि, मार्केट में तरह-तरह के जूस उपलब्ध हैं, लेकिन वे शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं. प्रिजर्वेटिव मिला जूस फायदा नहीं, नुकसान पहुंचाता है. इजूस का सेवन घर पर ही बनाकर किया जाए, तो बेहतर. डॉक्टर भी सेहत के लिए घर पर बनाए गए ताजा ओर फ्रेश जूस पीने की ही सलाह देते हैं.

आजकल गर्मियों में जामुन बहुत आ रहे हैं. आयुर्वेद के अनुसार, जामुन में बहुत सारे औषधीय गुण हैं. जामुन भोजन को पचाने के साथ-साथ दांतों के लिए, आंखों के लिए, पेट के लिए, त्वचा के लिए, किडनी और लीवर के लिए भी फायदेमंद होते हैं. जामुन को, शुगर को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है, इसलिए डायबिटीज के रोगियों के लिए जामुन बहुत फायदेमंद हैं.

वैसे तो जामुन का सेवन ऐसे ही करना बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन यदि आप गर्मियों में जामुन से भी कुछ अलग स्वाद लेना चाहते हैं, तो जामुन का जूस (Jamun Juice) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप इससे घर पर ही आसानी से बना सकते हैं, तो आइये आज जामुन का ही जूस बनाते हैं.

सामग्री —

जामुन – एक कप
चीनी – 3 चम्मच (या इच्छानुसार)
पानी – 1/2 कप
बर्फ – इच्छानुसार

विधि–

1. जामुन के बीज निकालकर अलग कर लें.

2. मिक्सी में जामुन, चीनी, पानी और बर्फ डालकर अच्छे से ब्लेंड करें, जब तक कि जामुन पूरी तरह से घुल न जाएं या स्मूद पेस्ट न बन जाए.

3. आसानी से झटपट बनने वाला जामुन का जूस तैयार है.

आप चाहें तो इस जूस में बर्फ का इस्तेमाल न करें. और यदि चाहें तो चीनी की जगह स्वादानुसार काले नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जामुन का जूस खाली पेट न पीयें.

Written By : Kusum Vikas Yadav (कुसुम विकास यादव)


Read Also :

क्रंची पोहा बाइट्स रेसिपी

सूजी नारियल के लड्डू

गुणों से भरपूर चुकंदर स्मूदी

गेहूं के जवारे का रस बनाने की विधि



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Guest Articles 94 Articles
Guest Articles में लेखकों ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। इन लेखों में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Prinsli World या Prinsli.com उत्तरदायी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*