AD and BC Difference
यीशु (Jesus Christ) के जन्म की तारीख, स्थान और वंशावली आदि का उल्लेख किसी ऐतिहासिक स्रोत में नहीं मिलता है. मैथ्यू और ल्यूक के नए नियम के सुसमाचारों में जन्म संबंधी वृत्तांतों में यीशु के जन्म की तारीख या वर्ष के समय का उल्लेख नहीं है. अधिकांश बाइबिल विद्वानों ने आमतौर पर 6 ईसा पूर्व और 4 ईसा पूर्व के बीच जन्म तिथि को स्वीकार कर लिया है.
यीशु की जन्मतिथि की आम ईसाई पारंपरिक डेटिंग 25 दिसंबर को पहली बार 350 ईस्वी में पोप जूलियस प्रथम द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया था, हालांकि यह दावा भी संदिग्ध या अन्यथा निराधार है. फिर भी जीसस के इतिहास को इतना प्रामाणिक माना जाता है कि तारीखों की गिनती जीसस के जन्म से की जाती है- AD (ईस्वी) और BC (ईसा पूर्व).
संक्षिप्त रूप BC, AD और CE के पूर्ण रूप ‘बिफोर क्राइस्ट’, ‘एनो डोमिनी’ और ‘कॉमन एरा’ हैं. ये शब्द डेटिंग प्रणाली का एक हिस्सा हैं जिन्हें जूलियन और ग्रेगोरियन कैलेंडर के रूप में जाना जाता है जो वर्षों की गिनती की अवधारणा के रूप में यीशु मसीह के जन्म का उपयोग करते हैं. इस कैलेंडर का नाम पोप ग्रेगरी XIII के नाम पर रखा गया है.
ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) दुनिया के अधिकांश हिस्सों में उपयोग किया जाने वाला कैलेंडर है. भारत में तिथियों के इस रूप का प्रयोग लगभग 200 साल पहले शुरू हुआ था. हम इन शब्दों का प्रयोग इसलिए करते रहते हैं क्योंकि विश्व के अधिकतर देशों में अब इस कैलेंडर का प्रयोग सामान्य हो गया है.
AD, BC और CE क्या हैं?
AD (ईस्वी) दो लैटिन शब्दों ‘एन्नो डोमिनी’ से मिलकर बना है, जिसका तात्पर्य ईसा मसीह के जन्म के वर्ष से है. सीधे शब्दों में कहें तो AD ईसा मसीह के जन्म के बाद के वर्षों की अवधि को दर्शाता है. जैसे वर्ष 2007, जिसे A.D. 2007 भी लिखा जाता है, का अर्थ है- ईसा मसीह के जन्म के 2007 वर्ष बाद.
BC का तात्पर्य ‘बिफोर क्राइस्ट’ (ईसा पूर्व) होता है. जैसे, 200 ई.पू. का अर्थ है- ईसा के जन्म से 200 वर्ष पूर्व.
कभी-कभी AD की जगह CE (कॉमन एरा या सामान्य युग) और BC की जगह BCE (बिफोर कॉमन एरा या सामान्य युग से पहले) का प्रयोग होता है.
‘कॉमन एरा’ (Common Era) के संक्षिप्त नाम का उपयोग यहूदियों और अन्य गैर-ईसाइयों द्वारा गणना की उसी प्रणाली को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, जो दुनिया के अधिकांश हिस्सों में नागरिक तिथि का आधार बन गया है. ‘कॉमन एरा’ वाक्यांश पहली बार 1708 में अंग्रेजी भाषा में सामने आया और 19वीं सदी के मध्य में यहूदी धार्मिक विशेषज्ञों द्वारा उपयोग किए जाने पर जल्द ही लोकप्रिय हो गया.
कभी-कभी आपने BP अक्षरों का प्रयोग भी देखा होगा, जिसका तात्पर्य है ‘बिफोर प्रेजेंट’ (वर्तमान से पहले).
AD (ईस्वी) और BC (ईसा पूर्व) में अंतर (Difference between AD and BC)
♦ AD का फुल फॉर्म ‘Anno Domini’ है, जबकि BC का फुल फॉर्म ‘Before Christ’ है.
♦ AD से तात्पर्य ईसा मसीह के जन्म के बाद के समय से है, जबकि BC से तात्पर्य ईसा मसीह के जन्म के पहले के समय से है.
♦ AD का एक अन्य नाम CE यानी Common Era भी है, जबकि BC का अन्य नाम BCE यानी Before Common Era भी है.
♦ AD के समय की गणना सीधे क्रम में यानी 1.., 2.., 3.., की जाती है, जबकि BC के समय की गणना उल्टे क्रम में यानी 10.., 9.., 8.., 7.., …..1.. की जाती है.
♦ यदि लिखने की स्टाइल की बात की जाए तो-
AD में किसी भी तिथि को लिखने से पहले AD को पहले लेकर वर्ष बाद में लिखा जाता है, जैसे 2023 को यदि AD में लिखें तो ‘AD 2023’ लिखेंगे.
जबकि BC में पहले वर्ष लिखा जाता है, उसके बाद BC लिखते हैं, जैसे 2023 को यदि BC में लिखें तो ‘2023 BC’ लिखेंगे.
Example : सिकंदर का जन्म 356 ई.पू. (356 BC) में यानी ईसा मसीह के जन्म से 356 वर्ष पहले हुआ था, जबकि उसकी मृत्यु 323 ई. पू. (323 BC) में यानी ईसा मसीह के जन्म से 323 वर्ष पहले हुई थी.
Written By : Nancy Garg
Read Also : सूर्यसिद्धांत के अनुसार कालगणना और उसकी प्रमाणिकता
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment