2 सितंबर 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

2 september 2021 news headlines in hindi, siddharth shukla
News

2 September 2021 News Headlines in Hindi –

TV एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन

लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया. वह 40 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को सुबह एक हार्ट अटैक आया और उन्हें सुबह लगभग 11 बजे अस्पताल ले जाया गया. मुंबई के कूपर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.” मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम शुक्ला के आवास पर मौजूद है. मुंबई पुलिस के एक बयान के अनुसार, सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “शुरुआती रिपोर्ट से यही पता चलता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि, जब तक हम पोस्टमार्टम पूरा नहीं कर लेते, तब तक हम उनकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं कर सकते.” शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिद्धार्थ टीवी शो ‘बालिका वधू’ में अपनी मुख्य भूमिका के साथ-साथ ‘बिग बॉस-13’ के विजेता के रूप में जाने जाते हैं. वह कई बड़े रियलटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं.

गौतम अडानी बने एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. संपत्ति के मामले में उन्होंने चीनी बिजनेसमैन झोंग शानशान को भी पीछे छोड़ दिया है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल से गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. पिछले 10 दिनों में अडानी पावर, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में तेजी आई है.

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट रहा. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी अब 14वें नंबर पर हैं. उनके पास अब 71.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सबसे ऊपर हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 87.8 अरब डॉलर और झोंग शानशान की 66.6 अरब डॉलर है.

अगस्त महीने में भी GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

इस साल के अगस्त महीने में माल और सेवा कर यानी GST से सरकारी खजाने में 1.12 लाख करोड़ रुपये आए, जो लगातार दूसरे महीने महत्वपूर्ण अंक को पार कर गया. अगस्त 2021 के महीने का रेवेन्यू कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने में GST रेवेन्यू से 30 प्रतिशत ज्यादा है. जुलाई में GST से रेवेन्यू कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये और जून में 92,849 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मजबूत जीएसटी राजस्व आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना है.

मंत्रालय ने कहा, “कोरोना ​​​​प्रतिबंधों में ढील के साथ, जुलाई और अगस्त 2021 के लिए जीएसटी कलेक्शन फिर से 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो दिखाता है कि अर्थव्यवस्था तेजी से ठीक हो रही है. आर्थिक विकास के साथ-साथ, टैक्स चोरी की गतिविधियों, खासकर नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई भी जीएसटी कलेक्शन की वृद्धि में योगदान दे रही है.”

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, 56 की मौत

फिरोजाबाद में डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर इस कदर है कि बच्चों को लगातार अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. पिछले दस दिनों में डेंगू से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सभी वार्ड में फिलहाल 238 मरीज भर्ती हैं. वहीं, डेंगू, वायरल फीवर से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर CMO पर कार्रवाई की गई है और फिरोजाबाद के लिए नए CMO को तैनात किया गया है. शहर के मेडिकल कॉलेज को बच्चों के इलाज के लिए रिजर्व कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यहां 238 बच्चे भर्ती हैं. सभी बच्चों को बुखार, पेट दर्द और वायरल जैसी शिकायतें हैं. बच्चों के परिजन तेज बुखार और बेहोशी की हालत में बच्चों को भर्ती करा रहे हैं.

Read Also : 4 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 2 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*