5 सितंबर 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

5 september 2021 news headlines in hindi, suhas ly krishna nagar
News

5 September 2021 News Headlines in Hindi –

Tokyo Paralympics में भारत ने 19 मेडल अपने नाम कर रचा इतिहास

भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में 19 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इन खेलों में भारत ने 5 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ, शीर्ष 25 में स्थान हासिल कर लिया है, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 1968 में अपने पहले पैरालिंपिक से 2016 के रियो ओलंपिक तक भारत ने 12 मेडल जीते थे, वहीं इस बार एथलीट 19 मैडल्स की चौंका देने वाली संख्या के साथ स्वदेश लौटे हैं.

टेबल टेनिस खिलाड़ी भावनाबेन पटेल पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. वहीं, आज रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने पुरुष एकल SH6 कैटेगरी में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता और नोएडा के IAS अधिकारी सुहास यतिराज ने SL4 कैटेगरी में रजत पदक जीता. अवनि लेखारा ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीता, जबकि सिंहराज ने निशानेबाजी में रजत और कांस्य पदक जीता. अवनी पैरालिंपिक या ओलंपिक इतिहास में पहली महिला स्वर्ण पदक विजेता बनने के बाद रविवार को टोक्यो पैरालिंपिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक भी बनीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक में जाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और जीत के लिए बधाई दी.

किसान महापंचायत : 27 सितंबर को फिर भारत बंद का ऐलान

किसान संघों ने रविवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की तरफ से आयोजित किसान महापंचायत में 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया. इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के 300 से अज्यादा किसान संघों ने भाग लिया, उन्होंने पिछले महीने किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ 7 सितंबर को करनाल में महापंचायत का भी आह्वान किया. SKM ने एक बयान में कहा कि महापंचायत केंद्र और योगी आदित्यनाथ सरकार को किसानों की शक्ति का एहसास कराएगी, साथ ही यह भी घोषणा की कि वे 9 और 10 सितंबर को लखनऊ में भव्य किसान सभा का आयोजन करेंगे. किसान संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस यानी 15 सितंबर को जयपुर में ‘किसान संसद’ की भी बात कही.

Nipah Virus से 12 साल के बच्चे की मौत के बाद केरल सरकार अलर्ट

केरल (Kerala) में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ-साथ निपाह वायरस (Nipah Virus) की दस्तक ने प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दिया है. रविवार सुबह कोझीकोड में निपाह वायरस से 12 साल के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद कोझीकोड और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चे के घर के लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस बीच, केंद्र सरकार ने राज्य की सहायता के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control-NCDC) से एक टीम राज्य में भेजी है.

निपाह एक वायरल संक्रमण (viral infection) और एक तरह का दिमागी बुखार है, जो तेजी से फैलता है. इसके मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, दिमाग में सूजन आदि हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंच जाता है, साथ ही जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इस वायरस की खोज साल 1999 में पहली बार मलेशिया में की गई थी. भारत में इस संक्रमण का पहला मामला साल 2001 में सिलीगुड़ी में सामने आया था. साल 2018 में निपाह वायरस से केरल के कोझिकोड में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

Read Also : 7 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 5 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*