‘देश के करीब 60% बच्चे कोरोना से संक्रमित’, लग चुकी हैं वैक्सीन की 95.82 करोड़ डोज…11 अक्टूबर की टॉप खबरें

11 october 2021 news headlines in hindi, pm modo
News

11 October 2021 News Headlines in Hindi –

(1) लखीमपुर खीरी केस : कोर्ट ने आशीष मिश्रा को भेजा 3 दिन की रिमांड पर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) में कथित भूमिका के चलते तीन दिन की हिरासत में ले लिया है. चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चिंता राम की अदालत ने UP पुलिस को 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच आशीष मिश्रा की हिरासत की अनुमति दी. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई जबरदस्ती या प्रताड़ना नहीं होगी और पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा के पास अपनी पसंद का वकील हो सकता है, लेकिन वकील दूर से ही प्रक्रिया को देखेंगे ताकि कोई हस्तक्षेप न हो.

(2) जम्मू कश्मीर : पुंछ के सूरनकोट इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और चार जवान शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में दारा की गली (DKG) के पास के गांवों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

‘वीरों के सर्वोच्च बलिदान के लिए ये देश रहेगा सदैव ऋणी’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह खुफिया सूचना के बाद शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में घेरा और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया, जहां तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. सूत्रों ने कहा, “आतंकवादियों ने संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसका जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई.” एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी अभी भी जारी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “देश हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता के लिए उनका हमेशा ऋणी रहेगा.”

(3) भारत में अब तक दी जा चुकी हैं वैक्सीन की 95.82 करोड़ डोज

भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 95.82 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं, जिनमें से सोमवार को 59 लाख और शॉट्स दिए गए हैं. भारत का COVID टीकाकरण कवरेज आज 95.82 करोड़ (95,82,64,532) को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे तक 59 लाख (59,62,469) से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. मालूम हो कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू किया गया था. टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से और 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया. फिर 1 मई से सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति दी.

(4) पीएम मोदी ने UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ टेलीफोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ टेलीफोन पर बात की. दोनों नेताओं ने इस साल की शुरुआत में अपने वर्चुअल समिट (मई में) के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की, साथ ही वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए रोडमैप 2030 के तहत पहले से शुरू किए गए कदमों पर संतोष जताया. उन्होंने संवर्धित व्यापार साझेदारी (Enhanced Trade Partnership) की प्रगति की भी समीक्षा की और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों के तेजी से विस्तार की संभावना पर सहमति जताई.

इसी के साथ, दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास, विशेष रूप से अफगानिस्तान की स्थिति पर भी विचार व्यक्त किए. इस मामले में, उन्होंने उग्रवाद और आतंकवाद के साथ-साथ महिलाओं और अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर एक सामान्य अंतर्राष्ट्रीय माहौल तैयार करने की जरूरत पर सहमति जताई.

(5) पीएम मोदी लेंगे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 12 अक्टूबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान संकट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इटली के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर, पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए इस सम्मेलन का हिस्सा होंगे. G-20 इतालवी प्रेसीडेंसी की तरफ से G-20 असाधारण नेताओं का सम्मेलन बुलाया जा रहा है. G20 देशों के बीच इस बैठक में अफगानिस्तान संकट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक के एजेंडे में मानवीय जरूरतों, बुनियादी सेवाओं तक पहुंच और आजीविका जैसे विषयों को शामिल किया गया है. सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, गतिशीलता, प्रवास और मानवाधिकारों पर भी बातचीत होगी.

(6) देश में कोयले की नहीं है कमी, लगातार हो रहा सुधार : केंद्र सरकार

देश के कई राज्यों की तरफ से बिजली प्लांट्स में कोयले की कमी की शिकायत आने के बाद केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश में कोयले के पर्याप्त भंडार हैं. केंद्र का दावा है कि देश के सभी ताप बिजली घरों (thermal power stations) में कम से कम चार दिनों का कोयला है और कोयला सप्लाई की स्थिति में लगातार सुधार भी हो रहा है. रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्रालय और कोयला मंत्रालय में अलग-अलग और एक साथ कई स्तरों पर कोयला आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई.

बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि कोयले की कमी से देश में बिजली संकट पैदा होने की आशंका पूरी तरह से आधारहीन है. कोयला मंत्रालय ने यह भी बताया कि सामान्य से ज्यादा बारिश होने के बाद भी कोल इंडिया ने पहली छमाही में 25.5 करोड़ टन कोयले की सप्लाई की, जो बिजली क्षेत्र को पहले 6 महीने में अब तक की गई सबसे बड़ी सप्लाई है. केवल इंडिया की तरफ से अभी हर रोज 15 लाख टन कोयले की सप्लाई की जा रही है, जो अगले कुछ दिनों में बढ़कर 16 लाख टन कर दी जाएगी.

राज्यों के 20 थर्मल पावर स्टेशन बंद

केंद्र सरकार के इन दावों के बाद भी दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बिजली की कमी होने की सूचना है. लाइवहिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में 3 थर्मल पावर प्लांट, केरल में 4 और महाराष्ट्र में 13 थर्मल पावर प्लांट बंद हो चुके हैं. कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से कोयले की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है. वहींं, कांग्रेस ने देश में कोयले की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब बिजली की कीमतें भी बढ़ाई जा सकती हैं.

कोयला मंत्रालय ने बिजली संकट का बताया ये कारण

कोयला मंत्रालय ने मौजूदा संकट के लिए मानसून के महीनों में बिजली की मांग में भारी बढ़ोतरी और कोयला सप्लाई में आने वाली रुकावट को वजह बताया है. बिजली की मांग में सितंबर 2021 तक 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे कोयले की खपत ज्यादा हो गई है. अगस्त सितंबर महीने में बिजली घरों में हर रोज 18.5 लाख टन कोयले की जरूरत थी, लेकिन सप्लाई 17.5 लाख टन की ही रही. ये अंतर बढ़ता चला गया.

बिजली संकट को लेकर अमित शाह ने की अहम बैठक

देश में कोयले की कमी की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को बिजली मंत्री आर के सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान तीनों मंत्रियों ने बिजली संयंत्रों को कोयले की उपलब्धता और वर्तमान बिजली मांगों पर चर्चा की. बैठक में बिजली और कोयला मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि ये बैठक कई राज्यों की तरफ से बिजली संयंत्रों को कोयले की सप्लाई में कमी के कारण संभावित बिजली संकट की चेतावनी के मद्देनजर की गई है.

(7) देश के करीब 60 प्रतिशत बच्चे हैं कोरोना से संक्रमित, हर दस लाख में 2 की मौत

जहां देशभर के माता-पिता केंद्र सरकार की तरफ से बच्चों के लिए एक कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसी बीच AIIMS के एक डॉक्टर ने सोमवार को कहा कि यह साबित करने के लिए अभी तक कोई स्टडी सामने नहीं आई है कि कोरोना वैक्सीन बच्चों के लिए भी असरकारी होगी.

एम्स दिल्ली में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ संजय के राय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ICMR की तरफ से किए गए सीरो-सर्वे में कहा गया है कि देश के लगभग 60 प्रतिशत बच्चे कोविड से संक्रमित हैं. बच्चों में मृत्यु दर दस लाख में 2 है, जो कि बहुत कम है. लेकिन इस बात को सही ठहराने के लिए अब तक ऐसी कोई स्टडी सामने नहीं आई है कि वैक्सीन बच्चों के लिए बहुत असरकारी होगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि येकोरोना वैक्सीन केवल संक्रमण की गंभीरता को कम कर रही हैं, संक्रमण को नहीं. उन्होंने कहा कि भारत के कोवैक्सीन की सुरक्षा और प्रतिरक्षण क्षमता बच्चों में भी लगभग 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों की तरह ही है.

(8) पूर्वी लद्दाख विवाद : मोल्डो में साढ़े आठ घंटे चली भारत-चीन के बीच बातचीत

भारत और चीन (India and China) ने 10 अक्टूबर को लद्दाख गतिरोध (Ladakh standoff) पर 13वीं कोर कमांडर स्तर की वार्ता की. यह बैठक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई, जो लगभग साढ़े आठ घंटे तक चली और शाम 7 बजे समाप्त हुई. 13वें दौर की सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख में LAC के चीनी पक्ष मोल्दो में हुई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया. भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से विघटन पर चर्चा की.

यह वार्ता चीनी सैनिकों की तरफ से अतिक्रमण के प्रयास की दो हालिया घटनाओं को देखते हुए हुई. एक उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में और दूसरी अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में. पिछले हफ्ते, भारतीय और चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास एक संक्षिप्त आमने-सामने थे. घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने शुक्रवार को बताया कि स्थापित प्रोटोकॉल के तहत दोनों पक्षों के कमांडरों के बीच बातचीत के बाद कुछ ही घंटों में इसे सुलझा लिया गया. अगस्त में भी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के करीब 100 जवानों ने बाराहोटी सेक्टर में LAC का उल्लंघन किया था.

Read Also : 13 October 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 11 october 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*