Agni-5 Missile : दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक, रेंज में पाकिस्तान से लेकर पूरा चीन

agni 5 nuclear capable ballistic missile range speed drdo, agni 5 missile, agni 5 ballistic missile, agni 5 range, agni 5 speed, agni 5 drdo, अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता और स्पीड
अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल

Agni 5 Nuclear Capable Ballistic Missile

भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 Ballistic Missile) का रात्रि परीक्षण (Night Trials) सफलतापूर्वक किया. यह परीक्षण ओडिशा में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. चीन ने भारत के इस मिसाइल परीक्षण पर कड़ी आपत्ति जताई है. परीक्षण के दौरान जब यह मिसाइल लोगों के घरों के ऊपर से जा रही थी, तब मिजोरम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के शहरों और गाँवों में रहने वाले लोगों ने इस मिसाइल के वीडियोज बना लिए.

पहले तो बहुत सारे लोगों को लगा कि यह कोई UFO है, या कोई उल्का पिंड (Meteorite) है, जो बड़ी तेजी से धरती की तरफ आ रहा है. लेकिन जब बाद में लोगों को पता चला कि यह तो भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल अग्नि-5 है, तो वे बहुत हैरान भी हुए, साथ ही इस मिसाइल परीक्षण पर बहुत गर्व भी महसूस किया.

अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल की मुख्य खासियतें

अग्नि-V अग्नि सीरीज (Agni Series) की सबसे लंबी और एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Inter-Continental Ballistic Missile- ICBM) है, यानी एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक पहुंचने वाली मिसाइल. इस मिसाइल की रेंज 5,000 किलोमीटर से भी ज्यादा है. यह ‘दागो और भूल जाओ’ मिसाइल है, जिसे इंटरसेप्टर मिसाइल (Interceptor Missile) के बिना नहीं रोका जा सकता है.

फिलहाल इस मिसाइल की रेंज 5,000 किमी से 5,500 किमी है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ यह मिसाइल 8,000 किमी तक के लक्ष्य को भी भेद सकती है. इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन, पूरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ओमान और UAE जैसे देश आ जाते हैं.

17.5 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी इस मिसाइल का वजन 50,000 किग्रा है और इसे विकसित करने में करीब ढाई हजार करोड़ खर्च हुए हैं. इस मिसाइल की एक और बड़ी खासियत ये है कि इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसे दिल्ली के रेलवे स्टेशन से भी लॉन्च किया जा सकता है और किसी हाईवे से भी दुश्मन देश पर दागा जा सकता है.

इसी के साथ, इस मिसाइल के जरिए परमाणु हथियारों को भी लॉन्च किया जा सकता है और इस मामले में अग्नि 5 मिसाइल दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में शामिल है. इस मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियारों को ले जाने की क्षमता विकसित की गई है और इसीलिए इसका नाम अग्नि-5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 nuclear-capable ballistic missile) है.

अग्नि-5 मिसाइल के ऊपर करीब डेढ़ टन के वजन के परमाणु हथियार फिट किए जा सकते हैं, यानी यह मिसाइल डेढ़ टन के परमाणु हथियार ले जा सकती है, जिससे एक बार में कई लक्ष्यों को भेदा जा सकता है. यह मिसाइल 29 हजार किमी/घंटे की रफ्तार से दुश्मन के किसी भी लक्ष्य को नष्ट कर सकती है.

भारत बना दुनिया का 8वां देश

भारत दुनिया का 8वां देश है, जो इस तरह की मिसाइल बनाने में कामयाब हुआ है. इससे पहले अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, इजरायल और उत्तर कोरिया के पास ही इस तरह की अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद थीं. भारत और रूस के पास दुनिया की सबसे तेज मिसाइल है, क्योंकि ब्रह्मोस (BrahMos) को 2.8 मैक की गति के साथ दुनिया की सबसे तेज मिसाइल माना जाता है.

अग्नि-5 मिसाइल को भारत में ही रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है. भारत ने 1980 के बाद से अग्नि सीरीज की मिसाइलों पर काम करना शुरू कर दिया था, और तब से आज तक भारत इस सीरीज की 5 मिसाइलें तैयार कर चुका है. अग्नि-5 मिसाइल के अब तक 9 अलग-अलग परीक्षण हो चुके हैं और इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं.

अग्नि मिसाइलें (Agni Missiles)-

अग्नि I – रेंज- 700-800 किमी.
अग्नि II – रेंज- 2000 किमी से अधिक.
अग्नि III – रेंज- 2,500 किमी से अधिक.
अग्नि IV – रेंज- 3,500 किमी से अधिक. यह एक रोड मोबाइल लॉन्चर से फायर की जा सकती है.
अग्नि V – अग्नि सीरीज की सबसे लंबी, एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल. रेंज- 5,000 किमी से अधिक.


एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Program-IGMDP) के तहत विकसित मिसाइलें हैं-

पृथ्वी (Prithvi)- सतह-से-सतह पर मार सकने में सक्षम कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल.
अग्नि (Agni)- सतह-से-सतह पर मार सकने में सक्षम मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल.
त्रिशूल (Trishul)- सतह से आकाश में मार सकने में सक्षम कम दूरी वाली मिसाइल.
नाग (Nag)- तीसरी पीढ़ी की टैंक भेदी मिसाइल (Anti-tank missile).
आकाश (Akash)- सतह से आकाश में मार सकने में सक्षम मध्यम दूरी वाली मिसाइल.

भारत द्वारा विकसित सतह से सतह (Surface-to-Surface Missiles) पर मार सकने वाली अलग-अलग मिसाइलें हैं-

मिसाइलों की पृथ्वी श्रृंखला – न्यूनतम रेंज 150 किलोमीटर और अधिकतम रेंज लगभग 500 किलोमीटर.
मिसाइलों की अग्नि श्रृंखला – न्यूनतम रेंज 700 किमी और अधिकतम रेंज लगभग 5000 किमी.
निर्भय – 1000 किमी की रेंज वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल.
ब्रह्मोस – रूस के साथ संयुक्त रूप से विकसित. यह लगभग 300 किमी की रेंज वाली दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल है.
प्रहार – यह 150 किमी की रेंज वाली मिसाइल है.

इनमें से ब्रह्मोस (BrahMos) को छोड़कर, उपरोक्त सभी मिसाइलें DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित की गई हैं. ब्रह्मोस को डीआरडीओ और रूस के NPO मशीनोस्ट्रोयेनिया (NPOM) के संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया है. ब्रह्मोस मिसाइल के 3 अलग-अलग वेरिएंट हैं-

सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल.
शिप वैरिएंट – मिसाइल जिसे युद्धपोतों से लॉन्च किया जा सकता है
एयरबोर्न वैरिएंट – ब्रह्मोस को फाइटर एयरक्राफ्ट से लॉन्च किया जा सकता है.

Read Also :

महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियां (Interesting Knowledge)

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम

भारत की ब्रह्मोस मिसाइल

भारत का पहला मानवयुक्त समुद्री मिशन



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Sonam Agarwal 237 Articles
LLB (Bachelor of Law). Work experience in Mahendra Institute and National News Channel (TV9 Bharatvarsh and Network18). Interested in Research. Contact- sonagarwal00003@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*