Garbage Man won 15 Million Lottery
अगर आपकी अचानक करोड़ों की लॉटरी लग जाए तो इतने पैसों का आप क्या करेंगे? उसे कहीं पर इन्वेस्ट करेंगे, अपना कोई बिजनेस शुरू करेंगे या किसी को दान कर देंगे या उसे केवल अपने शौक पूरा करने में खर्च कर देंगे? ज्यादातर लोग अपने शौक तो पूरा करेंगे ही, साथ ही वे इन पैसों को किसी ऐसी जगह भी लगाना चाहेंगे, जिससे कि उनका धन हमेशा बढ़ता ही रहे, लेकिन हर कोई इतना समझदार नहीं होता, और ये बात आपको इस घटना से समझ आ जाएगी.
कचरा उठाने वाले की लगी 1 अरब रुपयों की लॉटरी
साल 2002 की बात है. UK में माइकल कैरोल (Michael Carroll) नाम का एक शख्स कचरा उठाने का काम करता था. उसकी उम्र मात्र 19 साल थी. उसका जीवन काफी संघर्षों से गुजर रहा था कि एक दिन अचानक उसकी किस्मत का पहिया घूमा और रातों-रात वह अरबपति बन गया. एक लोकप्रिय यूके नेशनल लॉटरी में उसने 10 मिलियन पाउंड (15 मिलियन डॉलर) जीते, यानी करीब 1 अरब रुपए. जीत के समय, कैरोल के पास एक बैंक अकाउंट भी नहीं था, और अब बिना किसी मेहनत के, बिना कहीं इन्वेस्ट किए, एकदम से भाग्य के पलटने से वह अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गया. इसे ही कहते हैं कि “देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है”.
शौक पूरा किए जाने में ही खर्च होने लगा पैसा
माइकल कैरोल, जिसे लोग अब तक एक कचरे वाले के रूप में जानते थे, अब सेलिब्रिटी बन गया था. वह काले रंग की खूबसूरत मर्सिडीज में सफर करने लगा. उसने अपने सारे सपने और महंगे से महंगे शौक पूरे करने शुरू कर दिए. वह एक झील के पास तीन बेडरूम का घर खरीदना चाहता था, ताकि जब भी मन करे, तभी वह मछली पकड़ने जा सके. हालांकि, लॉटरी जीतने के बाद उसने खुद से वादा किया था कि वह अपना ये सारा पैसा फालतू कामों में नहीं उड़ाएगा और उसे बुद्धिमानी से खर्च करेगा. लेकिन आखिरकार वह अचानक मिली इतनी बड़ी खुशी को संभाल ही न सका और बिना सोचे-समझे पैसा खर्च करना शुरू कर दिया.
8 साल बाद ही वापस आ गए अपनी पुरानी स्थिति में
माइकल ने अपना पैसा ड्रग्स, जुआ, नई-नई कारों, घरों, क्लब-पार्टियों और वेश्याओं पर खर्च किया. यहां तक कि कैरोल के खिलाफ 42 आपराधिक मामले भी दर्ज हो चुके थे और फरवरी 2006 में, उसे 9 महीने की जेल भी हुई थी. समय बीतता गया, माइकल को पता ही नहीं चला कि उसने अपना आखिरी पाउंड भी कब खर्च कर दिया. जिस माइकल के पास अभी हाल ही में सब कुछ था, अब उसके पास कुछ भी नहीं रहा था. जिन लोगों के साथ उसने बड़ी लापरवाही से अपना पैसा उड़ाया था, वे उससे अपना सारा हिसाब-किताब करके चले गए. आखिरकार 8 साल बाद ही वह फिर से अपनी पुरानी जगह वापस आ गया और फिर से कचरा उठाने का काम करने लगा.
“पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय”; हमारे यहां ये कहावत ऐसे ही नहीं बनी है. किस्मत से माइकल के पास सच में इतना पैसा आ गया था कि वह उससे न जाने क्या-क्या कर सकता था. लेकिन धन आने पर उसने केवल पल भर के आनंद के बारे में ही सोचा, जबकि वह अपने पूरे जीवन को बेहतर बना सकता था. किस्मत ने उसे भरपूर मौका देना चाहा, लेकिन उसकी मूर्खतापूर्ण हरकतों ने उसे उसके पुराने समय में ही वापस भेज दिया.
Read Also : Prinsli.com
Tags : lottery kaise khelte hain, lottery kaise lagti hai, lottery kaise jite, lottery ka ticket, lottery ka result, lottery ka ticket kahan milati hai, online government lottery in India, lottery lagne se kya hota, lottery jitne ka mantra upay, kismat kaise chamkaye, bhagya kaise banta hai chamkaye, bhagya ko majboot kaise banaye, paisa aane ka mantra upay bataiye
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment