James Webb Pillars of Creation Image
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 19 अक्टूबर 2022 को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope-JWST) के नियर इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा लिए गए पिलर्स ऑफ क्रिएशन (Pillars of Creation) की आश्चर्यजनक और शानदार तस्वीरें जारी की हैं.
‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ ईगल नेबुला (Eagle Nebula) के केंद्र में स्थित है, जिसे ‘मेसियर 16 (Messier 16)’ के नाम से भी जाना जाता है. ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ नाम इसीलिए रखा गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में नये तारों का निर्माण हो रहा है.
यह तस्वीर तारों के बीच स्थित धूल और गैस से बने तीन उभरते टावर्स का एक दृश्य है. यह इमेज गैस और धूल के घने बादलों के विशाल, ऊँचे पिलर्स को दिखाती है, जहाँ पृथ्वी से लगभग 6,500 प्रकाश-वर्ष दूर नये तारों का निर्माण हो रहा है.
कई पिलर्स के सिरों पर चमकीले लाल, लावा जैसे धब्बे हैं. ये ऐसे तारों से निकलने वाले इजेक्शन हैं जो अभी भी बन रहे हैं और केवल कुछ सौ हजार साल पुराने हैं.
इन पिलर्स (पिलर्स ऑफ क्रिएशन) की पहली बार तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने साल 1995 में और फिर 2014 में कैप्चर की थी. तब से ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ खगोल वैज्ञानिकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई यह नई इमेज वैज्ञानिकों को इस क्षेत्र में गैस और धूल की मात्रा का पता लगाने के साथ-साथ नये तारों के निर्माण के बारे में ज्यादा सटीक जानकारी देने में मददगार साबित हो सकती है.
यह तस्वीर इस बात को समझने में सहायक हो सकती है कि इन धूल भरे बादलों से लाखों सालों में तारे कैसे बनते और खत्म होते हैं.
इसी के साथ, नासा ने हबल टेलीस्कोप द्वारा ली गई ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ की इमेज की तुलना जेम्स वेब द्वारा ली गई तस्वीर से की है. दोनों तस्वीरों में एक बड़ा अंतर साफ देखा जा आसक्त है.
ईगल नेबुला (Eagle Nebula)
space.com के मुताबिक, ईगल नेबुला आणविक हाइड्रोजन गैस से बना लगभग 5.5 मिलियन वर्ष पुराना धूल और गैस का बादल है. यह विशाल तारकीय नर्सरी (stellar nursery) हमारी गैलेक्सी मिल्की-वे में हमसे लगभग 7,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है, जिसे धनु भुजा या धनु-कैरिना भुजा (Sagittarius-Carina Arm) के नाम से जाना जाता है.
जानिए –
- नेबुला या निहारिका क्या हैं और ये कैसे बनते हैं?
- तारे और ब्लैक होल क्या हैं और ये कैसे बनते हैं?
- गैलेक्सी या मंदाकिनी क्या हैं?
- जानिए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के बारे में
- अंतरिक्ष में बढ़ता कचरा
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment