Radiation Therapy Side Effects During and After Treatment in Hindi:
इलाज के दौरान और इलाज के बाद विकिरण चिकित्सा यानी कि रेडिएशन थेरेपी के शुरूआती और लम्बे समय तक चलने वाले दुष्प्रभाव (Radiation Therapy Side Effects in Hindi) –
कई प्रकार के कैंसर का प्रभावी ढंग से इलाज विकिरण चिकित्सा यानी कि रेडिएशन थेरेपी के द्वारा किया जाता है। जब एक कैंसर रोगी का उपचार रेडिएशन थेरेपी(या तो एक्सटर्नल बीम रेडिएशन थेरेपी i.e. EBRT या ब्रैकीथेरेपी) द्वारा किया जाता है, तो रेडिएशन न केवल कैंसर कोशिकाओं को मारता है बल्कि यह आस-पास की स्वस्थ कोशिकाओं अर्थात सामान्य ऊतकों को भी प्रभावित करता है। इसका मतलब है कि रेडिएशन थेरेपी के कुछ दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स भी हैं। रेडिएशन थेरेपी के हानिकारक प्रभाव उपचार एरिया के पास स्वस्थ कोशिकाओं और ऊतकों को नुकसान के कारण होते हैं।
हालांकि, यह जानना जरूरी है कि प्रत्येक रोगी पर रेडिएशन थेरेपी के इलाज के दौरान अलग अलग प्रभाव पड़ता है जो कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि – उपचार एरिया (रेडिएशन थेरेपी का उपयोग किसी एक निश्चित अंग पर किया जाता है अतः इसके साइड इफेक्ट भी उस अंग पर निर्भर करते हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है), ट्यूमर का आकार (tumour size), दवाई की मात्रा का निर्धारण , fractions की संख्या, इलाज के तौर-तरीके और उपचार के समय इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक। इलाज के दौरान, रेडिएशन थेरेपी का प्रभाव रोगी की इम्युनिटी पॉवर पर भी निर्भर करता है और साथ ही साथ रोगी किस तरह से इलाज में सपोर्ट कर रहा है इस पर भी निर्भर करता है। कुछ लोगों को रेडिएशन थेरेपी से कुछ साइड इफेक्ट होते है या कभी नहीं भी होते है, कुछ लोगों को अधिक गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं।
रेडिएशन थेरेपी के कुछ दुष्प्रभाव होते हैं जो उपचार (इलाज) के दौरान होते हैं और उपचार पूरा होने के कुछ हफ्तों के भीतर चले जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे साइड इफेक्ट भी होते हैं जो लम्बे समय तक जारी रहते हैं। सामान्यतया रेडिएशन थेरेपी के दो प्रकार के दुष्प्रभाव (Radiation Therapy Side Effects in Hindi) होते हैं –
1. शुरूआती दुष्प्रभाव (Early side effects), &
2. देर से होने वाला दुष्प्रभाव (Late Side Effect).
1. रेडिएशन थेरेपी के प्रारंभिक दुष्प्रभाव (Early Side Effects of Radiation Therapy):
रेडिएशन थेरेपी के प्रारंभिक दुष्प्रभाव आमतौर पर उपचार एरिया में उत्पन्न होते हैं। ये रेडिएशन का प्रभाव होता है, जो उपचार पूरा होने के बाद चले जाते हैं। रेडिएशन थेरेपी के सामान्य दुष्प्रभाव निम्नलिखित है – थकान (बेहद थका हुआ महसूस करना), सिरदर्द, भूख न लगना, वजन कम होना, उपचार के घाव में त्वचा का रंग बदलना (या लाल होना या स्किन रिएक्शन), बालों का झड़ना, म्यूकोसाइटिस (मुंह के घाव), आदि और भी बहुत कुछ।
2. रेडिएशन थेरेपी के दीर्घकालिक (लम्बे समय तक चलने वाले) और देर से होने वाले दुष्प्रभाव (Long-Term & Late Side Effects of Radiation Therapy):
इस प्रकार के दुष्प्रभावों को ठीक होने में महीनों या वर्षों भी लग सकते हैं, यदि सामान्य ऊतक ट्यूमर के बहुत ज्यादा पास होते हैं, और सामान्य ऊतक (कोशिका) को उसके थ्रेशोल्ड मान (threshold value) के पास या उससे अधिक विकिरण (रेडिएशन) प्राप्त होता है।
उपचार एरिया के आधार पर विकिरण चिकित्सा यानि रेडिएशन थेरेपी के संभावित नुकसान (Probable Side Effects of Radiation Therapy Based on Treatment Site):
चूंकि रेडिएशन के दुष्प्रभाव एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होते हैं अर्थात सभी व्यक्तियों में अलग-अलग होते हैं, फिर भी, रेडिएशन थेरेपी के दौरान कैंसर रोगियों को कुछ संभावित और सामान्य दुष्प्रभाव होते हैं जो उपचार एरिया के आधार पर निम्नलिखित हैं-
♦ मस्तिष्क उपचार एरिया (Brain Treatment Site):
थकान (हमेशा बहुत ज्यादा थकान महसूस होना), बालों का झड़ना, जी मिचलाना, मतली, उल्टी, सिरदर्द, याददाश्त कम होना और धुंधला दिखना।
♦ सिर और गर्दन का उपचार एरिया (Head & Neck Treatment Site):
थकान, भूख न लगना, त्वचा का रंग बदलना, स्वाद बदलना, गले में समस्या, ज़ेरोस्टोमिया (मोटी लार या मुंह सूखना), म्यूकोसाइटिस (मुंह में घाव), आवाज बैठना, कम सुनाई देना, मोतियाबिंद और थायरॉयड ग्रंथि कम सक्रिय होना (thyroid gland less active)।
♦ स्तन और छाती का उपचार एरिया (Breast & Chest wall Treatment Site):
थकान, बालों का झड़ना, त्वचा का लाल होना, सूजन (edema or oedema), मायोकार्डियल फाइब्रोसिस (हृदय की समस्या), कोरोनरी धमनी रोग (हृदय की समस्या), दर्द और सांस लेने में तकलीफ।
♦ फेफड़े के उपचार एरिया (Lung Treatment Sites):
थकान और कमजोरी, सांस फूलना और खांसी, त्वचा का लाल होना, निगलने में दर्द, मुंह और गले में खराश, मितली (nausea), निमोनिया (pneumonitis), मुंह सूखना, भूख न लगना और वजन कम होना।
♦ ग्रासनली या अन्नप्रणाली उपचार एरिया (Esophagus Treatment Sites):
थकान, उपचार एरिया में त्वचा में परिवर्तन जैसे लालिमा, उल्टी, मतली, दस्त, मुंह और गले में दर्दनाक घाव, मायोकार्डियल फाइब्रोसिस (हृदय समस्या), कोरोनरी धमनी रोग (हृदय समस्या) और ज़ेरोस्टोमिया (मोटी लार)।
♦ पेट और ऊपरी पेट उपचार एरिया (Stomach & Upper Abdomen Treatment Sites):
थकान, मतली, उल्टी, दस्त, निम्न रक्त कोशिकाओं की संख्या (low blood cell counts), पेट में ऐंठन, उपचार एरिया में त्वचा का लाल होना।
♦ श्रोणि, पेल्विक, ओवेरियन या गर्भाशय उपचार एरिया (Pelvis Treatment Sites):
थकान, दस्त, मूत्राशय और योनि में सूजन, यौन दुष्प्रभाव, बांझपन, मतली, उल्टी, कूल्हे का दर्द, गुर्दे को नुकसान, आंतों में समस्या (bowel problem), त्वचा का लाल होना।
♦ मूत्राशय और मलाशय उपचार एरिया (Bladder & Rectum Treatment Sites):
थकान, उपचार एरिया में त्वचा का लाल होना, मतली, उल्टी, मल या मूत्र में रक्त (हो सकता है), दस्त, कम रक्त गणना (low blood counts), और संक्रमण का खतरा।
हालाँकि विकिरण चिकित्सा उपचार के कई नुकसान या हानिकारक प्रभाव हैं, फिर भी इन दुष्प्रभावों को उचित ठहराया जा सकता है, क्योंकि रेडिएशन थेरेपी उपचार के लाभ साइड इफेक्ट की तुलना में बहुत ज्यादा हैं।
कैंसर के इलाज में रेडिएशन थेरेपी का उपयोग सामान्य बात है, लेकिन इस थैरेपी से जुड़े साइड इफेक्ट्स और रिस्क को लेकर कई लोगों में गलत धारणा है। ऐसा देखा गया है कि कई बार मरीज इन साइड इफेक्ट्स के डर से इलाज बंद कर देते हैं और मरीज के परिवार के सदस्य इलाज के अन्य विकल्पों की तलाशने लगते हैं। जिस वजह से उपचार में देरी होती है और जोखिम बढ़ जाता है।
इलाज को बीच में ही छोड़ देना या लापरवाही करना सही नहीं है। इस संदर्भ में सही जानकारी फैलाना बहुत जरूरी है, क्योंकि रेडियेशन थेरेपी से जुड़े कई जोखिम ऐसे हैं जिनसे निपटा जा सकता है।
रेडिएशन थेरेपी के लाभ इसके साइड इफेक्ट की तुलना में बहुत अधिक हैं।
Fighting Cancer is Our Goal. Early detection saves lives.
Tags: what are the most common side effects of radiation therapy? what is the most common acute side effect of radiation treatment? How long does it take to fully recover from radiation therapy? side effects of radiation therapy for breast cancer and head and neck, pain after radiation therapy, how long after radiation will I feel better, radiation therapy side effects in hindi, radiation therapy ke side effects in hindi, radiation therapy for cancer side effects in hindi, radiotherapy ke side effects in hindi, radiation therapy side effects head and neck in hindi, साइड इफेक्ट्स से ज्यादा हैं फायदे रेडियेशन थेरेपी के, बीच में न छोड़ें, कैंसर में Radiotherapy और उसके after effects, रेडिएशन थेरेपी के नुकसान, रेडिएशन थैरेपी के नुकसान
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment