12 अगस्त 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

12 august 2021 news headlines in hindi
News

12 August 2021 News Headlines in Hindi –

देश के इन हिस्सों में 15 अगस्त तक होगी बारिश

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश (Rain) हो रही है. बीते कुछ दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि इन हिस्सों में 15 अगस्त तक बारिश होती रहेगी. इनके आलावा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 15 तारीख तक बारिश का दौर जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 अगस्त तक भारी बारिश होगी और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है. वहीं, अगले पांच दिनों तक देश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार हैं. असम और मेघालय में 13 अगस्त को भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.

अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर राहुल गांधी ने जताई नाराजगी

ट्विटर और कांग्रेस (Twitter and Congress) के बीच की तकरार जारी है. ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में राहुल गांधी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि ‘क्या दया और सहानुभूति दिखाना गुनाह है?’ उन्होंने कहा कि अगर रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो वह दोषी हैं.

दरअसल, दिल्ली में पिछले हफ्ते 9 साल की दलित बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए थे. इस पर ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा था कि ये एक्शन गोपनीयता और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लिया गया था. कांग्रेस नेताओं के अकाउंट्स इस वजह से ब्लॉक किए गए हैं, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट की थीं.

राज्यसभा में हंगामे पर केंद्र सरकार और विपक्ष में तकरार

राज्‍यसभा में 11 अगस्त को सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के मामले पर अब केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. आठ केंद्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा क‍ि ‘देश की जनता इंतजार कर रही है कि उनसे जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जाए, जबकि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा अराजकता फैलाना रहा. विपक्ष को इस समय राजनीति करने और झूठे आंसू बहाने की बजाए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए’.

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने पहले ही तय कर लिया था कि संसद की कार्यवाही को चलने नहीं देना है. राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत गलत था. 6 सांसदों ने शीशा तोड़ कर हंगामा किया और महिला सुरक्षाकर्मी तक को घायल कर दिया. हमें भी धमकी दी गई कि अगर हमने बिल पास करने की कोशिश की तो जो कल हुआ, उससे भी ज्यादा होगा. उन्होंने नए मंत्रियों का परिचय तक नहीं होने दिया. यहां तक कि, महत्‍वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा नहीं होने दी. राज्‍यसभा के सभापति से हमारी ये मांग है क‍ि सदन में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

महंगाई को लेकर सरकार और जनता के लिए राहत भरी खबर

महंगाई को लेकर सरकार और जनता, दोनों के लिए राहत भरी खबर है. खाने-पीने से जुड़ी कई जरूरी चीजों खासकर सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को राहत मिली है. देश की खुदरा महंगाई दर जुलाई में नीचे आकर 5.59 फीसदी रही, जबकि जून के महीने में ये 6.26 फीसदी और मई में 6.30 फीसदी रही थी. साथ ही अब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे में आ गई है. लगातार पांच महीने तक महंगाई दर RBI के दायरे में रही. RBI की मौद्रिक नीति के हिसाब से देश में महंगाई दर 2 से 4 प्रतिशत के बीच रहनी चाहिए. माना जा रहा है कि महंगाई दर में कमी, लॉकडाउन के दौरान ढील देने, खाने-पीने की चीजों के दाम में कमी और सप्लाई चेन की सुविधा बेहतर होने की वजह से आई है.

राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत सरकार ने 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने से 14 दिन पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेना अनिवार्य है. राज्य में 24 अगस्त से कोचिंग इंस्टीट्यूट खुल रहे हैं और 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे.

Read Also : 14 August 2021 News Headlines in Hindi


Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 12 August 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*