30 August 2021 News Headlines in Hindi –
टोक्यो पैरालिंपिक में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड मेडल
भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में पुरुषों की भाला फेंक (F64) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया. फाइनल में 68.85 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ, उन्होंने भारत की पदक संख्या को 7 तक पहुंचा दिया है. पैरालिंपिक 2016 में भारत ने केवल 4 मेडल जीते थे, जबकि टोक्यो में अब तक 7 मेडल भारत के नाम हो चुके हैं. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है.
सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में पहला स्थान हासिल करके भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं, सोमवार को ही जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले, रविवार को विनोद कुमार ब्रॉन्ज मेडल और भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, निषाद कुमार ने हाई जंप में देश को सिल्वर मेडल जिताया.
दक्षिण अफ्रीका में मिला कोविड का नया वेरिएंट C.1.2
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और कई अन्य देशों में कोरोना का नया वैरियंट C.1.2 (New Corona Variant C.1.2) पाया गया है, जिसके बड़ी तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है. एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना के इस नए वैरियंट में वैक्सीन से भी बच निकलने की क्षमता हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाजुलु-नेटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से किए गए अध्ययन से पता चला है कि C.1.2 का पहली बार पता मई 2021 में चला था. दक्षिण अफ्रीका के आलावा चीन, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और मॉरीशस जैसे अन्य देशों में भी C.1.2 की मौजूदगी की पुष्टि की गई है.
अफगानिस्तान : इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान (Afghanistan) में इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) के सहयोगी ने काबुल में सोमवार के रॉकेट हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में हवाई अड्डे पर कम से कम छह कत्यूषा रॉकेट दागे. जिम्मेदारी का दावा आतंकवादी समूह की मीडिया शाखा आमक समाचार एजेंसी द्वारा किया गया था. अमेरिकी सेना ने कहा कि पांच रॉकेटों ने सोमवार सुबह हवाई अड्डे को निशाना बनाया और हवाई क्षेत्र में अमेरिकी सेना ने उन्हें रोकने के लिए एक डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया. मालूम हो कि इस्लामिक स्टेट समूह ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के गेट पर एक विनाशकारी आत्मघाती बमबारी शुरू की, जिसमें कम से कम 169 अफगान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत गई.
राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day)
भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day)’ मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे मेजर ध्यानचंद 1936 में बर्लिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद, ध्यानचंद 1922 में एक सैनिक के रूप में भारतीय सेना में शामिल हो गए थे. वह मेजर तिवारी, जो खुद एक खेल प्रेमी थे, से प्रेरित थे.
ध्यानचंद ने उन्हीं की देखरेख में हॉकी खेलना शुरू किया था. हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते ध्यानचंद को 1927 में ‘लांस नायक’ के रूप में नियुक्त किया गया और 1932 में नायक और 1936 में सूबेदार के रूप में पदोन्नत किया गया. उसी साल उन्होंने भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की. साल 1926 से 1948 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय हॉकी करियर में उन्होंने कुल 185 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 400 से ज्यादा गोल किए, इसीलिए उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है.
Read Also : 2 September 2021 News Headlines in Hindi
Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 30 august 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment