7 सितंबर 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

7 september 2021 news headlines in hindi
News

7 September 2021 News Headlines in Hindi

कश्मीर में ISI कर रहा आतंकियों की तैनाती, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान नेताओं से पाकिस्तान के ISI के मुखिया की मुलाकात, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का ‘कश्मीर राग’ और कश्मीर (Kashmir) में आतंकवादियों की घुसपैठ की खबरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि घाटी में कुछ बड़ा होने जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ISI पिछले दो महीने से आतंकियों को घाटी में भेजने में जुटा हुआ है. वर्तमान में कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में करीब 200 आतंकी एक्टिव हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है.

कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की तैयारी कर रही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का तालिबान पर बड़ा असर है. ऐसे में आशंका है कि जैश-ए-मुहम्मद (JeM) और अल-बद्र के आतंकी घाटी में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. हालांकि, ISI की अचानक सक्रियता को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​भी एक्टिव हो गई हैं. कश्मीर में सीमा से लगे गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस ने भी आतंकवादी लॉन्चपैड और घुसपैठ स्थलों पर गतिविधि तेज कर दी है.

केरल में 11 और लोगों में मिले निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण, 251 व्यक्तियों की हुई पहचान

केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस (Nipah Virus) से 12 साल के बच्चे की मौत के एक दिन बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि बच्चे की मां समेत 11 और लोगों में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और सावधानीपूर्वक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है. 251 संपर्कों की पहचान की गई है, जिनमें से 54 लोग हाई रिस्क कैटेगरी में हैं.

निपाह एक वायरल संक्रमण (Viral Infection) और एक तरह का दिमागी बुखार है, जो तेजी से फैलता है. इसके मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, दिमाग में सूजन आदि हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंच जाता है, साथ ही जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इस वायरस की खोज साल 1999 में पहली बार मलेशिया में की गई थी. भारत में इस संक्रमण का पहला मामला साल 2001 में सिलीगुड़ी में सामने आया था. साल 2018 में निपाह वायरस से केरल के कोझिकोड में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

महाराष्ट्र : नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर, 3 से 4 दिनों में लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आ चुकी है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को बताया कि शहर में दैनिक मामलों की संख्या में दो गुना वृद्धि देखी गई है. शहर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 14 मामले दर्ज किए गए हैं. राउत ने यह भी कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन पाबंदियों की घोषणा कर सकता है.

उन्होंने कहा, “जल्द ही एक आपदा प्रबंधन बैठक (Disaster Management Meeting) आयोजित की जाएगी. कुछ प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय लोगों के प्रतिनिधियों के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा.” नागपुर में कोरोना संक्रमण के अब तक 4,93,072 मामले सामने आ चुके हैं और 10,119 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

अफगान नागरिकों के लिए भारत सरकार की नई गाइडलाइंस

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के अनिश्चित हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कहा है कि उसकी मंजूरी के बिना भारत में रहने वाले किसी भी अफगान नागरिक को देश छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि विदेशियों के रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) की तरफ से किसी भी अफगान नागरिक को गृह मंत्रालय की पूर्व मंजूरी के बिना भारत छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा और ऐसे मामलों को FRRO की तरफ से MHA को भेजा जाएगा. गृह मंत्रालय का ये निर्देश तब आया है जब अफगान संसद की एक महिला सदस्य रंगीना कारगर को वैध कागजात के बाद भी दिल्ली के IGI हवाई अड्डे से इस्तांबुल भेज दिया गया था.

DefExpo-2022 गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि डेफएक्सपो का 12वां संस्करण 10 से 13 मार्च, 2022 के बीच गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुजरात में पहली बार आयोजित होने वाले DefExpo-2022 की तैयारियों की समीक्षा की. डेफएक्सपो जल, थल और वायु सेना के साथ-साथ देश की सुरक्षा करने वाले हथियारों को प्रदर्शित करने वाला भारत का प्रमुख कार्यक्रम है. मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्य रक्षा में आत्मनिर्भरता हासिल करने और साल 2024 तक 5 अरब डॉलर के रक्षा निर्यात लक्ष्य को पूरा करना है. डेफएक्सपो का 11वां संस्करण साल 2020 में लखनऊ में आयोजित किया गया था.

Amazon ने लॉन्च किया ‘किसान स्टोर’ नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म

Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म ‘किसान स्टोर’ पर किसानों के लिए एक स्पेशल स्टोर लॉन्च किया है. शॉपिंग स्टोर अब प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया है. किसान अब अमेजन पर खेती के उपकरण, बीज, फसल सुरक्षा और अन्य कृषि उपकरण खरीद सकते हैं. किसान स्टोर को भारत सरकार के सहयोग से कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए लॉन्च किया गया है. इस स्टोर का शुभारंभ कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. किसान हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम समेत पांच भारतीय भाषाओं में से किसी एक का इस्तेमाल करके खरीदारी कर सकते हैं.

असम : ‘राजीव गांधी नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर ‘ओरंग नेशनल पार्क’ करने का फैसला

असम कैबिनेट (Assam Cabinet) ने हाल ही में ओरंग नेशनल पार्क (Orang National Park) से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाने का फैसला किया है. संसदीय मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, “असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और आदिवासी और चाय-जनजाति समुदाय के प्रमुख सदस्यों के बीच हाल ही में बातचीत के दौरान, उन्होंने ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी का नाम हटाने की मांग की थी.” उन्होंने कहा, “चूंकि ओरंग नाम आदिवासी और चाय-जनजाति समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए कैबिनेट ने राजीव गांधी ओरंग नेशनल पार्क का नाम बदलकर ओरंग नेशनल पार्क करने का फैसला किया है.”

ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 78.80 वर्ग किमी में फैला राज्य का सबसे पुराना वन अभ्यारण्य (Oldest Forest Reserve) है. 1985 में इसे वन्यजीव अभयारण्य का नाम दिया गया और 1999 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया. अगस्त 2005 में, तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने स्थानीय समूहों के विरोध के बाद भी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलने का फैसला किया था. राष्ट्रीय उद्यान का नाम उरांव लोगों के नाम पर रखा गया है, जो झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं.

Read Also : 9 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 7 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*