9 सितंबर 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

9 september 2021 news headlines in hindi
News

9 September 2021 News Headlines in Hindi –

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी

कोविड महामारी के चलते ज्यादातर करदाताओं के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को आयकर रिटर्न (ITR) भरने की समय सीमा को 31 दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले, आईटीआर फाइल करने की समय सीमा पहले ही 31 जुलाई, 2021 की सामान्य समय सीमा से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दी गई थी. कर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, “आईटी अधिनियम, 1961 के तहत करदाताओं की तरफ से ITR दाखिल करने में कठिनाइयों और निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, CBDT ने ITR और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीखों को और बढ़ा दिया है.”

IIT मद्रास को मिला Overall कैटेगरी में पहला स्थान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार, 9 सितंबर को NIRF रैंकिंग 2021 जारी की. रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरीज के तहत जारी की गई है, जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, ओवरऑल और रिसर्च आदि शामिल हैं. ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि IISc बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है, उसके बाद IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर है. सभी शीर्ष संस्थानों की रैंकिंग की पूरी लिस्ट NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देखी जा सकती है.

इस साल NIRF ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की छठी वार्षिक रैंकिंग लिस्ट जारी की है. मंत्रालय की तरफ से देशभर के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग टीचीं, लर्निंग और रिसोर्सेस, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम और आउटरीच और समावेशिता और सहकर्मी धारणा पर आधारित थी. ओवरऑल रैंकिंग के साथ-साथ स्ट्रीम वाइज रैंकिंग भी जारी की गई है.

राज्यसभा की 7 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को होगा मतदान

चुनाव आयोग (Election Commission-EC) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया कि राज्यसभा (Rajya Sabha) की 7 खाली सीटों पर उपचुनाव 4 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की दो सीटों और पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और महाराष्ट्र की एक-एक सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे 4 अक्टूबर की देर शाम तक घोषित किए जाएंगे.

राज्यसभा की छह में से 5 सीटें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के सदस्यों के इस्तीफे के बाद खाली हो गईं. छठी सीट राजीव शंकरराव सातव के निधन के बाद खाली हुई थी, जो महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य थे. पुडुचेरी से एक राज्यसभा सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव भी 4 अक्टूबर को होंगे, क्योंकि राज्यसभा में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले एन गोपालकृष्णन का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा, बिहार विधान परिषद की एक खाली सीट पर भी चार अक्टूबर को मतदान होगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेक्सटाइल सेक्टर के लिए PLI योजना को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पीयूष गोयल ने बुधवार को कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए घोषणा की कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा क्षेत्र (textile sector) में विशेष क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

योजना के तहत कपड़ा क्षेत्र के 10 अलग-अलग सेगमेंट के लिए 10,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज दिया जाएगा. इस योजना के तहत 5 साल में 19,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इस योजना से 7.5 लाख से ज्यादा लोगों के लिए सीधे तौर पर रोजगार के अवसर खुलेंगे, साथ ही इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी का रास्ता भी बनेगा.

इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा, “अब तक हमने मुख्य रूप से सूती वस्त्र पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कपड़ा बाजार का 2/3 हिस्सा मानव निर्मित और तकनीकी कपड़ों (man-made and technical textiles) का है. पीयूष गोयल ने कहा कि इस PLI योजना को इसलिए मंजूरी दी गई है, ताकि भारत भी मानव निर्मित फाइबर के उत्पादन में भी योगदान दे सके. यह योजना गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा जैसे राज्यों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी.

अफगानिस्तान : UK, US और रूस के आला अधिकारियों ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात

तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार की घोषणा की थी. इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बुधवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत-रूस अंतर-सरकारी परामर्श के लिए देश की सुरक्षा परिषद के रूस के सचिव जनरल निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की. डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कीं. मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इस चर्चा के दौरान क्षेत्रीय देशों की भूमिका और वर्तमान और भविष्य के खतरों और उपायों पर बातचीत की गई. चर्चा के दौरान अफगानिस्तान से आतंकवाद के फैलाव को लेकर भी चिंता जताई गई. रूस और भारत दोनों ने आतंकवाद पर समान चिंताओं को साझा किया.

असम के जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में हादसा, दो नाव आपस में टकराईं

असम के जोरहाट में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ब्रह्मपुत्र नदी पर 100 यात्रियों को लेकर जा रहीं 2 नाव आपस में टकरा गईं. दोनों नाव विपरीत दिशा से आ रही थीं, जिससे वे आपस में टकराकर पलट गईं. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 87 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार दो यात्री अब भी लापता हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये हादसा खराब मैनेजमेंट के चलते हुआ. इस मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस को आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

गणेशोत्सव : मुंबई में 10 से 19 सितंबर तक के लिए धारा 144 लागू

10 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने 10 से 19 सितंबर तक के लिए मुंबई (Mumbai) में CrPC की धारा 144 लागू कर दी है. गुरुवार को जारी एक नए आदेश के अनुसार, भक्तों को भी पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी. धारा 144 के तहत त्योहार के दौरान पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. मुंबई पुलिस के आदेश के अनुसार, भक्त पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के ऑनलाइन ‘दर्शन’ कर सकते हैं या अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए उन्हें देख सकते हैं. बुधवार को, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए गणेश चतुर्थी के दौरान लोगों को पंडालों में जाने से प्रतिबंधित किया गया था.

वाशिंगटन में 24 सितंबर को क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन होने की उम्मीद

राजनयिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि क्वाड देशों (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत) के नेताओं का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने की संभावना है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में समग्र सहयोग के विस्तार के लिए एक नया रोडमैप तैयार करने पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के शिखर सम्मेलन में क्वाड के कामकाज को नई रफ्तार देने के लिए व्यापक विचार-विमर्श की उम्मीद है.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के वाशिंगटन जाने की संभावना है, जिसके दौरान उनका न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने और 24 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा राष्ट्रपति बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है. हालांकि, भारत की ओर से पीएम मोदी की यात्रा के साथ-साथ क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Read Also : 11 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 9 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*