11 सितंबर 2021 – देश-दुनिया की टॉप खबरें

11 september 2021 news headlines in hindi

11 September 2021 News Headlines in Hindi –

गुजरात : मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने CM पद से दिया इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रूपाणी ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि, 65 वर्षीय रूपाणी ने इस इस्तीफे की वजह नहीं बताई है. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को समान अवसर देने की “भाजपा की परंपरा” के अनुसार है. रूपाणी ने 7 अगस्त, 2016 को आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

रूपाणी ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा, “मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का मौका दिया गया. मेरी पार्टी जो भी कहेगी, मैं आगे करूंगा.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा विश्वास है कि गुजरात के विकास की यात्रा नए जोश और नई ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.” ‘अगला मुख्यमंत्री कौन होगा’, इस पर रूपाणी ने कहा कि पार्टी इस बारे में फैसला करेगी.

गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विजय रूपाणी के इस्तीफे के साथ ही 6 महीने में BJP के 4 मुख्‍यमंत्री बदले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मनसुख मंडाविया, लक्षद्वीप के लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रफुल्ल पटेल, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के नाम शामिल हैं.

दिल्ली में बारिश : टूटा 46 सालों का रिकॉर्ड, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के बाद 46 साल पहले हुई सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, इस साल दिल्ली में अब तक 1,100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 46 सालों में सबसे ज्यादा और पिछले साल दर्ज की गई बारिश से करीब दोगुनी है. इससे पहले, साल 2003 में दिल्ली में मानसून के दौरान रिकॉर्ड 1,050 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

भारी बारिश का नतीजा ये भी रहा कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई फीट ऊंचाई तक पानी भर गया. महीने की शुरुआत में लगातार दो दिनों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी- 1 सितंबर को 112.1 मिमी और 2 सितंबर को 117.7 मिमी. भारतीय मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें शनिवार को सुबह 7 से 10 बजे के बीच दिल्ली एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवा के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि ऑरेंज अलर्ट बेहद खराब मौसम के लिए चेतावनी के रूप में जारी किया जाता है, जिसमें सड़कें और नाले बंद होने और बिजली सप्लाई में रुकावट के साथ आने-जाने में रुकावट आने की संभावना होती है. मौसम विभाग ने सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है और नागरिकों से यातायात के सभी नियमों का पालन करने और मानसून के दौरान बाढ़ वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है.

तीन राज्यों में 7 फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट्स हुए शुरू, हजारों किसानों को होगा फायदा और खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार की तरफ से मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 6 सितंबर 2021 से 12 सितंबर 2021 तक खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह मना रहा है, जिसमें मंत्रालय की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में 7 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का शुभारंभ किया है.

इन परियोजनाओं से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. मंत्रालय के मुताबिक, इन परियोजनाओं से करीब 17,000 किसानों को फायदा होगा और 3,100 लोगों को रोजगार मिलेगा. इन 7 परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 164.46 करोड़ रुपये है. मंत्रालय की ओर से इन परियोजनाओं के लिए 27.99 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के 33,376 नए मामले, 308 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 33,376 नए मामले दर्ज किए, जिससे देश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,32,08,330 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 308 लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई है. 11 सितंबर तक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,91,516 थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों में 24 घंटों में 870 की वृद्धि हुई है. देश में कोरोना से अब तक 3,23,74,497 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 73.05 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में नई खोज कर रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मानव रहित वाहनों (unmanned vehicles) के क्षेत्र में नए क्षेत्रों की खोज कर रहे हैं. महामारी के दौरान यात्रा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि ‘कोरोना के समय में आपकी भारत यात्रा हमारे मजबूत संबंधों को दर्शाती है’. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, “हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति को देखकर खुश हैं.” इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षामंत्री पीटर डटन शामिल हुए.

अर्थव्यवस्था- जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 11.50 फीसदी बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जुलाई के लिए IIP (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) डेटा जारी किया गया है. जुलाई में औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि जुलाई 2020 में इसमें 10.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. NSO की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में मासिक आधार पर जून में महज 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यानी जुलाई में आर्थिक रफ्तार तेज हुई है. साल-दर-साल आधार पर IIP जून में 13.60 फीसदी बढ़ा था. यह रफ्तार संशोधित आंकड़ों पर आधारित है.

Read Also: 13 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 11 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*