दिन की ही नहीं, बेहतर जिंदगी की भी शुरुआत कर सकती है ‘एक कप चाय’

tea coffee business, Tea shop business plan in India, Low budget small tea shop, mba chai wala life story in hindi, Prafull Billore Biography in Hindi, prafull billore story in hindi, who is prafull billore, who is mba chaiwala
MBA chaiwala Prafull Billore Story

MBA Chaiwala Prafull Billore

एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चाय-पकौड़े बेचने की तुलना रोजगार से क्या कर दी थी, लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया था, विपक्ष ने तो जमकर निशाना साधा था. बहुत से पढ़े-लिखे लोगों को प्रधानमंत्री की ये बात पसंद नहीं आई थी, काफी नाराजगी जताई थी. लेकिन आज इस ‘MBA चायवाले’ की कहानी पढ़कर आप लोगों को प्रधानमंत्री की वही बात बड़ी अच्छी लगने लगेगी.

सच में हमारे देश में चाय की एक अलग ही पहचान है. हर शहर में एक ना एक फेमस चाय वाला जरूर होता है. कोई भी मौका होता है, लोग बस यही कहते हैं- ‘एक कप चाय हो जाए’. चाय से आप कुछ ही समय में करोड़पति भी बन सकते हैं, और ये बात साबित की है अहमदाबाद के ‘MBA चायवाले (MBA Chai Wala)’ ने, जो करना तो चाहते थे MBA, लेकिन सड़क किनारे लगा लिया चाय का ठेला. ठेले से शुरुआत की और 4 सालों में ही अपनी करोड़ों की कंपनी खड़ी कर ली. देश के इस हीरे का नाम है प्रफुल्ल बिलौरे (Prafulla Bilaure). उनकी कहानी काफी दिलचस्प और इंस्पायरिंग है.

तीन बार दिया कैट का एग्जाम, नहीं हुए सफल

अहमदाबाद के प्रफुल्ल बिलौरे उन्हीं कुछेक शख्सियतों में से एक हैं, जिसने संघर्षों से जूझते हुए अपना मुकाम हासिल किया. वह कॉलेज में पढ़ते थे, लाखों स्टूडेंट्स की तरह IIM जैसे अच्छे संस्थान से MBA करना चाहते थे. उन्होंने CAT की तैयारी की और तीन बार उसका एग्जाम भी दिया, लेकिन तीनों बार ही कुछ नहीं हुआ. इन असफलताओं से वह इतने निराश हुए कि उन्होंने खुद को कुछ दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर लिया. सारा दिन वह यही सोचने में गुजार देते थे कि अब क्या करें, आगे क्या होगा.

नौकरी के बीच आया ‘एक आइडिया, जो बदल दे दुनिया’

प्रफुल्ल काफी दिनों तक परेशान रहे, फिर नौकरी की तलाश में निकल पड़े. आखिरकार उन्हें अहमदाबाद की मैकडॉनल्ड्स (Mcdonald’s) की एक दुकान में नौकरी मिल गई. काम था- डिलीवरी बॉय का और वेतन 37 रुपये प्रति घंटे. हालांकि, इस बीच उनका प्रमोशन भी हुआ लेकिन, कुछ अलग और नया करने की चाहत उनके अंदर लगातार बढ़ती जा रही थी. उन्हें ये लगने लगा था कि कब तक एक दूसरी कंपनी ही उनकी पहचान बनकर रहेगी.

इसी बीच, प्रफुल्ल को एक आइडिया आया- खुद का बिजनेश शुरू करने का. लेकिन इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे. वह ऐसा बिजनेस करना चाहते थे, जिसमें कम-से कम पूंजी लगे. इसी से प्रफुल्ल ने एक चाय की दुकान खोलने का मन बना लिया. इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता से 8 हजार रुपये लिए और इन्हीं पैसों से प्रफुल्ल ने बड़ी हिम्मत जुटाकर अहमदाबाद के SG हाइवे पर चाय का ठेला लगा लिया.

जब नहीं चला चाय का ठेला, तो शुरू किया ये काम

प्रफुल्ल बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें अपने इस काम में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शुरुआत में तो उनका चाय का ठेला चला ही नहीं, ग्राहक ही नहीं आते थे…लेकिन प्रफुल्ल ने हार नहीं मानी. उन्होंने फैसला किया कि वह खुद ही अपनी चाय को लोगों के पास लेकर जाएंगे. प्रफुल्ल बताते हैं कि वह चाय को लोगों के पास खुद लेकर जाने लगे और चाय देते समय लोगों से अंग्रेजी में बात करते. ये देखकर लोग बड़े हैरान रह जाते.

mba chaiwala prafull billore

वहीं, वेलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) पर सिंगल लोगों को फ्री में चाय दी. उस समय ये स्टोरी काफी वायरल भी हुई थी. इस तरह, धीरे-धीरे प्रफुल्ल की चाय के ग्राहक बढ़ने लगे और उनकी कमाई भी हर महीने हजारों में पहुंच गई. प्रफुल्ल ने अपनी टी-स्टॉल का नाम “मिस्टर बिलौरे अहमदाबाद चायवाला” रख लिया और उसे शॉर्ट में ‘MBA चायवाला’ कहने लगे.

इसी के साथ, वह लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपनी टी-स्टॉल पर ही ओपन माइक लगवा देते थे. इसके बाद वह शादियों-पार्टियों में भी चाय के स्टॉल लगाने लगे. इस तरह उनकी कमाई भी खूब बढ़ी…और वह फेमस भी होते चले गए. देखते ही देखते वह करोड़ों का बिजनेस करने लगे.

सफलता ने कर दिए नीचा दिखाने वालों के मुंह बंद

आज प्रफुल्ल जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करना इतना भी आसान नहीं था. अपने संघर्ष के बारे में वे बताते हैं कि जब उन्होंने चाय का ठेला शुरू किया तो घरवालों ने नाराजगी जताई और दोस्तों ने भी मजाक उड़ाया. जब वह चाय बनाकर बेचते तो लोग उन्हें इज्जत नहीं देते थे. ‘चायवाला’ बोल-बोलकर कई बार नीचा दिखने की कोशिश करते थे. कई बार कुछ गुंडे तक उन्हें धमकाकर चले जाते थे. लेकिन आज जब वह सफल हुए, तो सब बदल गया.

अब यही ‘चायवाला’ उनकी बड़ी पहचान बन गया है. जब उन्होंने चाय का ठेला लगाया था, तब उनकी उम्र मात्र 20 साल थी, और सिर्फ 4 साल यानी 24 साल तक आते-आते उन्होंने अपनी 3 करोड़ की कंपनी बना ली. प्रफुल्ल सिर्फ चाय की फ्रेंचाइजी से ही नहीं कमाते, वह शादियों में भी चाय बनाने जाते हैं और एक दिन का 50 हजार से ज्यादा लेते हैं. शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में भी निवेश करते हैं. रिलायंस और अडानी के शेयर उनके फेवरिट हैं.

क्या हैं प्रफुल्ल के आइडियाज?

प्रफुल्ल ने बताया कि “बिजनेस का एक नियम ये भी है कि आपको जो अच्छा लगे, वो करो. लोग बहुत सी बातें कहेंगे, कुछ सुनाएंगे तो कुछ नीचा भी दिखाएंगे, इन बातों पर ध्यान मत दो, लेकिन सबकी सलाह जरूर सुनो, अपनी कमियों को पहचानो, उन्हें दूर करो और आगे बढ़ो. कोई आपकी मदद करने आगे नहीं आएगा, आपको अपनी मदद खुद ही करनी होगी.”

mba chaiwala prafull billore

आज प्रफुल्ल के ये आइडियाज काफी फेमस हो गए हैं. इसीलिए आज वह एक ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ की भी भूमिका निभा रहे हैं और कई कॉलेजेस में लैक्चर दे चुके हैं. उन्हें नीचा दिखाने वाले वही लोग आज उनकी फ्रैंचाइजी लेने के लिए तैयार रहते हैं. पूरे देश में उनकी 11 फ्रेंचाइजी हैं. इस कहानी को सुनकर शायद बहुत से लोग अपने बच्चों से ये कहना बंद कर देंगे कि “पढ़ाई लिखाई नहीं करोगे तो क्या चाय का ठेला लगाओगे”. आप ही बताइए कि चाय-पकौड़े बेचना आपके हिसाब से रोजगार है या नहीं?

Written By : Nancy Garg

Read Also – कौन सी नौकरी है बेहतर- सरकारी या प्राइवेट? नौकरी और बिजनेस में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?


Tags : mba chaiwala prafull billore, mba chaiwala prafull billore net worth, mba chaiwala franchise, tea coffee business, Tea shop business plan in India, Low budget small tea shop, mba chai wala life story in hindi, Prafull Billore Biography in Hindi, prafull billore story in hindi, who is prafull billore, who is mba chaiwala



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Guest Articles 94 Articles
Guest Articles में लेखकों ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। इन लेखों में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Prinsli World या Prinsli.com उत्तरदायी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*