भारत आए 3 और राफेल, दिल्ली में पटाखों के भंडारण-इस्तेमाल पर तत्काल रोक…13 अक्टूबर की टॉप खबरें

rafel, 13 october 2021 news headlines in hindi
News

13 October 2021 News Headlines in Hindi –

PM मोदी ने लॉन्च की ‘गतिशक्ति’ योजना, परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए ‘पीएम गतिशक्ति – राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ का शुभारंभ किया. लॉन्च इवेंट में मौजूद पीएम मोदी ने रिमोट बटन को प्रेस करने के साथ योजना लॉन्च करने से पहले, गतिशक्ति मास्टर प्लान और प्रगति मैदान में नए प्रदर्शनी परिसर के मॉडल की समीक्षा की.यह योजना प्रधान मंत्री मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका उद्देश्य 1.5 ट्रिलियन डॉलर की नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत परियोजनाओं को ज्यादा शक्ति और रफ्तार देना और 5-ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने के लक्ष्य को बढ़ावा देना है.

इससे एक दिन पहले, यानी मंगलवार को पीएम मोदी ने G-20 के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए तालिबान के शासन के तहत अफगानिस्तान को कट्टरता और आतंकवाद का स्रोत नहीं बनने के लिए सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने युद्ध से तबाह राष्ट्र के नागरिकों के लिए तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता और एक समावेशी प्रशासन का आह्वान किया जिसमें महिलाएं और अल्पसंख्यक समुदाय शामिल होंगे.

इसी के साथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बताया कि नया प्रगति मैदान 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. गोयल ने कहा, “पीएम गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान अलग-अलग विकास योजनाओं को एक और दिशा देगा. यह निवेश को भी प्रोत्साहित करेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में, जी -20 शिखर सम्मेलन पहली बार 2023 में प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा.”

भारत आ रहे तीन और राफेल जेट विमान, संख्या बढ़कर हो जाएगी 29

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter jets) मिलने वाले हैं. फ्रांसीसी एयरबेस से छह घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने के बाद वे गुजरात के जामनगर एयरबेस पर कुछ ही देर में उतरने वाले हैं. फ्रांस से आने वाले इन तीन नए विमान के साथ भारत में राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या अब 29 हो जाएगी. राफेल लड़ाकू विमान तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में दुश्मन के वायु रक्षा तंत्र को हराने और लक्ष्यों पर प्रहार करने में सक्षम हैं.

भारत और फ्रांस ने 2016 में 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल जेट खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. राफेल जेट विमानों ने पिछले साल जुलाई-अगस्त में भारतीय वायुसेना में शामिल होना शुरू किया था. राफेल जेट का दूसरा सेट नवंबर 2020 में और तीसरा सेट 31 मार्च, 2021 को भारत आया. राफेल विमानों का चौथा और पांचवां बैच अप्रैल, 2021 में और छठा बैच मई 2021 में भारत आया था.

राफेल की आखिरी खेप अगले साल उतरेगी, जो पूरी खेप में सबसे ज्यादा सक्षम हैं. इसी के साथ, भारत अब स्वदेश में तैयार स्टील्थ फाइटर्स एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के साथ-साथ 114 मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के ऑर्डर देने जा रहा है, जिसके सात स्क्वाड्रन अगले 15-20 सालों में वायु सेना में शामिल होंगे.

दिल्ली : पटाखों के भंडारण और इस्तेमाल पर तत्काल रोक, सभी लाइसेंस कैंसिल

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की लाइसेंसिंग ब्रांच ने शहर में किसी भी तरह के पटाखों के भंडारण, इस्तेमाल, खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, यह कदम भारत के सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की तरफ से हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए उठाया गया है. बुधवार को दिल्ली पुलिस लाइसेंसिंग ब्रांच के डीसीपी डॉ गुरिकबल सिंह सिद्धू ने भी इन तमाम तथ्यों की पुष्टि की.

दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग शाखा और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से लागू किए गए इन प्रतिबंधों के बाद राजधानी में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर तय/निर्धारित तारीख तक रोक लगा दी गई है. ये सभी इंतजाम राजधानी में आने वाले दिनों में बढ़ते प्रदूषण के संभावित स्तर/खतरे को देखते हुए किए गए हैं. वहीं, फिर से कोविड-19 के बाद बदलाव के संभावित खतरे से निपटने में सरकारी सिस्टम की तरफ से इस प्रतिबंध को काफी उपयोगी माना जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर : NIA ने आतंकियों के 5 और सहयोगियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार (13 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में आतंकियों के 5 और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद हनीफ चिरालू, हफीज, ओवैस डार, मतीन भट और आरिफ फारूक भट के रूप में हुई है.

एजेंसी ने बताया कि ये पांचों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और उनके सहयोगियों के कार्यकर्ताओं की तरफ से जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकी कार्यों को अंजाम देने की साजिश में शामिल थे. तलाशी के दौरान, NIA ने आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ‘जिहादी दस्तावेज’ जब्त किए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को जाएंगे गोवा, रखेंगे राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला

केंद्रीय गृहमंत्री BJP नेता अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को राज्य का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) की आधारशिला रखेंगे. देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गोवा दौरे के दौरान कुछ आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और पार्टी की बैठकें करेंगे. गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को गोवा में अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. अमित शाह के राज्य के दौरे पर बोलते हुए, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “वह कल कुछ आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और फिर वह पार्टी की बैठकें भी करेंगे. उन्हें एक राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है. उनका राजनीतिक मार्गदर्शन हमें बहुत मदद करेगा.”

पुणे-मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा शुरू

देश में अग्रणी इलेक्ट्रिक बस ऑपरेटर MEIL ग्रुप की कंपनी ईवीट्रांस प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को पुणे से मुंबई के बीच ‘पुरीबस’ ब्रांड नाम से इंटर-सिटी बस सेवा की शुरुआत की है. यह इंटर-सिटी सेवा भारत में पहली बार शुरू की गई है. 15 अक्टूबर को शुभ दशहरा के अवसर पर इसका संचालन शुरू होगा. इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच बस में 45+ड्राइवर+सीओ-ड्राइवर के बैठने की क्षमता है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बस को बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है.

लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई एसी ई-बस में आरामदायक और शानदार पुश बैक सीटें हैं. मनोरंजन से भरपूर यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बस में वाई-फाई के साथ टीवी और इंफोटेनमेंट सिस्टम है. हर एक सीट में एक इन-बिल्ट यूएसबी चार्जर की सुविधा है. पांच घन मीटर लगेज स्पेस सामान के लिए पर्याप्त जगह की गारंटी देता है.

Read Also : 17 October 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 13 october 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*