‘भारतीय प्रतिभाओं से अमेरिका फायदे में’, पराग अग्रवाल को Twitter का CEO बनाए जाने पर बोले एलन मस्क

parag agarwal twitter ceo, twitter ceo parag agarwal, भारत के पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO
भारत के पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO

Twitter CEO Parag Agarwal

टि्वटर (Twitter) के सह-संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कंपनी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है और कंपनी के कार्यकारी पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को ट्विटर का CEO बनाया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पराग को हर साल 10 लाख डॉलर यानी लगभग 7.5 करोड़ रुपए की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा, उन्हें बोनस और कुछ शर्तों के साथ कंपनी के शेयर और प्रदर्शन के आधार पर भी शेयर दिए जाएंगे. 37 साल के पराग ने IIT मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

पराग साल 2001 में तुर्की में इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन किया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की. पराग की माता रिटायर्ड स्कूल अध्यापिका और पिता भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के कर्मचारी रहे हैं. पराग 10 साल पहले ट्विटर से उस समय जुड़े थे, जब ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या 1000 से भी कम थी. वह साल 2017 से वह ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Chief Technology Officer) के रूप में काम कर रहे हैं.

दुनियाभर में हो रही भारतीय प्रतिभाओं की तारीफ

टि्वटर के CEO के तौर पर पराग अग्रवाल ने भारतीय प्रतिभाओं के जयघोष को और भी प्रखर कर दिया है. दुनियाभर में भारतीय प्रतिभाओं की जमकर तारीफ हो रही है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क और भारत में ब्रिटिश राजदूत अलेक्जेंडर एलिस तक, अलग-अलग हस्तियों ने भारतीय प्रतिभाओं की बहुत तारीफ की है. पराग ने उन भारतीय प्रतिभाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय फर्म की कमान संभाल रहे हैं. इनमें गूगल के CEO सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, IBM के CEO अरविंद कृष्णा और एडोब के CEO शांतनु नारायण का नाम उल्लेखनीय हैं.

भारत में प्रतिभाओं की कमी जैसी कोई समस्या नहीं : ब्रिटिश राजदूत

पराग को ट्विटर का CEO बनाए जाने के बाद भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस (Alexander Ellis) ने भारतीय प्रतिभाओं की बड़ी तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “भारत की अपनी कई समस्याएं हैं, जैसे मेरे देश में हैं या सभी देशों में होती हैं, लेकिन भारत में प्रतिभाओं की कमी जैसी कोई समस्या नहीं है.” वहीं, दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भी स्ट्राइप के CEO पैट्रिक कोलीजन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारतीय प्रतिभाओं की बहुत तारीफ की है.

भारतीय प्रतिभाओं से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है : एलन मस्क

दरअसल, कोलीजन ने ट्वीट किया था, “गूगल माइक्रोसॉफ्ट IBM एडोब, पालो अल्टो नेटवर्क्स और अब ट्विटर, इन सब की कमान भारत में पले-बढ़े CEO के हाथों में है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारतीयों की शानदार सफलता को देखना बेहतरीन है. हमें यह भी देखना चाहिए कि अमेरिका अपने यहां आने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अच्छे अवसर देता है”. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा, “भारतीय प्रतिभाओं से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है.”

इसी के साथ, ट्विटर ने प्राइवेसी को लेकर अपनी नेटवर्क पॉलिसी को और सख्त कर दिया है. टि्वटर के सीईओ बनते ही पराग अग्रवाल ने ट्विटर से जुड़े कई नए नियम बना दिए हैं. इसमें यूजर्स की सहमति के बिना किसी को भी निजी तस्वीरें या वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी गई है.

Written By : Nancy Garg (Guest Author)



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Guest Articles 94 Articles
Guest Articles में लेखकों ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। इन लेखों में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Prinsli World या Prinsli.com उत्तरदायी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*