Cancer Drug Dostarlimab : केवल एक दवा से ठीक हुए कैंसर के मरीज, डॉक्टर्स भी हैरान, जानिए डिटेल्स

dostarlimab drug trial rectal cancer, dostarlimab cancer drug price, rectal cancer treatment, dostarlimab cancer drug, dostarlimab cancer medicine, dostarlimab cancer price, cancer new drug, cancer new medicine, cancer tablet news, cancer treatment latest news, cancer new treatment drug, new england journal of medicine dostarlimab
Cancer Treatment Latest News

Dostarlimab Drug Trial on Rectal Cancer-

कैंसर के मरीजों पर एक दवा का ट्रायल- दुनिया में पहली बार बिना किसी सर्जरी के केवल एक दवा के ट्रायल में शामिल कैंसर के सभी 18 मरीज (Cancer Patients) ठीक हो गए. अभी दवा का यह ट्रायल रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के 18 मरीजों (Patients of Rectal Cancer) पर ही किया गया है. लेकिन खुशी की बात ये है कि इन सभी 18 मरीजों में कैंसर ट्यूमर पूरी तरह खत्म पाया गया.

इतिहास में पहली बार’- यह ट्रायल स्टडी ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन (New England Journal of Medicine)’ में प्रकाशित की गई है. इसके लेखक डॉ. ल्यूस ए. डियाज (Dr. Luis A. Diaz) का कहना है कि, ‘कैंसर के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जिसमें इलाज के बाद हर मरीज का कैंसर गायब हो गया है.’

ऐसे हुआ दवा का ट्रायल- ट्रायल के दौरान इन सभी मरीजों को हर तीन हफ्ते में Dostarlimab (डोस्टरलिमैब) नाम की दवा दी गई. 6 महीनों बाद इंडोस्कोपी, MRI और अन्य रिपोर्ट्स में पाया गया कि हर एक मरीज के शरीर से कैंसर पूरी तरह गायब हो चुका था.

फिलहाल कोई साइड इफेक्ट भी नहीं- सबसे बड़ी बात कि मरीजों पर इस दवा के फिलहाल कोई खास साइड इफेक्ट्स भी देखने को नहीं मिले हैं. स्टडी में कहा गया है कि Dostarlimab एक मोनोक्लोनल दवा (monoclonal drug) है, जो सब्सीट्यूट एंटीबॉडी (Substitute Antibody) के रूप में काम करती है. यानी यह दवा कैंसर कोशिकाओं का पता लगाती है, और फिर इम्यून सिस्टम को उन्हें पहचानने और नष्ट करने में मदद करती है.

कितनी है दवा की कीमत- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस दवा की कीमत प्रति खुराक लगभग 11,000 डॉलर या 8.55 लाख रुपये है. जिन मरीजों पर कैंसर की इस दवा का ट्रायल हुआ है, उन सभी मरीजों को कैंसर रेक्टल (मलाशय) में था और अभी शरीर के अन्य अंगों तक नहीं पहुंचा था.

मरीजों की आंखों में खुशी के आंसू’- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इन सभी मरीजों को डर था कि कैंसर के इलाज के लिए उन्हें भी कीमोथेरेपी, रेडिएशन और कठिन सर्जरी से गुजरना पड़ेगा, लेकिन दवा के ट्रायल और कैंसर से ठीक होने के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए कि अब उन्हें किसी और इलाज की जरूरत नहीं है.

भारतीय डॉक्टर्स की सलाह- इस ट्रायल को लेकर भारत के कैंसर एक्सपर्ट का कहना है कि, ‘यह मेडिकल की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, लेकिन अभी यह स्टडी केवल 18 मरीजों पर हुई है. इस दवा का ट्रायल कम से कम 100 मरीजों पर किया जाए, तभी डोस्टरलिमैब के इलाज को शुरू किया जा सकता है.

फिर से करनी होगी स्टडी- नॉर्थ कैरोलिना के लाइनबर्गर कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर की डॉ. हन्ना सैनॉफ का कहना है कि, ‘ये स्टडी छोटी है, लेकिन काफी प्रभावी है.’ इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि ‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं या नहीं’. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी स्टडी फिर से करने की जरूरत है.


कैंसर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें-

• कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें कोशिकाएं (cells) अनियंत्रित तरीके से असामान्य रूप से विभाजित होने लगती हैं. कैंसर दुनिया में सबसे भयावह बीमारियों में से एक है और यह अकेले भारत में हर साल 11 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित करता है. दुनिया भर में हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं.

कैंसर के कारण (Causes of Cancer)- कैंसर के लक्षणों (symptoms of cancer) की तरह, इसके कारणों के भी कोई सटीक प्रमाण नहीं मिलते हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसी चीजों का पता लगाया है, जो इस बीमारी की संभावना को काफी बढ़ा देती हैं. कैंसर की कुछ सामान्य वजहें हैं-
आनुवंशिकी (Genetics)
तंबाकू और अन्य संबंधित नशीले पदार्थ (Tobacco and other related intoxicants)
शराब (Liquor)
लंबे समय तक अप्राकृतिक विकिरण (जैसे यूवी किरणें) के संपर्क में रहना (Exposure to unnatural radiation for a long time)
गलत आहार और जीवन शैली (Wrong diet and lifestyle)
लंबे समय तक कुछ केमिकल्स के संपर्क में रहना (Exposure to certain chemicals for a long time)
संक्रमण (Infection)
अस्वस्थ वातावरण (unhealthy environment).

कैंसर के वर्तमान इलाज (Treatment for Cancer)- फिलहाल कैंसर का कोई कारगार इलाज नहीं है. आमतौर पर कैंसर के लिए तीन तरह के उपचार उपलब्ध हैं- कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और सर्जरी, जिनके जरिए मरीजों को बीमारी से राहत दिलाने की कोशिश की जाती है. लेकिन ट्रीटमेंट के इन तरीकों से कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे आंत, मूत्र और यौन रोग.

कैंसर का पता लगाने के लिए निम्नलिखित विधियों का उपयोग किया जाता है-
बायोप्सी (Biopsy)
टिश्यूस की हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी (Histopathological studies of tissue)
रेडियोग्राफी टेक्नोलॉजी (Radiography technique)
कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (Computed tomography)
मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (Magnetic resonance imaging)
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी टेक्निक (Molecular biology techniques)


  • Tags : dostarlimab drug trial rectal cancer, dostarlimab cancer drug price, rectal cancer treatment, dostarlimab cancer drug, dostarlimab cancer medicine, dostarlimab cancer price, cancer new drug, cancer new medicine, cancer tablet news, cancer treatment latest news, cancer new treatment drug, new england journal of medicine dostarlimab


Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*