अक्षय तृतीया : धन प्राप्ति के उपाय या प्रयोग, इस दिन कौन सा काम करना शुभ और फलदायी होता है

akshaya tritiya akha teej, what is akshaya tritiya, akshaya tritiya significance, Akshaya Tritiya 2022, akshaya tritiya par kya karna chahiye, akshay tritiya par kya kharide, अक्षय तृतीया का महत्व, अक्षय तृतीया में क्या करना चाहिए
अक्षय तृतीया के विशेष प्रयोग या उपाय, इस दिन क्या-क्या करना शुभ होता है

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ‘अक्षय तृतीया’ या ‘आखा तीज’ (Akshaya Tritiya or Akha Teej) कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते हैं, इसलिए इस दिन दोनों की सम्मिलित कृपा मिलती है, जिससे परिणाम अक्षय (कभी नष्ट न होने वाले) हो जाते हैं. अक्षय का अर्थ ही होता है- जो कभी क्षय न हो या जो कभी नष्ट ना हो, इसलिए ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया को किए गए कार्यों के परिणामों का क्षय नहीं होता.

अच्छे कार्यों का फल- किसी भी कार्य को करने, किसी भी कार्य की शुरुआत करने या कोई भी बड़ी पूजा-पाठ करने, या मंत्र जप-तप, हवन करने, या दान-पुण्य करने, या अपने पिछले कार्यों या अपराधों की क्षमा मांगने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे अच्छा होता है. इस दिन जो भी अच्छा काम किया जाता है, उसका फल हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है, वह कभी नष्ट नहीं होता.

सबसे शुभ मुहूर्त- यह साल का स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है, यानी इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है, जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, जमीन, वाहन आदि की खरीददारी. कहा जाता है कि इस दिन जो भी खरीदा जाता है, वह कई गुना बढ़ता रहता है, इसीलिए इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है और इस दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ होता है.

अक्षय तृतीया पर क्या दान करना चाहिए-

इस दिन तमाम तरह की चीजों का दान किया जाता है, जिसका शुभ फल हमेशा मिलता रहता है. दान का मतलब केवल किसी निर्धन को धन का दान करने से ही नहीं है, बल्कि किसी भी जरूरतमंद प्राणी को उसकी जरूरत की चीज देने से होता है. आप इस दिन प्यासे पौधों को पानी दे सकते हैं, किसी बंजर या खाली भूमि में कोई पौधा लगाकर रोज उसकी देखभाल कर सकते हैं, किसी पशु-पक्षी को खाना-दाना-पानी दे सकते हैं, किसी व्यक्ति या प्राणी की कोई मदद कर सकते हैं और किसी गरीब को यथाशक्ति धन और भोजन दे सकते हैं… आदि.

इस दिन दान के पीछे मान्यता ये है कि इस दिन जिन-जिन चीजों का दान किया जाता है, वे सभी चीजें अगले जन्म में वापस मिल जाती हैं, इसीलिए इस दिन अच्छी चीजों का ही दान करना चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाते हैं और इसी दिन से वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं. अनेक स्थानों पर छोटे बच्चे इस दिन पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने गुड्डों-गुड़ियों का विवाह रचाते हैं और उनकी पूजा करते हैं.


अक्षय तृतीया से जुड़ीं मान्यताएं

अक्षय तृतीया को लेकर कई मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव (प्रकट) भी इसी दिन हुआ था. ये भी माना जाता है कि सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत इसी तिथि से हुई थी.

अगर अक्षय तृतीया की तिथि सोमवार और रोहिणी नक्षत्र के दिन आए, तो इस दिन किए गए दान, जप-तप का फल और महत्व बहुत बढ़ जाता है. इसके आलावा अगर यह तिथि मध्याह्न से पहले शुरू होकर प्रदोष काल तक रहे, तो बहुत ही श्रेष्ठ मानी जाती है.

क्षमा-प्रार्थना- इस संसार में कुछ भी अक्षय नहीं है, यानी कोई भी चीज एक न एक दिन खत्म होनी ही है. किसी व्यक्ति या प्राणी के लिए केवल दो ही चीजें अक्षय होती हैं, पहली- ईश्वर की कृपा और, दूसरी- व्यक्ति के अपने कर्म. इसीलिए इस दिन इन दोनों चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

आज के दिन व्यक्ति अगर अपने या अपनों की तरफ से जाने-अनजाने में किए गए अपराधों के लिए सच्चे मन से भगवान से क्षमा मांगे, तो भगवान उसके अपराधों को क्षमा कर देते हैं. यह दिन विशेष रूप से अपने पुण्यकर्मों और धन को बढ़ाने का होता है, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी और भगवान शिव-पार्वती जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. अगर सभी देवी-देवताओं की पूजा की जाए तो बहुत ही अच्छा.


अक्षय तृतीया पर क्या करें-
अक्षय तृतीया के दिन कौन सा काम करना विशेष शुभ होता है-

♦ इस दिन भगवान की पूजा-उपासना, किसी मंत्र का जाप जरूर किया जाना चाहिए.

♦ इस दिन अपने व्यवहार को अच्छा जरूर बनाए रखें.

♦ इस दिन श्रीलक्ष्मी-नारायण और शिव-पार्वती जी के दर्शन जरूर करें.

♦ इस दिन लक्ष्मी-नारायण जी की पूजा सफेद कमल या सफेद फूलों या गुलाब से करनी चाहिये.

♦ इस दिन लक्ष्मी-नारायण जी से जुड़ा कोई न कोई पाठ जरूर करना चाहिए.

♦ इस दिन नए वस्त्र और आभूषण (किसी भी धातु के, जो आपके पास हों) पहनने चाहिए.

♦ इस दिन गंगा स्नान करके भगवान जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है.

♦ अक्षय तृतीया के दिन सत्तू खाना और ब्राह्मणों को भोजन करवाना बहुत अच्छा माना जाता है.

♦ इस दिन कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए, चाहे पौधों में पानी डालें, या पशु-पक्षियों को जल पिलाएं या निर्धन लोगों को दान दें. अगर संभव हो तो किसी व्यक्ति की सहायता करें.

♦ अक्षय तृतीया के दिन कोई भी चीज खरीदने के लिए दोपहर का समय और कोई प्रयोग करने के लिए शाम का समय बहुत अच्छा होता है. मनोकामना पूर्ति के लिए रात का समय अच्छा माना जाता है.

♦ अक्षय तृतीया के दिन जो लोग अगर सोना न खरीद सकते हों, तो सोने के आवरण वाली कोई भी चीज खरीद सकते हैं. आप चांदी या पीतल या तांबे की चीज भी खरीद सकते हैं.

♦ जो भी चीज खरीदें, उसे सबसे पहले भगवान को समर्पित जरूर करें और फिर अपने इस्तेमाल में लाएं.


अक्षय तृतीया पर पूजा कैसे करें

सुबह जल्दी उठें, स्नान करें और भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. फिर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी जी की पूजा करें. उन्हें सफेद पीले फूल अर्पित करें. फिर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें. कुछ ना कुछ दान का संकल्प लें और कुछ न कुछ दान जरूर करें.

♦ हो सके तो इस दिन गाय, तुलसी, पीपल की पूजा भी जरूर करें (गाय को हमेशा अच्छी चीजें ही खिलाएं, जो उसके स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाएं).

विशेष बातें-
• अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु जी, शंख और श्रीयंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए. मां लक्ष्मी जी की पूजा बिना श्रीहरि की पूजा के नहीं की जाती है, यानी पहले भगवान विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए, या दोनों की साथ-साथ पूजा करनी चाहिए, तो लक्ष्मी जी अपने आप प्रसन्न हो जाती हैं.

• इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी की पूजा कमल से, या मां लक्ष्मी जी की पूजा गुलाब के फूलों से करना बहुत अच्छा होता है. आप गुलाब की पंखुड़ियां या गुलाब से बना इत्र भी लक्ष्मी जी चढ़ा सकते हैं.

• इस दिन जो भी मंत्र जप करें, वह स्फटिक की माला (मां लक्ष्मी जी के मंत्रों का जप) या रुद्राक्ष की माला (भगवान शिव और पार्वती जी के मंत्रों का जप) से करें.

• इस दिन अपने घर के मंदिर में, और पूजा-पाठ या मंत्र जाप करते समय घी का दीपक जरूर जलना चाहिए. इस दिन घर में शंख बजाना बहुत अच्छा होता है.


अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले विशेष प्रयोग या उपाय-
अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के उपाय-

(1) भगवान विष्णु जी की पूजा करते हुए मां लक्ष्मी जी को गुलाबी फूल अर्पित करें. उन्हें एक स्फटिक की माला भी अर्पित करें और उसी स्फटिक की माला से इस मंत्र का (किसी एक मंत्र का) 108 बार जाप करें-
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
या
ॐ श्रीं श्रीयै नम:

इसके बाद इस माला को अपने गले में धारण कर लें, लेकिन रात को सोते समय इस माला को निकाल कर रख दें और फिर सुबह स्नान आदि करके पहनें.

(2) अक्षय तृतीया की शाम को महालक्ष्मी जी को गुलाबी फूल अर्पित करें. उनके सामने घी का एक मुखी दीपक जलाएं और फिर एक माला इस मंत्र का जप करें-
ॐ श्रीं श्रीयै नम:

(3) इस दिन श्रीसूक्त के 16 श्लोकों का पाठ करें और फिर मां लक्ष्मी जी से आर्थिक समस्याओं को दूर करने और धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.

(4) एक चांदी का नॉर्मल सिक्का लें… और अगर चांदी का सिक्का नहीं है, तो नॉर्मल 1 रुपये या 5 रुपये का सिक्का भी ले सकते हैं. एक कटोरी में जल से थोड़ी सी हल्दी घोलें. सिक्के को उस हल्दी में अच्छी तरह डुबाएं. फिर हल्दी के सूख जाने के बाद उस सिक्के को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी को चढ़ा दें, साथ ही प्रार्थना करें कि आपके धन और अन्न के भंडार भरे रहें. उसके बाद दूसरे दिन उस सिक्के को सावधानी से उठाकर अपने धन रखने वाली जगह पर रख दें और सालभर तक रखा रहने दें.

(5) अक्षय तृतीया के दिन सुखद वैवाहिक जीवन की प्राप्ति के लिए-

भगवान शिव और मां गौरी जी की (एक साथ) उपासना करें, या पूरे शिव परिवार की पूजा करें. एक फूलों की माला शिव जी और मां पार्वती जी को पहनाएं (एक ही माला दोनों को). महिलाएं मां गौरी जी को सिंदूर अर्पित करें और फिर इस मंत्र का 108 बार जाप करें-
ॐ गौरी शंकराय नमः

माता को चढ़ाए गए सिंदूर को अपने पास सुरक्षित रख लें और स्नान के बाद रोज इस सिंदूर को अपने मस्तक या मांग में लगाएं.


Tags : akshaya tritiya akha teej, what is akshaya tritiya, akshaya tritiya significance, Akshaya Tritiya 2022, akshaya tritiya me kya karna chahiye, akshay tritiya me kya kharide, akshaya tritiya kya hai, akshaya tritiya kyu manaya jata hai, akshaya tritiya par kya karna chahiye, akshay tritiya par kya kharide, akshaya tritiya puja vidhi, akshaya tritiya mantra jaap, akshaya tritiya photo, अक्षय तृतीया में क्या करना चाहिए, अक्षय तृतीया में क्या दान करना चाहिए, अक्षय तृतीया में क्या होता है, अक्षय तृतीया क्यों मनाई जाती है, अक्षय तृतीया का महत्व, अक्षय तृतीया कब मनाई जाती है, अक्षय तृतीया के उपाय, अक्षय तृतीया में सोने की खरीद, अक्षय तृतीया के बारे में जानकारी, अक्षय तृतीया के दिन क्या करें, अक्षय तृतीया के मंत्र, अक्षय तृतीया के टोटके



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*