Shubh Sanket Vastu : कहते हैं कि अपने-अपने कर्मों के अनुसार, जो होना है, वह तो होकर ही रहेगा, लेकिन फिर भी कई बार हमारे जीवन में कई ऐसे संकेत मिल जाते हैं, जिनसे हम निकट भविष्य में अपने जीवन में होने वाली शुभ घटनाओं को पहचान सकते हैं. ऐसे ही कुछ शुभ संकेतों (Shubh sanket) को जानते हैं. इसे किसी तरह के अंधविश्वास के रूप में न लें. यहां अभी हम केवल कुछ शुभ संकेतों के बारे में बता रहे हैं. एक और बात कि अगर आपको कभी भी कोई भी अशुभ संकेत (Ashubh sanket) मिलें, तो-
♦ तुरंत भगवान का नाम लें, साथ ही अपने कर्मों के लिए सच्चे मन से क्षमा मांग लें.
♦ अगर विवाह के समय कोई अशुभ संकेत मिलें, तो इसका मतलब होता है कि विवाह करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें.
♦ कभी भी घर से निकलते समय कोई अपशकुन संकेत मिलें, तो घर के अंदर वापस आ जाएं और फिर भगवान का, माता-पिता का, बड़े भाई-बहनों का आशीर्वाद लेकर फिर घर से बाहर निकलें.
♦ किसी भी शुभ कार्य या किसी भी यात्रा पर जाने से पहले भगवान का, अपने पूर्वजों का, माता-पिता और बड़े भाई-बहनों का आशीर्वाद लेकर ही निकलना चाहिए. इन सभी के आशीर्वाद से सभी तरह के अपशकुन का कोई प्रभाव नहीं रह जाता, साथ ही कार्य में सफलता भी मिलती है.
शुभ संकेत (Shubh Sanket)-
♦ अगर सुबह सोकर उठते ही पूजा-आरती, मंदिर की घंटियों, शंख, वीणा, बांसुरी या भजन की आवाज सुनाई दे, तो अत्यंत ही शुभ शगुन होता है.
♦ सुबह उठते ही अगर आपकी नजर हरियाली या खिले हुए फूलों पर पड़े, तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है. इसका मतलब कि घर में सुख प्रवेश होने वाला है.
♦ सुबह उठते ही पीपल या बेल का पेड़ दिखाई देना बहुत शुभ होता है.
♦ सुबह उठते ही आसपास गाय का दिखाई देना शुभ संकेत होता है.
♦ सुबह उठते ही अगर आपकी नजर दूध या श्रीफल या नारियल पर पड़े तो यह शुभ संकेत है.
♦ सुबह उठते ही लाल ध्वजा, सोना, चांदी या किसी रत्न का दिखाई देना भी अच्छा संकेत माना गया है.
♦ सुबह-सुबह श्रृंगार की हुई सुहागिन स्त्री का दिखाई देना बहुत अच्छा माना जाता है.
♦ किसी पुरुष की दायीं आंख या अंग और किसी महिला की बायीं आंख या अंग फड़कना शुभ होता है.
♦ पूजा का नारियल अंदर से सूखा हुआ निकलना शुभ संकेत माना गया है. इसका मतलब कि परिवार में लक्ष्मी जी आने वाली हैं.
♦ अगर भगवान की पूजा करते समय भगवान पर चढ़ा फूल अपने आप नीचे गिर जाए, तो यह बहुत अच्छा शगुन माना जाता है.
♦ किसी को पैसे देते समय पैसे का हाथ से छूटना शुभ होता है.
♦ बिना मांगे या बिना कोई वजह परिवार के किसी सदस्य से आपको कुछ पैसे मिलते हैं, तो यह सफलता मिलने का संकेत होता है.
♦ अगर कोई आपको गिफ्ट में हाथी का जोड़ा दे, तो यह शुभता की निशानी है.
♦ अगर कोई आपको चांदी का सिक्का गिफ्ट में दे, तो यह शुभ संकेत है.
♦ सपने में पैसे-रुपए दिखाई देना भी शुभ होता है.
♦ घर के बाहर कोई भिखारी सुबह-सुबह भीख मांगने आ जाए, तो यह शुभ संकेत है.
♦ दूध का उबलकर गिरना शुभ माना जाता है (वहीं, दूध का बिखर जाना अपशकुन माना जाता है. दूध को जानबूझकर छलकाना अच्छा नहीं माना जाता है).
♦ सुबह उठने के बाद अगर अपना चेहरा शीशे में देखते समय चेहरे पर एक अलग तरह की चमक महसूस हो, तो यह दिन अच्छा जाने का संकेत होता है.
♦ बारिश के बीच आसमान में चमकते सूर्य का दिखाई देना अच्छा संकेत माना जाता है.
घर से निकलते समय अगर-
♦ घर से निकलते ही कोई व्यक्ति आपको गुड़ के साथ दिखाई दे, तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब कि आपका कार्य पूरा होगा.
♦ घर से निकलते ही कोई कुंवारी कन्या दिखे, तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब कि आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं, वह कार्य बन जाएगा.
♦ घर से निकलते ही अगर कोई सुहागिन स्त्री दिखे, तो यह बहुत शुभ संकेत है… और अगर वह नए वस्त्रों में दिखाई दे, तो अत्यंत ही शुभ है.
♦ घर से निकलते ही खिले हुए फूल दिख जाएं तो यह शुभ माना जाता है.
♦ घर से निकलते समय आपकी पहने हुए कपड़ों में रुई का टुकड़ा मिले, तो यह शुभ संकेत होता है.
♦ घर से निकलते समय अगर आपकी जेब से कोई सिक्का अपने-आप नीचे गिर जाता है, तो यह शुभ संकेत है.
♦ घर से निकलने के तुरंत बाद अगर अचानक बारिश में भीग जाएं, तो यह शुभ संकेत है.
♦ घर से निकलते समय किसी फल लिए हुए व्यक्ति को देखना शुभ होता है. जैसे आप घर से निकलें और आपके सामने फल बेचने वाला फलों के साथ आपके सामने आ जाए, तो यह शुभ है. अगर फलों से लदी हुई कोई गाड़ी मिल जाए तो यह भी शुभ है.
♦ घर से निकलते ही अगर कोई फूल वाला सामने आ जाए तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब कि कार्य पूर्ण होगा.
♦ घर से निकलते ही पानी से भरी बाल्टी लिए हुए व्यक्ति का मिलना शुभ संकेत है.
♦ रास्ते में पानी से भरा हुआ घड़ा या दूध से भरा हुआ बर्तन दिखाई देना शुभ संकेत होता है.
♦ महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से बाहर निकलते समय कोई व्यक्ति जल से भरे हुए कलश या पात्र के साथ नजर आए, तो सफलता के संयोग बनते हैं
♦ घर से निकलते ही साधु-सज्जन पुरुष कोई वृद्धा स्त्री, जिसका आपको आशीर्वाद मिलता हो, या कोई हंसमुख महिला या कन्या मिले, तो जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं, वह कार्य पूरा होगा.
♦ आप जैसे ही घर से निकलें और दूर कहीं किसी मंदिर में आरती या घंटियों के बजने की आवाज सुनाई दे, तो यह बहुत शुभ संकेत है.
♦ अगर कहीं जाते समय झाड़ू लगाता हुआ कोई सफाईकर्मी दिख जाए, तो यह बहुत अच्छा माना जाता है.
♦ घर से निकलते समय अगर लाल ध्वजा दिखाई दे तो यह काम में सफलता मिलने का संकेत माना जाता है.
जानवर-पक्षियों के माध्यम से मिलने वाले शुभ संकेत-
♦ घर से निकलते ही कोई गाय अपने बछड़े के साथ मिल जाए तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. वहीं, अगर बछड़ा गाय का दूध पीता हुआ दिख जाए तो बहुत ही शुभ संकेत माना गया है.
♦ दीपावली की रात्रि में बिल्ली का आना शुभ संकेत होता है.
♦ सुबह-सुबह प्रसन्न और मुक्त तोते का दिखाई देना शुभ संकेत है.
♦ सुबह-सुबह चिड़ियों के चहचहाने की आवाज सुनाई दे, तो ये शुभ संकेत होता है.
♦ घर के अंदर किसी बिल्ली ने अगर अपने बच्चे को जन्म दिया है, तो यह शुभ संकेत है.
♦ दो-तीन दिनों तक लगातार चील का दिखाई देना शुभ संकेत है.
♦ अगर कभी घर के दरवाजे पर कोई हाथी अपनी सूंड उठाकर हुंकार भरे, तो ये शुभ संकेत होता है. इसका मतलब कि घर में धन और खुशहाली आने वाली है.
♦ घर के बाहर गाय का रम्भाना शुभ होता है. इसका मतलब कोई मंगल काम होने वाला है (अगर आप चाहें तो ऐसी गाय को गुड़-रोटी जरूर खिलाएं).
♦ घर से निकलते समय गाय (Cow) का दिखना बहुत शुभ माना जाता है (अगर आप चाहें तो ऐसी गाय को गुड़-रोटी जरूर खिलाएं).
♦ आंगन या घर के बाहर बनी रंगोली पर गाय का पैर रखना या उसका वहां खड़े हो जाना बहुत अच्छा संकेत माना जाता है.
नोट- शास्त्रों के अनुसार, गाय को लांघना या लात मारना बेहद खराब और अशुभ माना गया है. इससे अकाल मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, गाय को रोज चारा देने या रोटी खिलाने से सभी काम बन जाते हैं. कार्य में आने वाली सभी विघ्न-बाधाएं अपने आप खत्म हो जाती हैं, मुकदमों में भी जीत मिलती है.
♦ घर से बाहर निकलते समय उड़ते पक्षियों का दिखाई देना अच्छा माना जाता है.
♦ कोयल का घर या बालकनी या मुंडेर पर बैठकर कूकना शुभ होता है. इसका मतलब कि धन लाभ होने वाला है.
♦ घर के दरवाजे या बालकनी में मोर का बैठना शुभ माना जाता है. इसका मतलब कि धन का आगमन होने वाला है.
♦ घर या बालकनी या मुंडेर पर बैठकर कौए का कांव-कांव करना शुभ माना जाता है.
♦ अगर घर से निकलते ही कोई बंदर दिखाई दे, तो यह शुभ होता है. इसका मतलब कि यात्रा सफल होगी.
♦ अगर आपके घर कोई बंदर आम की गुठली फेंककर चला जाए तो यह धन आने का संकेत माना जाता है.
♦ घर से निकलते ही अगर आपको नेवला मिल जाए तो यह शुभ संकेत है.
♦ घर से निकलते ही अगर कोई चिड़िया आपके ऊपर बीट कर दे, तो यह शुभ संकेत है.
♦ घर से निकलते ही सूअर का दिखना भी शुभ संकेत माना गया है. इसका मतलब कि कार्य पूर्ण होगा.
♦ घर में कबूतरों का आना शुभ माना गया है.
♦ छछूंदरों का बार-बार घर में आना शुभ संकेत माना जाता है.
♦ कुत्तों का घुटनों को बार-बार सूंघना शुभ संकेत माना गया है.
♦ पालतू कुत्ते का आसमान की तरफ देखना शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि घर में धन आने वाला है.
♦ घर से लाल चीटियों को मुंह में कुछ दबाकर निकलना शुभ होता है.
♦ महत्वपूर्ण कागज तैयार करते समय अगर कोई छिपकली कागज या आसपास गिर जाए, तो शुभ माना जाता है.
♦ मंदिर में छिपकली का आना शुभ माना गया है.
♦ भंवरा, तोता, कछुआ और नेवले का घर में आना अच्छा माना जाता है.
Tags : शुभ अशुभ संकेत, ईश्वर के संकेत, भगवान के संकेत, विवाह होने के संकेत, अच्छे दिन आने के संकेत, भगवान साथ होने के संकेत, पूजा सफल होने के संकेत, घर से निकलते समय शुभ संकेत, जीवन के शुभ संकेत, गाय के शुभ संकेत, कुत्ते के शुभ संकेत, शुभ संकेत क्या होते हैं, vivah ke sanket, shubh sanket in hindi, ghar se nikalte samay shubh sanket, jeevan ke shubh sanket, bhagwan ke shubh sanket, acche din aane ke sanket, shubh ashubh sanket, shubh sanket vastu
पढ़ें : फूलों का महत्व
पढ़ें : गाय बना सकती है आपके सारे काम
पढ़ें : क्या एक धार्मिक उपाय करने से बन जाते हैं बिगड़े काम? अगर हां तो कैसे?
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment