1 October 2021 News Headlines in Hindi –
(1) शहरों में हटाए जाएंगे कचरे के पहाड़, PM मोदी ने की AMRUT मिशन 2.0 की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) के दूसरे चरण की शुरुआत की और इसे ‘भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम’ कहा. नई दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रमुख मिशनों का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का मुख्य उद्देश्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है.
शहरों में हटाए जाएंगे कचरे के पहाड़
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में कचरे के पहाड़ को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि AMRUT मिशन के इस दूसरे चरण के साथ, हमारा लक्ष्य सीवेज और सुरक्षा प्रबंधन, शहरों को जल-सुरक्षित बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि गंदे नाले नदियों में न मिलें. दूसरे चरण के तहत शहरों में कचरे के पहाड़ों को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. ऐसा ही एक कचरे का पहाड़ दिल्ली में है, जिसे हटाने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है.
‘शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के सपने को साकार करेगा ये मिशन’
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान के अनुसार, ये मिशन सतत विकास लक्ष्यों 2030 (Sustainable Development Goals 2030) की उपलब्धि में योगदान करने में भी मदद करेंगे. SBM-U 2.0 सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और ‘अमृत’ मिशन के तहत आने वाले शहरों के अलावा सभी शहरों में पानी के मैनेजमेंट को सुनिश्चित करने के लिए, सभी शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त करने और एक लाख से कम आबादी वाले लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर है, ताकि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के सपने को साकार किया जा सके.
(2) कोविन पोर्टल में आधार की अनिवार्यता खत्म करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और UIDAI को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और UIDAI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस याचिका में कोविन पोर्टल में आधार डिटेल्स जमा करने की अनिवार्य को खत्म करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल को मंजूरी दी है.
भारत सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को 1 मई से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है. सरकार का कहना है कि सभी टीकाकरण राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. टीकाकरण प्राप्त करने के लिए CoWIN पोर्टल रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है. कोविड टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की डिटेल देना भी अनिवार्य है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, जिसके बाद यूजर को वन टाइम पासवर्ड मिलता है. वेबसाइट पर इस नंबर को दर्ज करके वेरीफाई करने के बाद उन्हें अपनी जानकारी और आधार डिटेल और एक फोटो आईडी शेयर करनी पड़ती है. इसी अनिवार्यता को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
(3) भारत का ब्रिटेन को कड़ा जवाब, ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी भारत आने पर RT-PCR टेस्ट और 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटिश सरकार के रुख में कोई बदलाव न देखते हुए भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने का निश्चय कर लिया है. सरकार ने भारत में आने वाले ब्रिटिश नागरिकों पर उसी तरह की कार्रवाई करने का फैसला किया है, जैसी ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए की जा रही है, यानी भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी RT-PCR टेस्ट और 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य होगा, भले ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों.
ये नए नियम 4 अक्टूबर से तब तक लिए लागू होंगे, जब तक कि ब्रिटिश सरकार भारतीय नागरिकों के लिए अपनी नियमों में बदलाव नहीं करती. सूत्रों ने बताया कि इस कदम का ब्रिटेन में रहने वाले अनिवासी भारतीयों (NRI) पर परमिट के साथ कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन इस कदम से PIO और OCI-कार्ड धारकों पर असर पड़ सकता है.
भारत सरकार ने पहले ही दी थी चेतावनी
मालूम हो कि इससे 10 दिन पहले, UK सरकार के यात्रा प्रतिबंधों के नए परिवर्तनों में कहा गया था कि जो भारतीय यात्री कोविशील्ड वैक्सीन (Covidshield) की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें टीका लगा हुआ नहीं माना जाएगा और उनके ब्रिटेन आने पर उन्हें 10 दिनों के क्वारंटीन से गुजरना होगा. ब्रिटेन की इस फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और इस मामले में एक्शन लेने की भी चेतावनी दी थी.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि कोविशील्ड को एक वैध एंटी-कोविड वैक्सीन के रूप में मान्यता न देने का फैसला “भेदभावपूर्ण” है. भारत ने इस मामले को राजनीतिक स्तर पर उठाने का फैसला करते हुए कहा था कि अगर ब्रिटेन ने अपना फैसला नहीं बदला तो ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत आने पर 10 दिनों के क्वारंटीन में रखा जाएगा.
(4) दुबई एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को दुबई एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन (Indian Pavilion at Expo 2020 in Dubai) का उद्घाटन किया. उद्घाटन की शुरुआत नाथू लाल सोलंकी परिवार द्वारा भारतीय पवेलियन की सीढ़ियों पर शंख की ध्वनि के साथ हुई.
भारत के अमृत महोत्सव के साथ दुबई एक्सपो 2020 भारत के लिए अपनी जीवंत संस्कृति और अगले छह महीनों के लिए जबरदस्त विकास के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने विचार शेयर किए.
यह भारत की विविधता और निवेश क्षमता को दिखाता है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे पवेलियन का विषय ‘खुलापन, अवसर, विकास’ है, जिसके लिए भारत प्रतिबद्ध है. यह भारत की विविधता और निवेश क्षमता को दिखाता है.” इसी के साथ, पीएम मोदी ने लोगों से आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के रास्ते तलाशने के लिए भारतीय पवेलियन का दौरा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “मैं एक्सपो 2020 दुबई में उन सभी से भारत की एक झलक पाने के लिए इंडिया पवेलियन का दौरा करने और आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के अनगिनत रास्ते तलाशने के लिए हमारे देश आने का आह्वान करता हूं.”
भारत और यूएई प्रतिस्पर्धा में नहीं, एक-दूसरे के पूरक हैं : गोयल
महामारी के दौरान एक-दूसरे के लिए भारत और यूएई द्वारा दिखाए गए मजबूत समर्थन को रेखांकित करते हुए, गोयल ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के हित साझा हैं और वे प्रतिस्पर्धा (competition) में नहीं हैं. गोयल ने कहा, “यूएई और भारत के साझा हित हैं. हम प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं, बल्कि हम एक-दूसरे के पूरक हैं. यूएई के निवेशक और इसके नेता भारत के साथ व्यापार करने और व्यापार के विस्तार के बारे में बहुत सकारात्मक हैं.” उन्होंने कहा कि दुबई एक्सपो 2020 भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अवसर है.
(5) देश में कोरोना के सामने आए 26,727 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26,727 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में 13 प्रतिशत ज्यादा हैं. नए आंकड़ों के साथ देश में अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,66,707 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 277 संबंधित मौतें हुईं, जिससे अब तक हुईं मौतों की संख्या बढ़कर 4,48,339 हो गई है. वर्तमान में सक्रिय मामलों (इलाज करा रहे मरीजों) की संख्या 2,75,224 है, जो 196 दिनों में सबसे कम है.
इसी के साथ, देश का रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना बीमारी से 28,246 लोगों के ठीक होने के बाद भारत में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,30,43,144 हो गई है. देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
(6) दिल्ली में 2.28 रुपये महंगी हुई CNG, घरेलू गैस के भी बढ़े दाम
केंद्र सरकार ने हाल ही में नेचुरल गैस की कीमत में 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद दिल्ली में CNG 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. रेट में नई बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में CNG की नई कीमत 47.48 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG 2.55 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. CNG के साथ-साथ PNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली एनसीआर में PNG की बढ़ी हुई कीमतें 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू होंगी.
(7) इन दो भारतीयों को मिला स्वीडन का प्रतिष्ठित राइट लाइवलीहुड अवार्ड
साल 2021 का राइट लाइवलीहुड अवार्ड (Right Livelihood Award), जिसे वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है, इस साल चार लोगों को दिया गया है, जिनमें दो भारतीय भी शामिल हैं- वन और पर्यावरण के लिए कानूनी पहल (LIFE) की शुरुआत करने वाले ऋत्विक दत्ता और राहुल चौधरी. इस पुरस्कार की शुरुआत साल 2005 में की गई थी. विजेता को पुरस्कार के रूप में दस लाख स्वीडिश क्राउन्स दिए जाते हैं.
विजेताओं का चयन स्टॉकहोम स्थित जूरी की तरफ से किया गया है. जूरी का कहना है कि LIFE को यह पुरस्कार इसलिए दिया गया है, क्योंकि यह संगठन समुदायों को सशक्त बनाने के लिए एक नई कानूनी दिशा में काम कर रहा है और भारत में पर्यावरण के लोकतंत्र की रक्षा करने में लगा हुआ है. LIFE एक ऐसा संगठन है जो पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में लोगों की मदद करता है. इस गठन ने पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले औद्योगिक प्रदूषण (Industrial Pollution) के लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया है.
राइट लाइवलीहुड की तरफ से कहा गया है कि LIFE की शुरुआत से ही यह संस्था पर्यावरण पर चल रहे खतरे को दूर करने में लगी हुई है. यह स्थानीय समुदायों की भी मदद कर रहा है. जूरी ने नोट किया कि कैसे लाइफ ने स्थानीय समुदाय को ओडिशा में बड़े पैमाने पर बॉक्साइट खदान निर्माण (bauxite mine construction) कार्य को रोकने में मदद की, साथ ही LIFE के प्रयासों से अरुणाचल प्रदेश में एक जल विद्युत परियोजना (hydroelectric project) को कैसे रोका जा सका था.
(8) चीन ने ताइवान की तरफ भेजे दो दर्जन से ज्यादा लड़ाकू विमान
दो दर्जन से ज्यादा चीनी लड़ाकू जेट शुक्रवार को ताइवान के हवाई क्षेत्र में स्व-शासित द्वीप की तरफ प्रवेश कर गए. चीन ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में 18 J-16 लड़ाकू जेट, दो H-6 बमवर्षक, चार Su-30 लड़ाकू और एक पनडुब्बी रोधी विमान भेजे. जवाबी कार्रवाई में ताइवान ने हवाई गश्ती बलों को तैनात किया है. ताइपे के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ताइवान ने चीनी विमानों को ट्रैक करने के लिए अपने मिसाइल सिस्टम को भी तैनात किया है.
चीन अक्सर नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में सैन्य विमान भेजता है. पिछले हफ्ते भी ताइवान की तरफ से एक प्रमुख ट्रांस-पैसिफिक व्यापार समझौते में शामिल होने के लिए आवेदन करने के बाद उसने 24 विमानों को इस क्षेत्र में भेजा था. पिछले साल, चीनी सैन्य जेट ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र में 380 घुसपैठ का रिकॉर्ड बनाया था. इस साल के पहले नौ महीनों में घुसपैठ की संख्या पहले ही 500 से ज्यादा हो गई है.
Read Also : 3 October 2021 News Headlines in Hindi
Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 1 october 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment