13 September 2021 News Headlines in Hindi
भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के नए मुख्यमंत्री
पहली बार विधायक बने भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल (Bhupendra Patel) ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री (Gujarat CM) के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. रविवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सर्वसम्मति से चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता पटेल को शपथ दिलाई. इसके तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल को गुजरात के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं उन्हें सालों से जानता हूं और मैंने उनका कार्य देखा है, जो कि अनुकरणीय है. चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन या सामुदायिक सेवा में, वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे.”
मुख्यमंत्री पटेल ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें उन्होंने राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने भारी बारिश से प्रभावित जामनगर जिले में फंसे लोगों को वायुसेना की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश भी दिया.
मालूम हो कि BJP के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. रूपाणी ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा, “मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का मौका दिया गया. मेरी पार्टी जो भी कहेगी, मैं आगे करूंगा.”
गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विजय रूपाणी के इस्तीफे के साथ ही 6 महीने में BJP के 4 मुख्यमंत्री बदले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मनसुख मंडाविया, लक्षद्वीप के लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रफुल्ल पटेल, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और केंद्रीय पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और भूपेंद्र पटेल के नाम शामिल थे. 59 वर्षीय पटेल ज्यादा स्पष्ट विकल्पों पर समझौता करने वाले उम्मीदवार के रूप में उभरे.
मध्य प्रदेश में डेंगू से अब तक 2,400 से भी ज्यादा लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मध्य प्रदेश में इस साल अब तक 2,400 से ज्यादा लोग डेंगू (Dengue) से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जयस्वर के अनुसार, वर्तमान में डेंगू बुखार से पीड़ित 95 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले में सबसे ज्यादा संख्या- 800 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. इसके अलावा, अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की प्रवेश दर लगभग 20 प्रतिशत है.
अधिकारी ने कहा कि जबलपुर में 1 जनवरी के बाद से दूसरे सबसे ज्यादा (325 डेंगू मामले) दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बाकी मामले राज्य की राजधानी भोपाल, औद्योगिक केंद्र इंदौर, आगर मालवा, रतलाम जिलों और अन्य स्थानों से सामने आए हैं. वहीं, इस वायरल संक्रमण से अब तक चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
अधिकारी ने ये भी कहा, “शहरी इलाकों में कूलर, पौधे के बर्तन और ट्रे जैसी चीजों में जमा पानी में मच्छर पनपते हैं. चूंकि ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास भी अब ये चीजें हैं, इसलिए वहां से भी संक्रमण की सूचना मिल रही है.” एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जबलपुर नगर निगम में उन घरों के मालिकों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है, जहां डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के लार्वा पाए गए.
जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही से घरेलू उड़ानें और दूसरी तिमाही से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी
अप्रैल 2019 से यानी 2 साल से ज्यादा समय से बंद चल रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) अब अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है. जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही तक नई दिल्ली से मुंबई के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ घरेलू उड़ानें (Domestic Operations) फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, जबकि इसकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगले साल की दूसरी छमाही तक चालू हो जाएंगी.
लंदन स्थित जालान कालरॉक कंसोर्टियम के मुख्य सदस्य और जेट एयरवेज के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मुरारी लाल जालान ने कहा कि “हमारी योजना 3 सालों में 50 से ज्यादा फ्लाइट्स और 5 सालों में 100 से ज्यादा विमानों की है”. उन्होंने कहा कि मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया ट्रैक पर है, जो पहले से ही री-वैलिडेशन के लिए प्रक्रिया में है. कंसोर्टियम स्लॉट आवंटन, जरूरी हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे (Airport Infrastructure) और नाइट पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारियों और एयरपोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है.
अगस्त में कम हुई महंगाई दर
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index-CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) अगस्त महीने में घटकर 5.3 फीसदी पर आ गई, जो जुलाई में 5.59 फीसदी थी. जुलाई में, महंगाई दर का आंकड़ा लगातार दो महीने तक 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद कम हो गया था, जिससे महामारी प्रतिबंधों को उठाने के बाद सप्लाई में सुधार करने में मदद मिली. ग्रामीण खाद्य महंगाई दर (Rural food inflation) जुलाई में 3.55 प्रतिशत से अगस्त में काफी गिरकर 3.08 प्रतिशत पर आ गई. वहीं, शहरी खाद्य मुद्रास्फीति (urban food inflation) जुलाई 2021 में 4.56 प्रतिशत से अगस्त में 3.28 प्रतिशत पर स्थिर होने के बजाय भारी गिरावट देखी गई
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, फूड बास्केट में महंगाई दर अगस्त में 3.11 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने 3.96 प्रतिशत थी. सब्जियों की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 11.68 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि अनाज की कीमतों में 1.42 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, ईंधन और बिजली में महंगाई दर 12.95 प्रतिशत पर उच्च बनी रही और ट्रांसपोर्टेशन लागत एक साल पहले की तुलना में 10.24 प्रतिशत बढ़ा. अगस्त में तेल और वसा की कीमत भी 33 प्रतिशत ज्यादा थी और गैर-मादक पेय पदार्थों (non-alcoholic) की कीमत भी 13.85 प्रतिशत बढ़ी थी.
Read Also : 15 September 2021 News Headlines in Hindi
Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 13 september 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment