17 October 2021 News Headlines in Hindi –
केरल में बारिश और भूस्खलन, अब तक 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Rain and landslides in Kerala : केरल में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. राज्य के दो जिलों में भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. राहत और बचाव दल ने रविवार को मलबे से कई शव बरामद किए हैं. राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि बचावकर्मियों ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन के मलबे से शव बरामद किए हैं. वहीं, भारी बारिश और भूस्खलन से हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “यह बहुत दुखद है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना”. पीएम मोदी ने कहा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. अधिकारी घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों की हर संभव मदद करेगी. एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि सरकार “भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है”. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करेगी. बचाव अभियान में मदद के लिए NDRF की टीम पहले ही भेजी जा चुकी है.
18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
Sanyukt Kisan Morcha ‘Rail Roko’ : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने रविवार को लखीमपुर को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए 18 अक्टूबर को छह घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है. लखीमपुर खीरी हिंसा, जिसमें टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी आरोपी हैं. किसान संघों के अंब्रेला निकाय द्की तरफ से आज जारी एक बयान में कहा गया है, “अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग के लिए दबाव डालने के लिए, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा में न्याय सुरक्षित किया जा सके, SKM ने 18 अक्टूबर को एक राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है.
किसान आंदोलन के चलते कैंसिल की गईं हुईं ये ट्रेनें
किसान मोर्चा ने कहा है कि सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी. इसे देखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेल विभाग के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते कैंसिल की गई ट्रेनों में बहराइच-नानपारा स्पेशल ट्रेन और बहराइच-मैलानी स्पेशल ट्रेन शामिल है. इन दोनों ट्रेनों के अपडाउन राउंड रद्द कर दिए गए हैं. रेलवे की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 18 अक्टूबर को बहराइच से चलने वाली 05357 बहराइच-नानपारा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. साथ ही 18 अक्टूबर को नानपारा से छूटने वाली 05358 नानपारा-बहरीच स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
भारत में हमलों की कोशिश में ISI समर्थित आतंकी संगठन! 200 लोगों को मारने का प्लान, भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट
ISI backed terrorist organization trying to attack in India : भारतीय खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) द्वारा समर्थित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में अपनी संशोधित रणनीति के तहत नागरिकों, सरकारी अधिकारियों, गैर-स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाना जारी रख सकते हैं. घाटी में हमले करने के लिए आतंकी संगठनों द्वारा 200 लोगों की एक हिट लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसमें कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के नाम भी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि ISI भविष्य के हमलों के लिए एक नया आतंकी संगठन भी बना सकती है. नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े समूह द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) पर आधारित होगा.
बांग्लादेश : मंदिरों-दुकानों पर लगातार हमले, अल्पसंख्यक समूहों ने की देशभर में भूख हड़ताल की घोषणा
Bangladesh : Attacks on Hindu temples and shops : बांग्लादेश में कई दिनों से जारी सांप्रदायिक हिंसा की ताजा घटना में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. इससे पहले, अज्ञात मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कथित ईशनिंदा को लेकर मंदिरों में तोड़फोड़ की और हिंसा फैलाई. इन घटनाओं के बाद, अल्पसंख्यक समूह ने देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में दुर्गा पूजा स्थलों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमलों के बाद झड़पें हुईं.
इसके बाद शनिवार को देश की राजधानी से करीब 157 किलोमीटर दूर फेनी में हिंदू मंदिरों और दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. हिंसा के दौरान फैनी मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी निजामुद्दीन समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाम 4.30 बजे शुरू हुई यह झड़प देर रात तक चली, इस दौरान हिंदुओं के कई मंदिरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई और लूटपाट की गई. इसके बाद शनिवार रात अधिकारियों द्वारा तैनात एक अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश द्वारा किया गया.
समाचार पत्रों में बताया गया है कि मुंशीगंज के सिराजदीखान उप-जिला स्थित रासुनिया संघ के दनियापारा काली मंदिर में शनिवार को कुछ बदमाशों ने छह मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदू मंदिरों पर हुए हमले और तोड़फोड़ के खिलाफ शनिवार को देशभर में प्रदर्शन हुए, वहीं तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं.
इस बीच, देश के दक्षिण-पूर्वी शहर चटगांव में बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हमले के विरोध में 23 अक्टूबर से धरना और भूख हड़ताल की घोषणा की है. परिषद के महासचिव राणा दासगुप्ता ने चटगांव में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ढाका के शाहबाग और चटगांव के अंद्रकिला में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बांग्लादेश पूजा उद्योग परिषद ने तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.
Coronavirus- संक्रमण कम हुआ है, खतरा नहीं : वीके पॉल
Covid Task Force chief VK Paul : कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल ने रविवार को कहा कि सरकार सभी वैज्ञानिक तर्कों के साथ-साथ 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध कोरोना टीकों की आपूर्ति की स्थिति के आधार पर बच्चों और किशोरों के टीकाकरण पर अंतिम फैसला लेगी. इसी के साथ पॉल ने सावधान करते हुए कहा कि भले ही संक्रमण कम हो रहा है और दूसरी लहर कम हो रही है, लेकिन अब यह कहना उचित नहीं होगा कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है, क्योंकि दुनिया के कई देश कोरोना की दो से ज्यादा लहरें देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कई देशों ने किशोरों और बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. लेकिन हम सभी वैज्ञानिक तर्क और बाल लाइसेंस प्राप्त टीकों की आपूर्ति की स्थिति के आधार पर अंतिम फैसला लेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पहली इजराइल यात्रा पर पहुंचे
S Jaishankar arrives on his first visit to Israel : केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर देश की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को इजरायल पहुंचे. जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान रणनीतिक संबंधों को और बढ़ाने के लिए पारस्परिक रूप से रोडमैप तैयार करने के लिए इजरायल के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. इसी के साथ, वह इजरायल के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे. विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर का यह पहला देश दौरा है.
जयशंकर का हवाई अड्डे पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन, इजरायल के विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल के प्रमुख राजदूत गिल हास्कल और इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने स्वागत किया. विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग, प्रधान मंत्री नफ़ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायर लापिड से मुलाकात करेंगे. वह पूरे इज़राइल के प्रमुख शिक्षाविदों, व्यापारिक समुदाय के नेताओं और भारतीय यहूदी समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे.
गोवा में खुला भारत का पहला अल्कोहल म्यूजियम
India’s first alcohol museum opens in Goa : गोवा में नागरिकों को आकर्षित करने के लिए भारत का पहला शराब संग्रहालय (Alcohol museum) खोला गया है. संग्रहालय का नाम ‘ऑल अबाउट अल्कोहल’ है. यह संग्रहालय उत्तरी गोवा के कोंडोलिम गांव में स्थित है. इस संग्रहालय की स्थापना व्यवसायी नंदन कुट्सडकर ने की है. इस संग्रहालय में गोवा में प्रसिद्ध फेनी वाइन से जुड़ी प्राचीन वस्तुएं रखी गई हैं. इसमें कांच के बने पदार्थ भी हैं जिनका इस्तेमाल सदियों पहले मेथी को स्टोर करने के लिए किया जाता था. संग्रहालय की स्थापना करने वाले उद्यमी नंदन का कहना है कि संग्रहालय का उद्देश्य गोवा में शराब से जुड़े इतिहास की कहानी बताना है.
भारत में 20 सालों में 20 लाख हैक्टेयर वन खत्म हो गए
20 lakh hectares of forest was lost in India in 20 years : हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2001 से 2020 के बीच भारत में 20 लाख हेक्टेयर में फैले पेड़ों को काट दिया गया है. साल 2000 के बाद से वृक्षारोपण भूमि में लगभग 5 प्रतिशत कमी आई है. एक वैश्विक अध्ययन के मुताबिक, इस नुकसान का तीन-चौथाई हिस्सा पूर्वोत्तर के सात राज्यों में देखने को मिला है. पिछले दो दशकों में पेड़ों से ढकी 1.93 मेगा हेक्टेयर भूमि में से 76.7 प्रतिशत पूर्वोत्तर राज्यों में हुआ है.
पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा पेड़ों के नुकसान के साथ टॉप 10 राज्यों में शामिल हैं. इस मामले में ओडिशा सातवें, केरल नौवें और छत्तीसगढ़ दसवें स्थान पर है. अध्ययन के अनुसार, पिछले दो दशकों में 14.1 प्रतिशत के साथ पेड़ों की कटाई का सबसे ज्यादा नुकसान असम में देखने को मिला है. साल 2001 से 2020 तक, मिजोरम राज्य ने 247 हजार हेक्टेयर जंगल खो दिया है, जो कि भारत में कुल वृक्ष आवरण हानि (total tree cover loss) का 13 प्रतिशत है.
Read Also : काजीरंगा नेशनल पार्क में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करे असम सरकार : सुप्रीम कोर्ट CEC
Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 17 october 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment