28 August 2021 News Headlines in Hindi –
अमेरिका ने एयर स्ट्राइक में मास्टरमाइंड को मार गिराने का दावा
इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर आत्मघाती बम हमला किया, जिसमें करीब 60 से ज्यादा लोग मारे गए और 143 से ज्यादा घायल हो गए. इनमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे. अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद 48 घंटों के भीतर इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी सेना (US Army) ने शनिवार तड़के काबुल के पूर्व और पाकिस्तान की सीमा से लगे नंगरहार प्रांत में एयर स्ट्राइक की. अमेरिकी सेना का दावा है कि इस हवाई हमले में ISIS-खोरासन (ISIS-K) का एक सदस्य भी मारा गया. हालांकि, यूएस सेंट्रल कमांड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हवाई हमले में मारा गया ISIS-के सदस्य गुरुवार के काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमले में शामिल था या नहीं.
UP : गोरखपुर में बनेगा यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश में शनिवार को अपने गोरखपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गोरखपुर में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय (AYUSH University), महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि दुनिया ने कोविड महामारी के समय में पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की क्षमता को पहचाना है. विश्व स्तर पर आयुष चिकित्सा पद्धतियों (ayush medical practices) को मान्यता देने का समय आ गया है और उत्तर प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना से इस संबंध में काफी मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश ने 2017 में एक समर्पित आयुष विभाग भी स्थापित किया है और अब राज्य में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वच्छ भारत अभियान, एलपीजी गैस सिलेंडर के मुफ्त वितरण के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.
जन-धन योजना को 7 साल पूरे: पीएम मोदी ने कहा- बदला विकास का रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 28 अगस्त को ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana)’ की सराहना करते हुए कहा कि इसने 7 साल पूरे कर लिए हैं. इसने भारत के विकास पथ को हमेशा के लिए बदल दिया है. उन्होंने कहा कि इस पहल ने पारदर्शिता को भी बढ़ावा दिया है और वित्तीय समावेशन और अनगिनत भारतीयों के लिए गरिमापूर्ण जीवन के साथ-साथ सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “मैं उन सभी लोगों के अथक प्रयासों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने ‘पीएम जन धन योजना’ को सफल बनाने के लिए काम किया है. उनके प्रयासों ने भारतीय नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की है.” मालूम हो कि ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ बिना बैंक खाते वाले लोगों को बैंक खाता खोलने की सुविधा देती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कार्यक्रम के तहत खोले गए 43.04 करोड़ में से 36.86 करोड़ बैंक खाते चालू हैं.
Read Also : 30 August 2021 News Headlines in Hindi
Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 28 August 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment