6 October 2021 News Headlines in Hindi –
पीएम मोदी करेंगे 35 ऑक्सीजन प्लांट्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित किए गए 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह आयोजन 7 अक्टूबर 2021 की सुबह 11 बजे उत्तराखंड के ऋषिकेश AIIMS में होगा. इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इन 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना के साथ देश के सभी जिलों में अब PSA ऑक्सीजन प्लांट्स चालू हो जाएंगे. अब तक, पूरे देश में कुल 1,224 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स को पीएम केयर्स के तहत फंड दिया गया है, जिनमें से 1,100 से ज्यादा प्लांट्स को चालू किया गया है, जिससे रोजाना 1,750 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन होता है.
7,000 से ज्यादा कर्मियों को प्ट्रेनिंग देकर इन प्लांट्स का संचालन और रखरखाव सुनिश्चित किया गया है. PMO ने कहा कि वे एक कंसॉलिडेटेड वेब पोर्टल के जरिए अपने कामकाज और प्रदर्शन की वास्तविक समय की निगरानी के लिए एक एम्बेडेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस के साथ आते हैं.
Lakhimpur Kheri Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को होगी सुनवाई
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत और हेमा कोहली की पीठ करेगी.
लखीमपुर हिंसा की घटना को लेकर एक बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के काफिले में कथित तौर पर एक कार की चपेट में आने से चार किसानों की मौत हो गई. यह घटना स्थानीय किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, जिन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकुनिया थाने में चार किसानों की मौत के मामले में FIR दर्ज की है. आशीष मिश्रा के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 304-ए (लापरवाही से हुई मौत), 120-बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा), 279 (रैश ड्राइविंग) और 338 (लापरवाही से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि वह काफिले में शामिल किसी भी वाहन के अंदर नहीं थे.
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राकांपा और अन्य सहित कई विपक्षी दल अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही आशीष मिश्रा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी जिले का दौरा करने की अनुमति दी. प्रियंका और राहुल आज शाम लखीमपुर खीरी पहुंचे और मृतक किसान परिवारों से मुलाकात की.
रुपये में 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में बुधवार 6 अक्टूबर को 54 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. आज फॉरेक्स मार्केट बंद होने पर डॉलर के मुकाबले रुपया 74.98 के निचले स्तर पर बंद हुआ. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय रुपया 74.63 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 74.54 के उच्च स्तर और 74.99 के निचले स्तर के दायरे में रहा और आखिर में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 54 पैसे की गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह इस साल 23 अप्रैल के बाद का सबसे कमजोर क्लोजिंग लेवल है.
UP : पीएम मोदी ने आवास योजना के 75,000 लाभार्थियों को सौंपी चाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के 75,000 लाभार्थियों को चाबी सौंपी और राज्य में 75 शहरी विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य साल 2022 तक, जब भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा, सभी पात्र शहरी परिवारों को उचित घर सुनिश्चित करना है.
पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की योजना के तहत 75 बसों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां सारी संपत्तियां घर के पुरुषों के नाम पर हैं, वहां कुछ सुधार की जरूरत है और इस दिशा में पीएम आवास योजना के तहत 80 फीसदी से ज्यादा घरों का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के नाम पर किया जा रहा है या वे संयुक्त मालिक हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 3 करोड़ शहरी गरीब परिवार जो मलिन बस्तियों में रहते हैं और जिनके पास पक्की छत नहीं है, उन्हें करोड़पति बनने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में करीब 3 करोड़ घर बन चुके हैं, इनकी कीमत का अंदाजा आप लगा सकते हैं. ये लोग लखपति बन गए हैं. 75,000 लोगों को घर मिल गया है, वे सभी अपने नए घर में दिवाली, दशहरा और ईद मनाएंगे.”
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत, 9 लाख से ज्यादा हाउसिंग यूनिट्स शहरी गरीबों को सौंपी गईं और 14 लाख यूनिट्स निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं. उन्होंने कहा कि ये घर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
Read Also : 9 October 2021 News Headlines in Hindi
Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 6 october 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment