22 August 2021 News Headlines in Hindi –
उत्तराखंड के नारायणकोटि मंदिर का किया जाएगा कायाकल्प
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित नारायणकोटि मंदिर (Narayankoti Temple) को एक बड़ा रूप दिया जाएगा. हाल ही में इस मंदिर को केंद्र सरकार की ‘धरोहर गोद लें (Adopt A Heritage)’ परियोजना में शामिल किया गया है, जिसके तहत मंदिर स्थल पर पक्की सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, कचरा निपटान प्रणाली और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पार्किंग क्षेत्र का विकास और मंदिर स्थल के चारों ओर प्रवेश द्वार और चारदीवारी को फिर से बनाना शामिल है.
नारायणकोटि मंदिर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गुप्तकाशी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन मंदिरों का एक समूह है. माना जाता है कि इन मंदिरों का निर्माण 9वीं शताब्दी में किया गया था. लक्ष्मी-नारायण को समर्पित यह मंदिर पांडवों से संबंधित है. यह रुद्रप्रयाग आने वाले भक्तों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है क्योंकि यह देश का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां 9 ग्रहों- मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, सूर्य, चंद्रमा, राहु और केतु के मंदिर एक साथ मौजूद हैं.
‘धरोहर गोद लें’ परियोजना को 27 सितंबर, 2017 को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर शुरू किया गया था. इस परियोजना का उद्देश्य देशभर में मौजूद ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को बढ़ाना और विकास करना है.
दिल्ली में स्वाइन फ्लू और डेंगू का बढ़ा खतरा
देश में लगातार कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, इस बीच खबर है कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्वाइन फ्लू और डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से अस्पतालों में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी है. बीते कुछ दिनों में डेंगू से पीड़ित 5 से 6 मरीजों के मामले सामने आए. वहीं, 3 मामले स्वाइन फ्लू के सामने आए हैं. इस बार मरीजों में तेज बुखार, सिरदर्द, खांसी, जुखाम और सांस से जुड़ीं समस्याओं समेत कई दूसरे लक्षण भी सामने आ रहे हैं. डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी के सभी उपाय करने की अपील की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को पोलियो की फ्री वैक्सीन दी जाएगी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से लौटने वाले लोगों को मुफ्त पोलियो वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से चल रहे वैक्सीन अभियान की एक तस्वीर भी पोस्ट की. मांडविया ने कहा कि “एहतियात के तौर पर अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को पोलियो के खिलाफ फ्री वैक्सीन लगवाने का फैसला किया गया है”. मालूम हो कि 27 मार्च, 2014 को भारत को पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ ‘पोलियो मुक्त’ घोषित किया गया था. दुनियाभर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दो ऐसे देश हैं, जहां अभी भी जंगली पोलियो वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.
अफगानिस्तान : पंजशीर रेजिस्टेंस ने 11 तालिबान लड़ाकों को मारा
विदेशी सैनिकों के जाते ही आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) राजधानी काबुल समेत लगभग पूरे अफगानिस्तान में कब्जा जमा चुका है. बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से स्वदेश वापस लाए जाने की कोशिश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भारतीय वायुसेना के विमान में 80 से ज्यादा भारतीयों को काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे लाया गया. वहीं, इस बीच एक और खबर आ रही है कि पंजशीर रेजिस्टेंस ने 11 तालिबान लड़ाकों को मार गिराया है, साथ ही तालिबान के 7 लड़ाके और कमांडर को जिंदा पकड़ने का दावा भी किया है.
अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी (Panjshir) में तालिबान के विरोधी इकट्ठा होते जा रहे हैं. काबुल के उत्तर में हिंदू कुश में स्थित इस घाटी को जीतना तालिबान के लिए हमेशा से कठिन रहा है और आज फिर ये घाटी तालिबान को चुनौती देती हुई दिख रही है. ये इलाका हमेशा से तालिबान के विरोध का मुख्य गढ़ रहा है. न अमेरिका और न तालिबान, इस घाटी को अब तक नहीं जीत सके. इस घाटी में करीब 2 लाख लोग रहते हैं, जिनमें ताजिक मूल के लोगों की संख्या ज्यादा है. बताया जा रहा है कि यहां अब तक 70 से 100 तालिबानी मारे जा चुके हैं. खतरनाक हथियारों से लैस होकर इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है पूर्व मुजाहिदीन कमांडर का बेटा अहमद मसूद.
Read Also : 25 August 2021 News Headlines in Hindi
Tags: big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 22 August 2021
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment