कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, कनेक्ट होंगे देशभर के अस्पताल, केरल में येलो अलर्ट जारी…पढ़ें 27 सितंबर की टॉप खबरें

27 september 2021 news headlines in hindi, pm modi
News

27 September 2021 News Headlines in Hindi –

(1) कनेक्ट होंगे देशभर के अस्पताल, नागरिकों को मिलेगी एक ही ID : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले सात साल से चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान आज एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने कहा, “आज हम एक ऐसा मिशन शुरू कर रहे हैं, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है.”

पीएम मोदी ने निशुल्क वैक्सीन अभियान के तहत भारत को लगभग 90 करोड़ वैक्सीन खुराक का रिकॉर्ड प्रशासन हासिल करने में अपनी भूमिका के लिए CO-WIN की सराहना की. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में बहुत मदद की. स्वास्थ्य में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार भी हुआ है. अब तक ई-संजीवनी के जरिए लगभग 125 करोड़ दूरस्थ परामर्श पूरे हुए हैं.

अस्पतालों की प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा ये मिशन

उन्होंने कहा कि यह सुविधा देश के दूर-दराज के हिस्सों में रहने वाले हजारों देशवासियों को हर दिन घर बैठे शहरों के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से जोड़ रही है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अब देशभर के अस्पतालों के डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों को एक-दूसरे से जोड़ेगा. ये मिशन न केवल अस्पतालों की प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा बल्कि जीवनयापन को भी आसान बनाएगा. इसके तहत अब हर एक नागरिक को एक डिजिटल हेल्थ आईडी और स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित मिलेगा.

आधुनिक स्वास्थ्य संस्थानों का बड़ा नेटवर्क किया जा रहा तैयार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत समग्र और समावेशी स्वास्थ्य मॉडल पर काम कर रहा है. देश में AIIMS और अन्य आधुनिक स्वास्थ्य संस्थानों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है और हर तीन लोकसभा क्षेत्रों में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम चल रहा है. इसी के साथ पीएम मोदी ने गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर भी जोर दिया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेटवर्क (primary health center network) और स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) को मजबूत करने की तरफ इशारा किया. 80,000 से ज्यादा ऐसे केंद्र पहले ही शुरू किए जा चुके हैं.

(2) केरल के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 27 सितंबर को केरल के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह के मौसम अपडेट के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और एर्नाकुलम को छोड़कर सभी जिले अलर्ट पर हैं. इस बीच, चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) जो कमजोर होकर दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर एक गहरे दबाव में बदल गया है, के आगे पश्चिम की ओर बढ़ने और आज बाद में कमजोर पड़ने की संभावना है.

केरल में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे आज समुद्र में न जाएं, क्योंकि केरल और लक्षद्वीप तटों और दक्षिण-पूर्व अरब सागर में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. IMD ने कहा है कि कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भी 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) ने भी केरल के लिए हाई वेव अलर्ट जारी किया है. केरल तट पर आज पॉझियूर से कासरगोड तक 2.5 से 3.3 मीटर की ऊंचाई पर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

(3) Coronavirus : भारत में 191 दिनों में सामने आए सबसे कम एक्टिव मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 26,041 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई है, वहीं कोरोना के एक्टिव मामले (इलाज करा रहे मरीजों की संख्या) भी घटकर 2,99,620 रह गए हैं, जो कि 191 दिनों में सबसे कम है. सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना से 276 लोगों की मौत हुई है, जिससे अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामले, कुल संक्रमण के मामलों का 0.89 प्रतिशत है, वहीं, रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत दर्ज किया गया है. देशभर में कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,29,31,972 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, लगातार 92 दिनों तक रोजाना 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 28 दिनों से यह तीन फीसदी से भी कम है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 94 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे है. इसी के साथ, टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 86 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

(4) नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे अगले एक साल के लिए वामपंथी उग्रवाद की समस्या को प्राथमिकता देने का आग्रह किया, ताकि इस संकट का स्थायी समाधान निकाला जा सके. शाह ने कहा कि इसके लिए निर्माण दबाव, गति बढ़ाने और बेहतर समन्वय की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वामपंथी चरमपंथियों की आय के स्रोतों को बेअसर करना बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों को मिलकर सिस्टम बनाकर इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए.”

‘वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में आई 23 प्रतिशत की कमी’

शाह ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी बात है कि वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने में केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों के कारण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को बहुत सफलता मिली है.” उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 23 प्रतिशत की कमी आई है, साथ ही इनके कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी 21 प्रतिशत की कमी आई है.

‘वामपंथी उग्रवाद की समस्या से छुटकारा पाना बेहद जरूरी’

उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि जब तक हम वामपंथी उग्रवाद की समस्या से पूरी तरह छुटकारा नहीं पाते हैं, तब तक देश और इससे प्रभावित राज्यों का पूर्ण विकास संभव नहीं है. इसे खत्म किए बिना हम न तो लोकतंत्र को नीचे तक फैला पाएंगे और न ही अविकसित क्षेत्रों का विकास कर पाएंगे. इसलिए, हमने अब तक जो हासिल किया है उससे संतुष्ट होने के बजाय, जो बचा है उसे पाने के लिए हमें गति बढ़ाने की जरूरत है. भारत सरकार राजनीतिक दलों पर ध्यान दिए बिना कई वर्षों से दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है.

‘कई दशकों तक विकास न होना है असंतोष का मूल कारण’

शाह ने आगे कहा, “जो लोग हथियार छोड़ना चाहते हैं और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उनका दिल से स्वागत है, लेकिन जो लोग हथियार उठाते हैं और निर्दोष लोगों और पुलिस को चोट पहुंचाते हैं, उन्हें वही जवाब दिया जाएगा. हालांकि, हम जानते हैं कि असंतोष का मूल कारण यह है कि आजादी के बाद से पिछले छह दशकों में वहां विकास नहीं हुआ है और अब इससे निपटने के लिए तेजी से विकास की पहुंच सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है, ताकि आम और निर्दोष लोग इसमें शामिल न हों.”

अमित शाह ने राज्यों को दी ये सलाह

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास जारी है, अब नक्सली भी समझ गए हैं कि उनके द्वारा निर्दोष लोगों को गुमराह नहीं किया जाएगा, इसलिए अबाधित विकास जारी रखना बहुत जरूरी है. शाह ने राज्यों से कहा कि वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों को कम से कम हर तीन महीने में डीजीपी और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनी चाहिए, तभी हम इस लड़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं.

(5) योगी कैबिनेट में 7 नए मंत्री शामिल

अगले साल विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) से पहले, BJP ने रविवार को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल (Uttar Pradesh Cabinet) में सात नए मंत्रियों को शामिल किया. कांग्रेस के पूर्व नेता जितिन प्रसाद ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा नेता पल्टू राम, छतरपाल गंगवार, संगीता बलवंत बिंद, धर्मवीर प्रजापति, संजीव कुमार गौर और दिनेश खटीक ने जूनियर मंत्री पद की शपथ ली. यूपी के सात नए मंत्रियों पर एक नजर-

जितिन प्रसाद
यूपीए की पूर्व कैबिनेट के सदस्य रहे जितिन प्रसाद को योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह एक ब्राह्मण चेहरा हैं जो इस साल जून में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उनके पिता, जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर से सांसद के रूप में कई कार्यकालों तक सेवा दे चुके हैं. वह अपने समय में कांग्रेस के एक बड़े नेता थे. जितिन प्रसाद ने 2004 और 2009 में शाहजहांपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले कांग्रेस में एक युवा नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. योगी प्रशासन ने विधान परिषद के लिए उन्हें नामित किया है.

छत्रपाल गंगवार
छत्रपाल गंगवार ने रविवार को यूपी सरकार में जूनियर मंत्री के रूप में शपथ ली. वह पहली बार 2007 में बरेली के बहेरी से विधायक चुने गए थे. छत्रपाल गंगवार ने 2017 में दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीता था. यूपी कैबिनेट में शामिल होने से पहले, वह बरेली में भाजपा के जिला प्रमुख के रूप में कार्यरत थे.

पल्टू राम
बलरामपुर से विधायक पल्टू राम को भी उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वह पहली बार विधायक बने हैं और अनुसूचित जाति समुदाय के नेता हैं. उन्होंने 2007 में बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे.

डॉ. संगीता बलवंत बिंद
पल्टू राम के बाद एक और पहली बार विधायक डॉ. संगीता बलवंत बिंद ने योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ ली. वह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में हैं. 2014 में भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने जमानिया क्षेत्र से एक स्वतंत्र जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था. वर्तमान में वह गाजीपुर सदर से विधायक के रूप में कार्यरत हैं.

संजीव कुमार गौरी
2017 में ओबरा से विधायक बने संजीव कुमार गौर को भी जूनियर मंत्री बनाया गया था. वे पहली बार 1978 में जनसंघ के विधायक चुने गए थे. तत्कालीन गठबंधन सरकार में संजीव कुमार गौर मंत्री थे.

धर्मवीर प्रजापति
माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति को भी योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. हाथरस जिले के बहरादोई गांव के रहने वाले धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं. ऐसा माना जाता है कि धर्मवीर प्रजापति को ‘कुम्हार’ समाज के चेहरे के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया था. वह वर्तमान में आगरा से MLC हैं.

दिनेश खटीकी
भाजपा नेता दिनेश खटीक को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. वह मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं और ओबीसी समुदाय से हैं. सूत्रों के मुताबिक RSS के भीतर उनकी मजबूत पकड़ है.

Read Also : 29 September 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 27 september 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*