पिरामिड-चिकित्सा : सेहत और किस्मत को चमका सकता है पिरामिड, एक्सपर्ट्स ने बताए ये गजब के फायदे

pyramid therapy in hindi, pyramid benefits, पिरामिड चिकित्सा
Pyramid Therapy

Pyramid Therapy in Hindi

अब तक हम सब यही सुनते आए हैं कि मिस्र के पिरामिडों के नीचे हजारों सालों पुराने शव (ममी) आज भी सुरक्षित हैं, यानी वे आज तक खराब नहीं हुई हैं और न ही उनमें दुर्गंध आती है. दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक आज भी उसका रहस्य जानने में लगे हुए हैं कि आखिर इसका क्या कारण है. अब तक की हुईं खोजों से यही पता चला है कि इन पिरामिडों के नीचे और इनके ऊपर विद्युत लहरें बराबर चलती रहती हैं, जिनसे ऊर्जा का बहाव लगातार बना रहता है. ये ऊर्जा सजीव और निर्जीव, दोनों ही चीजों को प्रभावित करती है. इसी कारण उनमें रखी लाशों में दुर्गंध नहीं आती.

पिरामिड के अंदर रहती है सकारात्मक ऊर्जा

पिरामिड का अर्थ ऊर्जा और शक्ति से है. इनके अंदर ऊर्जा केंद्रित रहती है. पिरामिड विशेषज्ञों का कहना है कि पिरामिड का आकार शंकु (ऊपर से नुकीला और नीचे तक आते-आते फैल जाना) समान होने से इनमें ब्रह्मांड की ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेने की क्षमता होती है और फिर अपने अंदर की सकारात्मक ऊर्जा को नीचे से चारों तरफ फैला देते हैं, जिससे इनमें रखी हुई चीजों के गुण बने रहते है और वे जल्दी खराब नहीं होती, साथ ही उनका असर भी बढ़ जाता है.

दैनिक जीवन में पिरामिड के इस्तेमाल के फायदे

मंदिरों में पिरामिड की जानकारी का इस्तेमाल बखूबी किया गया है (मंदिरों के गोपुरम भी पिरामिड आकार के होते हैं). कुछ और गहन अध्ययन करने पर वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि पिरामिड के अंदर चलने वाली इस ऊर्जा का लाभ हम अपने रोजमर्रा के जीवन में भी उठा सकते हैं. इनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से करके आप इनके आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पिरामिडों को इस तरह से बनाया जाता है कि उन्हें खोलकर कहीं भी लगाया जा सकता है. इन पिरामिडों को बनाने में ज्यादा खर्च नहीं होता और ये छोटे-बड़े किसी भी आकार के बनाए जा सकते हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैसे और किस तरह पिरामिड का इस्तेमाल आपको कई तरह के फायदे दे सकते हैं, आइए जानते हैं-

विद्यार्थियों के लिए पिरामिड का महत्व

पिरामिड के इस्तेमाल से विद्यार्थी की याददाश्त, एकाग्रता, आत्मविश्वास, ग्रहण करने की क्षमता और इच्छा शक्ति बढ़ती है. बच्चों के लिए सबसे तनावपूर्ण होता है परीक्षा का समय. ऐसे समय में बच्चे अगर पिरामिड कैप लगाकर या पिरामिड के नीचे बैठकर पढ़ाई करें, तो उनका मन जल्दी पढ़ाई में लगता है और मन इधर-उधर भटकने से बचता है. इससे बच्चे परीक्षा के तनाव और डर से मुक्त हो जाते हैं.

जिन बच्चों को अक्सर ये समस्या रहती है कि वे याद करने के बाद सब भूल जाते हैं, तो पिरामिड के नीचे बैठकर पढ़ाई करने से उन्हें फायदा मिलेगा. वे अपने विषय को कम समय में अच्छे से याद कर सकते हैं और उनकी स्मरण शक्ति भी अच्छी बनी रहेगी जिससे भी अपने पढ़े गए विषय को लंबे समय तक याद रख पाएंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों को पिरामिड के नीचे रखने से उनकी सक्रियता, कार्यकुशलता, सृजनात्मकता और मानसिक विकास में वृद्धि होती है.

पिरामिड जल (Pyramid Water)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिरामिड को पानी के मटके के ऊपर रख देने से उसमें रखा हुआ पानी 8 से 12 घंटे बाद ज्यादा मीठा और फायदेमंद हो जाता है. पिरामिड के नीचे रखा हुआ पानी एंटीसेप्टिक और एक टॉनिक के समान काम करता है.

पिरामिड के नीचे करीब 8 घंटे तक रखे हुए पानी का सेवन करने से पाचन और त्वचा से जुड़ी समस्याएं ठीक होती हैं.

फल-सब्जी काटते समय अगर उंगली कट जाए, तो पिरामिड जल लगाने से खून का बहना रुक जाता है. दर्द और संक्रमण वाली जगह पर पिरामिड जल से मालिश करने से राहत मिलती है.

पिरामिड जल से स्नान करने से त्वचा में निखार आता है. पिरामिड जल से रोजाना आंखें धोने से आंखें स्वस्थ रहती हैं. मेहंदी को पिरामिड जल से घोलकर लगाने से उसका रंग ज्यादा समय तक रहता है.

घर और कमरों के लिए पिरामिड का महत्व

घर को पिरामिड के आकार का बनवाने से घर के आसपास का वातावरण सकारात्मक बना रहता है. पिरामिड के आकार के बने घर में रहने वालों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है और उनकी सृजन शक्ति भी बढ़ती है.

अगर शयनकक्ष में पिरामिड लगा दिए जाएं, तो शरीर ऊर्जावान रहता है और नींद भी अच्छी आती है. बच्चों को पिरामिड के नीचे सुलाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी अच्छे से होता है.

पूजा या ध्यान आदि करते समय पिरामिड पहन लेने से एकाग्रता मिलती है और पूजा-ध्यान में मन लगता है.

ऑफिस में या काम करने की जगह पर कुर्सी के नीचे पिरामिड रखने से एनर्जी मिलती है और शरीर में फुर्ती आती है.

अलग-अलग चीजों के लिए पिरामिड का महत्व

मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पिरामिड के अंदर रखने से उनकी कार्य क्षमता बढ़ जाती है और बैटरी लंबे समय तक चलती है.

अगर गोदामों को पिरामिड के आकार में बनाया जाए, तो उनमें रखे अनाज, बीज आदि जल्दी खराब नहीं होते और उनकी उत्पादकता में भी बढ़ती है.

तेलों और दवाइयों को पिरामिड के अंदर रखने से वे ज्यादा असरकारी हो जाते हैं और उनके दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं. कोई भी आयुर्वेदिक औषधि या जड़ी-बूटी आदि को पिरामिड के नीचे रखने से उनमें काफी ऊर्जा आ जाती है.

अगर आप टूथपेस्ट को पिरामिड के अंदर रखते हैं, तो वह ज्यादा अच्छा काम करने लगता है. परफ्यूम और लिपस्टिक आदि को पिरामिड के अंदर रखने से वे लंबे समय तक सही बने रहते हैं और उनकी खुशबू भी बरकरार रहती है.

आभूषणों को पिरामिड बॉक्स के अंदर रखने से उनकी चमक बनी रहती है. संगीत के वाद्य यंत्रों को पिरामिड के नीचे रखने से उनकी ध्वनि और अच्छी होती है.

पशु-पक्षियों को पिरामिड के नीचे रखने से वे ज्यादा शांत और स्वस्थ रहते हैं. अगर गौशाला में पिरामिड लगा दिए जाएं, तो गायों की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ जाती है. वहीं, उसमें रखे चारे का स्वाद भी बढ़ जाता है और उसके पौष्टिक तत्व बने रहते हैं.

रसोई के लिए पिरामिड का महत्व

रसोई में पिरामिड लगाने से या मिर्च-मसाले और अन्य सामग्री पिरामिडों के नीचे रखने से वे लंबे समय तक खराब नहीं होते, साथ ही भोजन ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक बनता है. फल-फूल, सब्जियों को पिरामिड के अंदर रखने से वे लंबे समय तक ताजे रहते हैं और उनका स्वाद भी बढ़ जाता है. पिरामिड के नीचे दूध, दही, मिठाई या अनाज आदि कुछ भी रखा जा सकता है.

घर के पौधों के लिए पिरामिड का महत्व

पिरामिड को बगीचों में लगाने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और उनमें कीड़े भी कम लगते हैं. पौधों के बीजों को पिरामिड के अंदर एक हफ्ते तक रखने से उनकी गुणवत्ता बढ़ जाती है और वे जल्दी विकास करते हैं, यानी इन बीजों को बोने से पौधे जल्दी बढ़ते हैं. मिट्टी का उपजाऊपन बना रहता है. वहीं, पिरामिड जल पौधों में डालने से पौधे काफी अच्छे रहते हैं. पिरामिड लगे बगीचों में बैठने से मन शांत रहता है और ऊर्जा मिलती है.

कई बीमारियों में पिरामिड का इस्तेमाल

रात को सोते समय पलंग के नीचे पिरामिड रख देने से अच्छी और आरामदायक नींद आती है.

पिरामिड जल से डाली गई तुलसी की पत्तियों को खाने से सर्दी, जुकाम, बुखार और दर्द में राहत मिलती है.

शरीर के जिन हिस्सों में दर्द हो रहा हो, उस हिस्से पर पिरामिड रखने से दर्द दूर हो जाता है. अगर पेट में गड़बड़ी हो रही हो, तो पेट के ऊपर पिरामिड रखने से पेट ठीक हो जाता है. पिरामिड जल को गुनगुना करके पीने से भी अच्छा लाभ मिलता है.

पिरामिड हैट को रोजाना सुबह-शाम आधे घंटे तक पहनने से सिरदर्द, आधा शीशी, बालों का झड़ना, साइनस, टेंशन, डिप्रेशन, अनिद्रा, सफेद बाल आदि समस्याएं दूर होती हैं.

हादसों को रोकने में पिरामिड का महत्व

पिरामिड शोधकर्ताओं का तो यहां तक कहना है कि अगर सड़क के किनारे पिरामिड लगा दिए जाएं, तो दुर्घटना कम होने लगती हैं. वहीं, कार और स्कूटर में पिरामिड लगाने से उनकी कार्य क्षमता बढ़ जाती है, साथ ही व्यक्ति ध्यान से या एकाग्रता के साथ गाड़ी चलाता है.

शोधकर्ताओं का ये भी कहना है कि जिन स्थानों पर बड़े-बड़े पिरामिड लगाए जाते हैं, उनके आसपास ओजोन परत ठीक होने लगती है और प्रदूषण भी कम होने लगता है.

Written By : Nancy Garg

Read Also : Prinsli.com


Tags : pyramid water bottle, pyramid water therapy, pyramid instructions, pyramid vastu yantra, pyramid benefits in vastu, pyramid therapy in hindi, pyramid workout benefits, pyramid ke fayde, pyramid ke bare mein jankari, pyramid ke rahasya, पिरामिड ध्यान, पिरामिड के लाभ, क्रिस्टल पिरामिड वास्तु, पिरामिड कहां रखें



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Guest Articles 83 Articles
Guest Articles में लेखकों ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। इन लेखों में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Prinsli World या Prinsli.com उत्तरदायी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*