National Park : ऐसे जंगल जहां इंसान से की जाती है जानवरों की रक्षा, जानिए महत्वपूर्ण तथ्य

what is national park in india rashtriya udyan kya hai, भारत के नेशनल पार्क, राष्ट्रीय उद्यान

लगातार औद्योगीकरण (Industrialization) और वनों (जंगलों) की कटाई ने वन्य जीवों के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. वनों में रहने वाली बहुत सारी प्रजातियां (Species) विलुप्ति की कगार पर आ खड़ी हुई हैं. इन वन्य जीवों की रक्षा के लिए ही देश में प्राकृतिक अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, बायोस्फीयर रिजर्व आदि बनाए जाते हैं, ताकि प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित और संरक्षित (Protected) किया जा सके.

राष्ट्रीय उद्यान क्या हैं
(What is National Park)
(अलग-अलग परिभाषाएं)

♦ राष्ट्रीय उद्यान या नेशनल पार्क (National Park) ऐसे प्राकृतिक स्थान या वन होते हैं, जिन्हें किसी देश के प्रशासन की तरफ से औपचारिक रूप से संरक्षित (Protected) किया गया हो. अलग-अलग देश अपने नेशनल पार्कों के लिए अलग-अलग नीतियां या नियम बनाते हैं, लेकिन लगभग सभी देशों में नेशनल पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रों के वन्य जीवन को बचाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित या संरक्षित रखना होता है.

♦ जो पार्क ‘वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972’ के नियमों को ध्यान में रखकर सरकार की निगरानी में बनाए जाते हैं, जहां वन्य जीव चिड़ियाघरों की तरह पिंजरे में कैद न होकर अपने प्राकृतिक वातावरण या आवास में ही रहते हैं, साथ ही सरकार की निगरानी में भी होते हैं, जहां सरकारी नियमों का पालन करने पर ही इंसानों को जाने-घूमने की अनुमति मिलती है, ऐसे पार्कों को नेशनल पार्क या राष्ट्रीय उद्यान कहते हैं.

♦ कोई भी प्राकृतिक आवास (Natural Habitat) जिसे किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकार द्वारा प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए अलग रखा जाता है, राष्ट्रीय उद्यान या नेशनल पार्क कहलाता है.

♦ राष्ट्रीय उद्यान सभ्यता से दूर वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करते हैं. राष्ट्रीय उद्यान ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका उद्देश्य प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना है.

♦ राष्ट्रीय उद्यान वे क्षेत्र हैं, जो सरकार की तरफ से प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण के लिए (Protection of Natural Environment) निर्धारित किए गए हैं.

♦ एक राष्ट्रीय उद्यान या नेशनल पार्क सरकार के स्वामित्व वाली भूमि का एक आरक्षित क्षेत्र (Reserve Area) होता है, जो औद्योगीकरण, मानव शोषण और प्रदूषण से सुरक्षित रहता है.

♦ भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मुताबिक, नेशनल पार्क वह संरक्षित क्षेत्र (Protected Area) है, जिसे संबंधित राज्य सरकार की तरफ से पारिस्थितिक, पशु-पक्षी, वनस्पति, भू-आकृति (Landform), जैव संरचना (बायोलॉजिकल स्ट्रक्चर) के महत्व, संरक्षण और विकास के लिए संरक्षित किया जाता है.

national park sanctuary and biosphere reserve difference
National Park, Sanctuary and Biosphere Reserve Difference

इस तरह नेशनल पार्क बनाने के मुख्य उद्देश्य हैं-
• एक विशेष क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) की रक्षा करना,
• विलुप्त होने के कगार पर मौजूद प्रजातियों की रक्षा करना,
• पारिस्थितिक विकास (Ecological Development) के लिए प्राकृतिक संसाधनों (Natural Resources) की रक्षा करना,
• अलग-अलग प्रजातियों की रक्षा करने में मदद करना.

नेशनल पार्कों में आने वाले लोगों को पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. अनुमति मिलने पर वे लोग विशेष वाहन के जरिए केवल पार्क के एक निश्चित एरिया का निरीक्षण कर सकते हैं.

what is national park in india rashtriya udyan kya hai


भारत में नेशनल पार्क से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
(Important facts about National Parks in India)

भारतीय वन्यजीव संस्थान (National Wildlife Database-WII) के अनुसार, भारत में 990 संरक्षित क्षेत्रों (Protected Areas) का एक नेटवर्क है, जिसमें 106 नेशनल पार्क, 565 वन्यजीव अभयारण्य, 100 संरक्षण रिजर्व (Conservation Reserves) और 219 सामुदायिक रिजर्व (Community Reserves) शामिल हैं, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र के कुल 1,73,306.83 वर्ग किलोमीटर को कवर करते हैं, जो लगभग 5.27 प्रतिशत है (31 May 2022 तक के अनुसार).

भारत में 106 नेशनल पार्क हैं, जो 44,372.42 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करते हैं, जो कि देश के भौगोलिक क्षेत्र का 1.35 प्रतिशत है (31 May 2022 तक के अनुसार).

उचित पालन-पोषण और प्रजनन सुविधाओं के साथ अच्छी पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण नेशनल पार्क बड़ी संख्या में जंगली जानवरों का निवास स्थान हैं.

भारत में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश राज्य में हैं. यहां 11 नेशनल पार्क हैं. इसके बाद असम का स्थान है, जहां 7 नेशनल पार्क हैं (31 May 2022 तक के अनुसार).

भारत का पहला नेशनल पार्क या भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क साल 1936 में हैली नेशनल पार्क (Hailey National Park) के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे अब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के नाम से जाना जाता है. यह उत्तराखंड में स्थित है. यह पारिस्थितिक संरक्षण (Ecological conservation) के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है.

भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क लद्दाख में स्थित हेमिस नेशनल पार्क (Hemis National Park in Ladakh) है. जो कि 4,400 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है. ये केवल भारत का ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा नेशनल पार्क है. यह पार्क अपने हिम तेंदुओं (Snow Leopards) के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

भारत का सबसे छोटा नेशनल पार्क दक्षिण बटन द्वीप राष्ट्रीय उद्यान (South Button Island National Park) है, जो कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में स्थित है. इसका क्षेत्रफल लगभग 0.03 वर्ग किमी है.

दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ नेशनल पार्क- केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (Keibul Lamjao National Park) भारत में मणिपुर राज्य के बिष्णुपुर जिले में स्थित है. यह दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान (floating National Park) है.

भारत का पहला समुद्री नेशनल पार्क (Marine National Park) कच्छ की खाड़ी में स्थित है (गल्फ ऑफ कच्छ). यह 1982 में बनाया गया था. यह गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में कच्छ की खाड़ी के दक्षिणी किनारे पर स्थित है. भारत के अन्य समुद्री नेशनल पार्क हैं- महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क (अंडमान और निकोबार), गल्फ ऑफ मन्नार (तमिलनाडु), गहिरमाथा मरीन नेशनल पार्क, मालवन मरीन नेशनल पार्क, रानी झांसी मरीन नेशनल पार्क.

काजीरंगा, मानस, केवलादेव, सुंदरबन, नंदादेवी, ग्रेट हिमालय, कंचनजंघा आदि नेशनल पार्क यूनेस्को (UNESCO) की विरासत में शामिल हैं.

what is national park in india rashtriya udyan kya hai

विशेष-

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972, राज्य सरकार को नेशनल पार्क घोषित करने की शक्ति देता है. जो क्षेत्र प्राकृतिक महत्त्व वाले होते हैं, उन्हें नेशनल पार्क घोषित किया जाता है. कुछ परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी नेशनल पार्क घोषित कर सकती है. भारत के नेशनल पार्क IUCN की कैटेगरी II में लिस्टेड संरक्षित क्षेत्र हैं.

यानी सभी नेशनल पार्कों और वन्यजीव अभ्यारण्यों को IUCN (प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ) द्वारा संरक्षित क्षेत्रों की दूसरी कैटेगरी के तहत मान्यता दी गई है.

जो भी प्राकृतिक क्षेत्र ‘वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972’ की धारा 35 (4) के तहत आते हों, उन्हें नेशनल पार्क घोषित किया जा सकता है.

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के लागू होने से पहले भारत में 5 नेशनल पार्क थे.

भारत के कुछ प्रमुख नेशनल पार्क-
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (कर्नाटक)
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)
भद्रा वन्यजीव अभयारण्य (कर्नाटक)
चिनार वन्यजीव अभयारण्य (केरल)
कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)
दांदेली वन्यजीव अभयारण्य (कर्नाटक)
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (उत्तर प्रदेश)
गिर राष्ट्रीय उद्यान और सासन गिर अभयारण्य (गुजरात)
हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (लद्दाख)
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असम)
केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान (भरतपुर, राजस्थान)
मानस राष्ट्रीय उद्यान (असम)
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान (कर्नाटक)
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (केरल)
पेंच राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान)
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान)
तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र)
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (हिमाचल प्रदेश)


IUCN क्या है (What is IUCN)-

International Union for Conservation of Nature-IUCN

1948 में फ्रांस में स्थापित IUCN एक वैश्विक संघ है, जो सरकार के साथ-साथ नागरिक समाज संगठनों से बना है. IUCN दुनियाभर में अलग-अलग प्रजातियों की संरक्षण-स्थिति पर निगरानी रखने वाला सबसे बड़ा संगठन है.

अंतरराष्ट्रीय प्रकृति और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature-IUCN), प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए काम करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन (International organization) है.

इसके सदस्यों में राज्य, गैर-सरकारी संगठन (NGO), स्वदेशी लोगों के संगठन, एक्सपर्ट्स, सरकारी एजेंसियां ​​आदि शामिल हैं. इसने 1963 में संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN रेड लिस्ट की स्थापना की. वर्तमान में, IUCN सबसे बड़ा और सबसे विविध पर्यावरण नेटवर्क (Diverse environmental network) है.

IUCN का मुख्य लक्ष्य दुनिया की सबसे विकट पर्यावरण और विकास संबंधी चुनौतियों के लिए व्यावहारिक समाधान खोजने में सहायता करना है. यह संगठन संसाधनों की कमी से निपटने के उपायों की भी सिफारिश करता है, साथ ही वनस्पतियों और जीवों की अलग-अलग प्रजातियों के संरक्षण के लिए काम करता है.

भारत IUCN का सदस्य है. हमारा देश 1969 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के माध्यम से IUCN का सदस्य बना.

रेड डाटा बुक (Red Data Book)

IUCN की तरफ से जारी की गई रेड डाटा बुक (Red Data Book) विलुप्त, असुरक्षित और दुर्लभ जीवों और पादपों की जानकारी देने वाली किताब है. IUCN की तरफ से 1972 में रेड डाटा बुक का प्रकाशन किया गया. इस बुक में प्रजातियों को उनके आवास और वर्तमान में उनकी संख्या के आधार पर लिस्टेड किया गया है.

रेड डाटा बुक में संकटग्रस्त जीवों की प्रजातियों के प्रकार और उन प्रजातियों की डिटेल लिखी है, जो विलुप्ति की कगार पर खड़ी हैं. IUCN की तरफ से दुनियाभर की जीव प्रजातियों को संरक्षण के आधार पर 5 भागों में बांटा गया है-
• विलुप्त प्रजाति
• संकटग्रस्त प्रजाति
• बेहद संवेदनशील प्रजाति
• दुर्लभ प्रजाति
• अपर्याप्त रूप से ज्ञात प्रजाति.

national park in india


  • Tags : how many national park in india, india bharat me kitne national park h, bharat india me sabse jyada national park kahan hai, india bharat ka sabse bada chhota national park, india largest small national park, bharat india ka pahla national park, india first national park name, vishv ka tairta national park, bharat ka pahla samudri rashtriya udyan, india ka pahla samudri national park, india first marine national park


Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Sonam Agarwal 237 Articles
LLB (Bachelor of Law). Work experience in Mahendra Institute and National News Channel (TV9 Bharatvarsh and Network18). Interested in Research. Contact- sonagarwal00003@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*