World Largest Longest Biggest Highest : यहां प्राकृतिक रूप से ‘दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे ऊंचा और सबसे लंबा’ की चर्चा की गई है.
(1) दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप- एशिया
समुद्रतल से ऊपर उठे हुए धरती के विशाल भूखंडों (Areas) को महाद्वीप (Continents) कहते हैं. इन्हें आप समुद्र के सबसे बड़े द्वीप या टापू भी कह सकते हैं. दुनिया में 7 महाद्वीप हैं– एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया. एशिया दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप (Largest continent- Asia) है.
हमारा भारत दक्षिण एशिया में स्थित है. एशिया का क्षेत्रफल लगभग 4,45,79,000 वर्ग किलोमीटर है, जो कि संसार के पूरे क्षेत्रफल का लगभग 29.2 प्रतिशत है. दुनिया की करीब 60 प्रतिशत जनसंख्या एशिया में ही निवास करती है. एशिया तीन तरफ से महासागरों से घिरा है. इसके पूर्व में प्रशांत महासागर, दक्षिण में हिंद महासागर और उत्तर में बर्फ से ढका हुआ आर्कटिक महासागर स्थित है.
ये सब भी एशिया में ही हैं- दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत हिमालय, दुनिया का सबसे ऊंचा पठार तिब्बत का पठार, दुनिया की सबसे बड़ी झील कैस्पियन सागर और दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन और भारत भी एशिया में ही स्थित हैं. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े देश रूस का लगभग तीन चौथाई भू-भाग एशिया में ही है (और बाकी का यूरोप में).
दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप– ग्रीनलैंड (उत्तरी अटलांटिक)
क्षेत्रफल– 21,66,086 वर्ग किलोमीटर
–दुनिया का सबसे विरल जनसंख्या (कम घनत्व वाला) वाला देश.
पढ़ें – भारत का भूगोल
(2) सबसे बड़ा देश- रूस
दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस (Largest country- Russia) है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 1,71,25,200 वर्ग किलोमीटर है. यह देश पूर्वी यूरोप और उत्तरी एशिया में फैला हुआ है. इसकी राजधानी मास्को है और यहां का सबसे बड़ा शहर भी है. रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हैं.
(3) सबसे बड़ा और गहरा महासागर- प्रशांत महासागर
पृथ्वी पर जल की जितनी भी मात्रा है, उसका करीब 97 प्रतिशत भाग महासागरों के रूप में ही है. लगभग 2.7 प्रतिशत भाग पर ही हिमनद, नदी, तालाब, झील और भूमिगत जल आदि हैं. ये खारे पानी का विशाल क्षेत्र हैं. दुनिया में मुख्य रूप से 5 महासागर हैं– प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, दक्षिणी ध्रुव महासागर और आर्कटिक महासागर.
इन पांचों में प्रशांत महासागर (Largest and deepest ocean- Pacific Ocean) सबसे बड़ा और गहरा महासागर है. इसका आकार त्रिभुजाकार है. प्रशांत महासागर का क्षेत्रफल लगभग 16,52,00,000 वर्ग किलोमीटर है, जो कि पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल का लगभग एक तिहाई है. इस महासागर की औसत गहराई 4 हजार मीटर है, वहीं इसका सबसे गहरा स्थान या गर्त मेरियाना ट्रेंच या चैलेंजर गर्त (लगभग 10,911 मीटर) है, जो फिलीपींस के निकट है.
(4) सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा पठार
पठार (Plateau) यानी उल्टे तवे की तरह धरती के ऊंचे उठे भाग, जिनकी ऊंचाई पर्वतों से कम और मैदानों से ज्यादा होती है. सभी जगहों पर तिब्बत के पठार (Tibetan Plateau) को ही पामीर का पठार (Pamir Plateau) कह दिया जाता है. इसे ‘संसार की छत’ भी कहते हैं. तिब्बत (Tibet) की औसत ऊंचाई लगभग 4,900 मीटर है. यह सबसे अधिक ऊंचाई वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है.
पामीर मध्य एशिया में स्थित एक पर्वतमाला (Mountain Range) भी है, और तिब्बत का पठार एक अन्तरापर्वतीय पठार है, यानी यह चारों तरफ से पर्वतों से घिरा हुआ है. तिब्बत का पठार मध्य एशिया में स्थित है और इसका क्षेत्रफल लगभग 25 लाख वर्ग किलोमीटर है, यानी भारत के क्षेत्रफल का करीब 75 प्रतिशत. यह दक्षिण में हिमालय पर्वतमाला से लेकर उत्तर में टकलामकान रेगिस्तान तक फैला हुआ है.
(5) सबसे ऊंची पर्वतमाला- हिमालय
हिमालय एक पर्वत नहीं, पर्वतमाला है. पर्वतमाला यानी पर्वतों या पहाड़ों की शृंखला (Mountain range), जहां एक पर्वत दूसरे पर्वत से सटकर खड़ा रहता है. इन पर्वतों को कोई दर्रा या घाटी (pass or valley) ही दूसरे पर्वत से अलग करती है. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वतमाला हिमालय (Highest Range- Himalayas) है, जिसकी सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8,848 मीटर) दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है. हिमालय को ‘पर्वतराज’ भी कहा जाता है. हिमालय पर्वत शृंखला लगभग 2,400 किलोमीटर की लंबाई तक फैली हुई है. हिमालय का क्षेत्रफल लगभग 5,95,000 वर्ग किलोमीटर है.
(6) सबसे ऊंचा पर्वत शिखर या चोटी- एवरेस्ट
माउंट एवरेस्ट पर्वत (Highest mountain peak- Mount Everest) दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है. इसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है. वैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक, एवरेस्ट की ऊंचाई हर साल 2 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रही है. एवरेस्ट हिमालय का हिस्सा है और नेपाल में इसे ‘सागरमाथा’ नाम से जाना जाता है. 29 मई 1953 को सर एडमंड हिलेरी ने 33 साल की उम्र में नेपाल के पर्वतारोही शेरपा तेनजिंग नोर्गे के साथ एवरेस्ट पर पहली बार कदम रखा था.
(7) सबसे लंबी पर्वतमाला- एंडीज
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वतमाला हिमालय और सबसे लंबी पर्वतमाला एंडीज पर्वतमाला (Longest Range- Andes mountain range) है, जो दक्षिण अमेरिका (South America) के पश्चिमी तट पर स्थित है. यह पर्वतमाला लगभग 7,000 किलोमीटर की लंबाई तक फैली हुई है.
यह पर्वतमाला अमेरिका के 7 देशों- कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली, बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर और वेनेजुएला से गुजरती है. एंडीज पर्वत शृंखला की औसत ऊंचाई करीब 4,000 मीटर है. इस पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी अकांकागुआ पर्वत शिखर है, जिसकी ऊंचाई 6,960 मीटर है. यह एशिया से बाहर दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है.
(8) सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान या मरुस्थल- सहारा
दुनिया का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान सहारा मरुस्थल (Largest hot desert- Sahara Desert) है, जो कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े महाद्वीप अफ्रीका (Africa) में स्थित है. यह अफ्रीका के उत्तरी भाग में स्थित है. सहारा मरुस्थल का क्षेत्रफल 86,00,000 से 92,00,000 वर्ग किलोमीटर के बीच है (वास्तविक क्षेत्रफल बदलता रहता है, क्योंकि समय के साथ रेगिस्तान फैलता है और सिकुड़ता है).
अरब में सहारा का मतलब ही मरुस्थल होता है. सहारा मरुस्थल मुख्य रूप से अफ्रीका के अल्जीरिया, चाड, लीबिया, माली, मॉरिटानिया, नाइजर, सूडान, ट्यूनीशिया, मिस्र और मोरक्को देशों में फैला हुआ है. यह दुनिया के सबसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में से एक है. यहां दिन बहुत गर्म होता है जबकि रात का तापमान दिन की तुलना में बहुत कम हो जाता है. सहारा मरुस्थल में 20 से ज्यादा झीलें हैं, जिनमें से ज्यादातर झीलें खारे पानी की हैं. यहां की चाड झील एकमात्र मीठे पानी की झील है.
नोट- दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान अंटार्कटिका (Largest desert- Antarctica) है. यह दक्षिणी गोलार्ध में अंटार्कटिका महाद्वीप में स्थित है. इस रेगिस्तान का क्षेत्रफल लगभग 1,40,00,000 किलोमीटर है.
रेगिस्तान क्या है (What is a desert)- एक ऐसा भूमि क्षेत्र जो बंजर है और जहां कम वर्षा होती है, उसे रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है. कोई भी क्षेत्र, जहां 10 इंच या 250 मिलीमीटर से कम बारिश होती है, उसे रेगिस्तान के रूप में परिभाषित किया जाता है. रेगिस्तान का तापमान बहुत ज्यादा या बहुत कम होता है और इसमें दुर्लभ वनस्पति होती है. तापमान के आधार पर रेगिस्तान गर्म या ठंडे हो सकते हैं.
(9) सबसे लंबी नदी- नील नदी
दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी (Longest River- Nile River) है, जिसकी लंबाई लगभग 6,650 किलोमीटर है. यह भी अफ्रीका में स्थित है. यह अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया झील (भूमध्य रेखा के दक्षिण में बुरुंडी) से निकलती है और उत्तर-पूर्वी अफ्रीका से होकर भूमध्य सागर में गिरती है. नील नदी का बेसिन बहुत बड़ा है, जिसमें तंजानिया, केन्या, बुरुंडी, रवांडा और कांगो आदि देश शामिल हैं. नील नदी की घाटी में ही मिस्र की प्राचीन सभ्यता का विकास हुआ है, इसीलिए इस नदी को ‘मिस्र का वरदान’ भी कहा जाता है.
(10) सबसे बड़ी नदी- अमेजन नदी
दक्षिण अमेरिका से होकर बहने वाली अमेजन नदी (Largest River- Amazon River) दुनिया की सबसे बड़ी (आयतन या अपवाह क्षेत्र के हिसाब से) और दूसरी सबसे लंबी नदी है. यह दक्षिण अमेरिका की सबसे लंबी नदी है. इस नदी का अपवाह क्षेत्र (Drainage area) करीब 70 लाख वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा है, जो कि दक्षिण अमेरिका प्रायद्वीप का लगभग 40 प्रतिशत है. वहीं, इस नदी की लंबाई लगभग 6,400 किलोमीटर है. अमेजन नदी पेरू में एंडीज पर्वतमाला (सबसे लंबी पर्वतमाला) से निकलकर पूर्व की तरफ बहते हुए अटलांटिक महासागर (दुनिया का दूसरा बड़ा महासागर) में गिरती है.
पढ़ें – भारत की नदियां
(11) सबसे बड़ा डेल्टा- सुंदरवन डेल्टा
दुनिया का सबसे बड़ा नदी डेल्टा सुंदरवन डेल्टा (largest river delta-Sundarbans delta) है, जो गंगा और ब्रह्मपुत्र मिलकर बनाती हैं. यह भारत और बांग्लादेश में बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर स्थित कई द्वीपों के समूह से बनता है. सुंदरवन का क्षेत्रफल, जिसमें भूमि और पानी दोनों शामिल हैं, लगभग 10,000 वर्ग किलोमीटर है.
यहां सुंदर वृक्ष (मैंग्रोव) और सदाबहार वन ज्यादा हैं, इसलिए इसे ‘सुंदरवन का डेल्टा’ कहते हैं. ये डेल्टा विशाल खारे दलदल से भरा है. यहां के बाघ ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से जाने जाते हैं. सुंदरवन यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है. यहां जीवों की बहुत प्रजातियां पाई जाती हैं और यह पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.
नोट- डेल्टा क्या है (What is delta)– नदियां अपने स्रोत से निकलकर किसी सागर या झील में गिरती हैं. नदियां कांट-छांटकर अपने साथ बहुत कुछ बहाकर ले आती हैं. ये सारा मलबा या अवसाद नदियों के मुहाने के पास जमा होता चला जाता है. इससे एक विशेष तरह का आकार बनने लगता है, जिसे ही डेल्टा कहा जाता है. ये अक्सर त्रिभुजाकार Δ होता है. यानी नदियों द्वारा अपने साथ बहाकर लाया गया अवसाद या मलबा जहां इकट्ठा हो जाता है, उसे डेल्टा कहते हैं. यह स्थान बहुत उपजाऊ होता है.
(12) सबसे बड़ी मूंगे की चट्टान- ग्रेट बैरियर रीफ
आस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया में सबसे बड़ी मूंगे की चट्टान या प्रवाल भित्ति (Largest coral reef- Great Barrier Reef) है. इसे ‘पानी का बगीचा’ भी कहा जाता है. ग्रेट बैरियर रीफ का क्षेत्रफल 3,44,400 से 3,50,000 वर्ग किलोमीटर के बीच है. ग्रेट बैरियर रीफ को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. यह जीवित जीवों द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी एकल संरचना (single structure) है. यह चट्टान अरबों छोटे जीवों से बनी है. यह दुनिया के बड़े प्राकृतिक आश्चर्यों में शामिल है. जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण इस चट्टान के लिए खतरा बने हुए हैं.
(13) सबसे ऊंचा जलप्रपात- एन्जिल जलप्रपात
दुनिया का सबसे ऊंचा जलप्रपात या झरना एन्जिल जलप्रपात (Highest waterfall- Angel waterfall) है. इसे ‘साल्टो चुरुन मेरु’ (गरजता हुआ जलप्रपात) भी कहा जाता है. इस वाटरफॉल की ऊंचाई करीब 979 मीटर और गहराई 807 मीटर है. यह दक्षिण अमेरिका में वेनेजुएला के बोलिवर राज्य के ग्रान सबाना क्षेत्र में कानाईमा नेशनल पार्क में ऑयनटेपुई पर्वत से गिरता है.
इस जलप्रपात का आधार केरेप नदी से जुड़ा हुआ है. इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से इस झरने का पानी नीचे जमीन पर गिरने से पहले ही वाष्प बन जाता है. तेज हवा इसके पानी को धुंध के रूप में दूर ले जाती है. यह जलप्रपात पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक है.
(14) सबसे बड़ा प्रायद्वीप- अरब प्रायद्वीप
दक्षिण-पश्चिम में स्थित अरब प्रायद्वीप दुनिया का सबसे बड़ा प्रायद्वीप (Largest peninsula- Arabian Peninsula) है. अरब प्रायद्वीप के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में लाल सागर, दक्षिण में अदन की खाड़ी, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में अरब सागर, पूर्व में ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी (जिसे अरब की खाड़ी भी कहा जाता है) स्थित हैं.
इस प्रायद्वीप का क्षेत्रफल लगभग 3,237,500 वर्ग किलोमीटर है. भौगोलिक रूप से, अरब प्रायद्वीप में कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और यमन के साथ-साथ इराक और जॉर्डन के दक्षिणी हिस्से शामिल हैं. सऊदी अरब इस प्रायद्वीप का सबसे बड़ा देश है. इस प्रायद्वीप पर खनिज तेल और प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार मौजूद हैं.
नोट- प्रायद्वीप क्या है (What is peninsula)– प्रायद्वीप (Peninsula) का मतलब धरातल के उस भाग से है, जो तीन तरफ से जल से और एक तरफ से स्थल से घिरा हो. जैसे भारत का दक्षिणी भाग (South India) तीन तरफ से जल से घिरा हुआ है. भारत के दक्षिण में हिंद महासागर, पश्चिम में अरब सागर और पूर्व में बंगाल की खाड़ी स्थित है. तीन ओर से जल से घिरा होने की वजह से ही इसे प्रायद्वीपीय भारत (Peninsular India) कहा जाता है.
(15) सबसे बड़ी खाड़ी (The largest Gulf and Bay)-
दुनिया की सबसे बड़ी Gulf मैक्सिको की खाड़ी है और दुनिया का सबसे बड़ा Bay बंगाल की खाड़ी है-
(A) The Largest Gulf in the world- The Gulf of Mexico
दुनिया की सबसे बड़ी खाड़ी (Gulf) मैक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) है. यह खाड़ी (गोल्फो डी मेक्सिको) एक महासागरीय बेसिन और अटलांटिक महासागर के छोर पर स्थित समुद्र है, जो बड़े पैमाने पर उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप से घिरा हुआ है. इसका क्षेत्रफल लगभग 16 लाख वर्ग किलोमीटर है.
यह खाड़ी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अपतटीय पेट्रोलियम-उत्पादन क्षेत्रों (Offshore petroleum-production) में से एक है. इस खाड़ी में मिलने वाली सबसे बड़ी नदी मिसिसिपी नदी (उत्तरी अमेरिका) है. कहा जाता है कि करीब 30 करोड़ साल पहले यह एक जमीनी क्षेत्र था और उसी के धंसने से इस खाड़ी का निर्माण हुआ है.
(B) The Largest Bay in the world- Bay of Bengal
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) दुनिया की सबसे बड़ी खाड़ी (Bay) है. यह पश्चिमी तरफ से भारत और श्रीलंका, उत्तर से बांग्लादेश और पूर्वी तरफ से म्यांमार और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह से घिरी है. इस खाड़ी का क्षेत्रफल लगभग 21,72,000 वर्ग किलोमीटर है. इसका प्राचीन नाम ‘महोदधि’ था. भारत की मुख्य नदियां महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी, गंगा और ब्रह्मपुत्र बंगाल की खाड़ी में ही गिरती हैं.
नोट- Gulf और Bay में क्या अंतर है (Difference between Gulf and Bay)?
Gulf और Bay का हिंदी में अर्थ ‘खाड़ी’ ही होता है, लेकिन इन दोनों में मामूली अंतर होता है-
(1) Gulf का निर्माण पृथ्वी के क्रश होने पर होने वाली गति से होता है. जैसे- मैक्सिको की खाड़ी के लिए कहा जाता है कि इसका निर्माण करीब 30 करोड़ साल पहले एक जमीनी क्षेत्र के धंसने से हुआ है. इसीलिए Gulf पानी के आसपास की भूमि में बहुत गहराई से फैलता है…और इससे यह आकार में लंबा और संकरा हो जाता है.
जबकि Bay का निर्माण कई तरह से हो सकता है (केवल पृथ्वी के क्रश होने से ही नहीं).
(2) Gulf का ज्यादातर भाग भूमि से घिरा होता है… और एक छोटा सा संकरा भाग खुला हुआ होता है, जहां से Gulf में पानी आता है. आमतौर पर ये महासागर से जुड़ा होता है. इसका अंदर का भाग (आंतरिक हिस्सा) गहरा होता है.
जबकि Bay में इसका ठीक उल्टा होता है, यानी इसका प्रवेश द्वार चौड़ा और आंतरिक भाग संकरा होता है. Bay सीधे तौर पर केवल महासागर से ही नहीं, बल्कि झील, नदी या समुद्र जैसे बड़े वॉटरबॉडी से भी जुड़ा रहता है.
(3) Gulf ज्यादा गहरा होता है…और Bay ज्यादा बड़ा होता है.
(4) Gulf का इस्तेमाल बंदरगाह के रूप में भी किया जाता है, जबकि Bay का इस्तेमाल मछली आदि पकड़ने के लिए ज्यादा होता है.
(16) सबसे बड़ी और सबसे गहरी झील (Largest and deepest Lake)-
सबसे बड़ी झील– मध्य एशिया में स्थित कैस्पियन सागर (largest lake- Caspian Sea) क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी झील है. इसके इतने बड़े आकार के कारण ही इसे ‘सागर’ का नाम दिया गया है. यह खारे पानी की झील है, यानी दुनिया की खारे पानी की सबसे बड़ी झील यही है.
कैस्पियन सागर का क्षेत्रफल लगभग 3,71,000 (या 3,86,400 वर्ग किमी) और आयतन 78,200 घन किलोमीटर है. यह झील काकेशस पर्वत के पूर्व में और मध्य एशिया के विशाल मैदान के पश्चिम में स्थित है. दुनिया की प्रमुख नदियां, जैसे वोल्गा (यूरोप की सबसे लंबी नदी) इसी झील में गिरती है.
ताजे पानी की सबसे बड़ी झील– कनाडा-संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा पर स्थित सुपीरियर झील (Largest freshwater lake- Lake Superior) दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील और दूसरी सबसे बड़ी झील (कैस्पियन सागर के बाद) है. इसका क्षेत्रफल लगभग 82,100 वर्ग किलोमीटर है. इस झील के उत्तर में कनाडा का ओंटारियो और अमेरिका का मिनेसोटा राज्य हैं.
सबसे गहरी झील– बैकाल झील दुनिया की सबसे गहरी और सबसे प्राचीन झील (Deepest Lake- Lake Baikal) है. यह ताजे पानी की झील है. इस झील की औसत गहराई करीब 744.4 मीटर, अधिकतम गहराई लगभग 1,642 मीटर और क्षेत्रफल करीब 31,722 वर्ग किलोमीटर है. इस झील का आयतन लगभग 23,000 क्यूबिक किलोमीटर है.
सबसे ऊंची झील– दुनिया की सबसे ऊंची झील (Highest Lake) कौन सी है, इस बारे में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मत हैं. पेरू-बोलीविया की सीमा पर स्थित टिटिकाका झील (Lake Titicaca) को सबसे ऊंची झील (पानी के आयतन के आधार पर) बताया गया है, वहीं हिमालय क्षेत्र में स्थित तिलिचो झील (Tilicho Lake) को भी दुनिया की सबसे ऊंची झील लिखा गया है. कहीं-कहीं ‘ओजोस डेल सालाडो’ (Ojos del Salado Lake) को भी सबसे ऊंची झील बताया गया है, वहीं साल 2019 में की न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में खोजी गई काजिन झील (Kajin lake) दुनिया की सबसे ऊंची झील होने का रिकॉर्ड बना सकती है.
(17) सबसे बड़ा या सबसे ऊंचा ज्वालामुखी (Largest or tallest volcano)-
♦ दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित एक्टिव ज्वालामुखी ‘ओजोस डेल सलादो’ (6,893 मीटर) है, जो कि दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में अर्जेंटीना और चिली देशों की सीमा पर एंडीज पर्वतमाला में स्थित है.
♦ इक्वाडोर में एंडीज पर्वतमाला पर स्थित कोटोपैक्सी ज्वालामुखी (Cotopaxi Volcano) दुनिया का सबसे ऊंचा (5,897 मीटर) एक्टिव ज्वालामुखी है.
♦ दुनिया का सबसे ऊंचा मृत ज्वालामुखी पर्वत चिली का अकांकागुआ पर्वत (7,021 मीटर) है.
♦ मई 2020 में हवाई द्वीप में स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी (Puhahonu volcano) को दुनिया का सबसे गर्म और सबसे बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया है. इससे पहले इसी के पास स्थित माउना लोआ (Mauna Loa) को सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहा जाता था.
♦ दुनिया का सबसे ऊंचा शांत ज्वालामुखी पर्वत किलिमंजारो है. यह अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है.
पढ़ें – ज्वालामुखी के बारे में
Tags : duniya ka sabse bada uncha lamba, world largest longest biggest highest, interesting facts, world geography in hindi, gk and knowledge facts, world map, world geography
Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved
All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.
Be the first to comment