भवानीपुर से ममता की जीत, लखीमपुर में भड़की हिंसा, काबुल में मस्जिद के गेट पर बम धमाका…3 अक्टूबर की टॉप खबरें

3 october 2021 news headlines in hindi
News

3 October 2021 News Headlines in Hindi –

(1) भवानीपुर से ममता बनर्जी की 58,000 से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार को भवानीपुर उपचुनाव (Bhawanipur bypoll) में 58,000 से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ, ममता ने अपने मुख्यमंत्री पद को सुरक्षित कर लिया है, जिसे हारने की स्थिति में उन्हें खाली करना पड़ता. भवानीपुर में जोरदार जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी ने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नंदीग्राम में रची गई साजिश का करारा जवाब भवानीपुर के लोगों ने दिया है. उन्होंने कहा, “भवानीपुर में लगभग 46 प्रतिशत लोग गैर-बंगाली हैं. उन सभी ने मुझे वोट दिया है.”

इसी के साथ, ममता BJP सरकार पर उनके खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए, केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची. मेरे पैरों में चोट लग गई, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं. मैं 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की और हमें वोट देने के लिए जनता की आभारी हूं.” भवानीपुर को ममता का गढ़ माना जाता है. उन्होंने 2011 में भी निर्वाचन क्षेत्र से भारी जीत दर्ज की थी.

ममता के लिए बहुत जरूरी था ये चुनाव जीतना

मालूम हो कि इस साल हुए विधानसभा चुनाव (Bengal assembly elections) में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से 213 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं. नंदीग्राम में बनर्जी की हार के बाद, राज्य के एक मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर सीट खाली कर दी थी, ताकि ममता वहां से विधानसभा में वापसी कर सकें. विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाली टीएमसी सुप्रीमो के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी था और अपने सीएम पद को बनाए रखने के लिए छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना था.

(2) लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा

Lakhimpur Kheri violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित रूप से हमले के बाद हिंसा भड़क गई. अज्ञात लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर किसानों पर गोलियां चलाईं. कुछ किसानों को कथित तौर पर एक वाहन द्वारा कुचल दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में तीन किसानों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

इससे पहले, दिन में हजारों किसानों ने रविवार को तिकुनिया तक मार्च निकाला और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गांव बनवीर पहुंचने वाले थे. लेकिन किसानों ने महाराजा अग्रसेन स्पोर्ट्स ग्राउंड में हेलीपैड साइट पर कब्जा कर लिया, जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरना था.

इसके बाद उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदला गया और वह लखनऊ से सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे. तिकुनिया में गुस्साए किसानों ने उनके स्वागत में लगे होर्डिंग्स को उखाड़ कर विरोध किया. किसान हाथ में काले झंडे लिए पलिया, भीरा, बिजुआ, खजुरिया और संपूर्ण नगर जैसे आसपास के गांवों से आए थे. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह घायल किसानों से मिलने लखीमपुर पहुंच रहे हैं.

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है और हालात को नियंत्रित करने के लिए आसपास के जिलों से पुलिस को भी बुलाया जा रहा है. इस घटना को लेकर CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख तो जताया ही है, साथ ही उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

(3) अफगानिस्तान : राजधानी काबुल में मस्जिद के गेट पर भीषण बम धमाका

तालिबान (Taliban) के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Afghanistan, Kabul) में ईदगाह मस्जिद के बाहर एक विस्फोट में कम से कम पांच नागरिक मारे गए हैं और चार अन्य लोग घायल हो गए. रविवार का हमला अगस्त के अंत में अमेरिकी सेना के जाने के बाद से यह अफगानिस्तान की राजधानी में सबसे घातक हमला था. तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

ISIS की तरफ घूम रही शक की सुई

उन्होंने कहा कि हमले में तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमले में मारे गए लोग मस्जिद के गेट के बाहर आम नागरिक थे. फिलहाल अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, शक की सुई इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों की तरफ की जा रही है, जिन्होंने हाल के हफ्तों में तालिबान पर खासकर पूर्वी अफगानिस्तान में आईएस के गढ़ में हमले तेज कर दिए हैं.

अगस्त के मध्य में तालिबान के कब्जे के बाद से आईएस के आतंकवादियों ने तालिबान के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं, जो उनके बीच व्यापक संघर्ष का संकेत है. अगस्त के अंत में, आईएस आत्मघाती हमलावर ने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना की तरफ से नागरिकों को बाहर निकाले जाने के प्रयासों को निशाना बनाया. इस विस्फोट में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए थे और यह पिछले सालों में देश में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था.

(4) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन को दो अन्य लोगों के साथ रविवार को मुंबई के तट से महारानी जहाज से पकड़ा गया था. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने आर्यन खान का बयान उस रेव पार्टी के संबंध में दर्ज किया, जिसका शनिवार रात क्रूज जहाज पर भंडाफोड़ हुआ था.

आर्यन खान के अलावा दो अन्य मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है. उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आर्यन खान को ड्रग्स के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में रखा गया है.

तीनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और रविवार को मुंबई में एनसीबी कार्यालय वापस लाया गया. तीनों को मुंबई में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, फिलहाल सुनवाई जारी है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) मजिस्ट्रेट की अदालत में आर्यन खान की ओर से बहस कर रहे हैं.

(5) भारत में जियो और एयरटेल को टक्कर देंगे एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (World’s richest man Elon Musk) अब भारत की इंटरनेट दुनिया में भी धूम मचाने की तैयारी में हैं. उनकी सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) बहुत जल्द भारत में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से मिली नई जानकारी के मुताबिक, Starlink भारत में अपनी सेवा की शुरुआत 10 ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों से करेगी. बताया जा रहा है कि इस संबंध में कंपनी के अधिकारी बहुत जल्द लोकसभा सदस्यों, मंत्रियों और महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

स्टारलिंक के इंडिया हेड संजय भार्गव ने कहा कि इस महीने वह सांसदों, अधिकारियों और मंत्रियों के साथ अहम बैठकें कर सकते हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि स्टारलिंक के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 5 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में जहां से ज्यादा मांग आएगी, वहां से यह सेवा शुरू की जाएगी.

स्टारलिंक एलन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी (Broadband company) है. इसकी मदद से पहाड़ी, ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. अब तक के प्लान के अनुसार, यह कंपनी भारत में दिसंबर 2022 से ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करेगी. शुरुआत में यह 2 लाख टर्मिनलों के लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है.

जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवा के लिए प्रति ग्राहक USD 99 या लगभग 7,350 रुपये चार्ज कर रहा है. यह प्रति सेकंड 50-150 मेगाबिट की स्पीड देगा. स्टारलिंक का सीधा मुकाबला एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल वनवेब से होगा. बता दें कि भारती एयरटेल बैंकिंग कंपनी वनवेब मई 2022 से भारत में अपनी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. यह एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी है.

(6) पासवान, पारस के बीच घमासान के बीच चुनाव आयोग ने फ्रीज किया LJP का पार्टी चिन्ह

चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस (Chirag Paswan and Pashupati Kumar Paras) के गुटों के बीच तनातनी के बीच भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पार्टी चिन्ह को फ्रीज कर दिया. चुनाव निकाय ने कहा कि पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के नेतृत्व वाले दो समूहों में से किसी को भी ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ पार्टी के नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि दोनों समूहों में से किसी को भी ‘बंगला’ को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के लिए रिजर्व है.

चुनाव आयोग ने सुझाव दिया कि दोनों समूहों को अलग-अलग प्रतीक आवंटित किए जाएंगे, क्योंकि वे चुनाव निकाय की तरफ से अधिसूचित मुक्त चिन्हों की लिस्ट में से चुन सकते हैं. दोनों गुटों को चार अक्टूबर तक अपने नाम और चुनाव चिन्ह पेश करने का निर्देश दिया गया है, जिससे उनकी पहचान की जाएगी. चुनाव आयोग ने यह फैसला बिहार की दो सीटों मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर होने वाले उपचुनाव से पहले लिया है.

Read Also : 6 October 2021 News Headlines in Hindi


Tags : big news, morning news, hindi news, hindi news headlines, top 5 news, today latest news, latest news, news in hindi, big news today, 3 october 2021



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*