Bermuda Triangle : बरमूडा ट्रायंगल का क्या है रहस्य

what is bermuda triangle or devil triangle

What is Bermuda Triangle

बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) अटलांटिक महासागर का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां अजीबोगरीब या रहस्यमयी घटनाएं हो चुकी हैं और जिनका अब तक कोई कारण या सबूत भी पता नहीं चल सका है. इस क्षेत्र में अब तक कई विमान और जहाज लापता हो चुके हैं, जिनकी वजह अब तक पता नहीं चल सकी है.

विमानों के अवशेष भी कभी नहीं मिले हैं. कुछ लोगों का यह भी दावा है कि उन्होंने बरमूडा ट्रायंगल में UFO गतिविधि (अज्ञात उड़नतश्तरी) देखी है. कुछ ऐसी ही बातें बरमूडा ट्रायंगल को रहस्यमयी बनाती हैं. इसे ‘राक्षस ट्रायंगल’ (Devil Triangle) नाम से भी जाना जाता है.

कई विमान हो चुके हैं गायब- बरमूडा ट्रायंगल अटलांटिक महासागर में बरमूडा द्वीप, फ्लोरिडा राज्य और प्यूर्टोरिको के बीच स्थित है. साल 1945 में यू.एस. नेवल बेस से रवाना हुआ विमान बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था और कभी वापस नहीं आया. जब दो विमान इसकी तलाश में निकले, तो एक ही वापस लौट पाया. विमानों के अवशेष कभी नहीं मिले हैं. तब से, कई और विमान भी इसी जगह पर रहस्यमय तरीके से गायब हो चुके हैं.

जैसे- ट्यूडर स्टार टाइगर यात्री विमान (1949), फ्लाइट 441 नौसैनिक विमान (1954) और मियामी के लिए उड़ान भरने वाला एक DC-3 यात्री विमान (1948). बरमूडा ट्रायंगल के रास्ते से गुजरने वाली कई नावें भी बिना किसी निशान के गायब हो चुकी हैं. इन नावों को घोस्ट शिप (Ghost Ships) के नाम से जाना जाता है. 1872 में, मैरी सेलेस्टे के नाम से जानी जाने वाली नाव अपने डेस्टिनेशन पर कभी नहीं पहुंची. कोई भी इंसान मृत या जीवित नहीं मिला.

बरमूडा ट्रायंगल का क्या हो सकता है रहस्य- हालांकि, बरमूडा ट्राएंगल के मामलों में कुछ भी साबित नहीं हुआ है, लेकिन वैज्ञानिकों ने कुछ सिद्धांत जरूर बनाने की कोशिश की है. उनमें से एक सिद्धांत यह है कि बरमूडा ट्रायंगल में समुद्र तल के नीचे मीथेन गैस फंसी हुई है. मीथेन गैस समय-समय पर फट सकती है. इससे पानी कम घना हो जाता है और जहाज डूब जाते हैं और विमानों में आग लग जाती है.

वहीं, कुछ लोगों का ये भी मानना ​​है कि बरमूडा ट्रायंगल के गायब होने का कारण UFO हैं. एक सिद्धांत यह भी दिया गया है कि यहां एक शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र (Strong Magnetic Field) है, जिस कारण इस क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों, विमानों आदि में लगे उपकरण अचानक काम करना बंद कर देते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.

अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean)-

5 Oceans map of the World, asia europe continents, asia europe world map, 7 continents in the world names, विश्व के महाद्वीपों के नाम, विश्व में कितने महाद्वीप हैं, महाद्वीप किसे कहते हैं, महाद्वीप और महासागर कितने हैं, सात महाद्वीपों के नाम, eurasia asia europe continent facts

अटलांटिक महासागर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महासागर (लगभग 10,64,60,000 वर्ग किलोमीटर) है. इसे ‘अंध महासागर’ (Andh Mahasagar) भी कहते हैं. यह पृथ्वी के क्षेत्रफल का लगभग 20 प्रतिशत कवर करता है. एक अनुमान के मुताबिक, अटलांटिक महासागर का आकार बढ़ता जा रहा है.

अटलांटिक महासागर की आकृति अंग्रेजी के अक्षर S के जैसी है. दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड (Greenland) अटलांटिक महासागर में स्थित है. अटलांटिक महासागर की सबसे गहरी खाई प्यूर्टोरिको ट्रेंच (लगभग 8,376 मीटर) है.

जानिए – दुनिया के 5 महासागरों के बारे में महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य


  • Tags : what is bermuda triangle, bermuda triangle mystery in hindi, bermuda triangle kya hai, bermuda triangle kahan per hai, bermuda triangle ka rahasya, bermuda triangle ke andar kya hai, bermuda triangle ke bare mein jankari, bermuda triangle kaise bana


Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Niharika 255 Articles
Interested in Research, Reading & Writing... Contact me at niharika.agarwal77771@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*