शेर और बाघ में ज्यादा ताकतवर कौन? जंगल का राजा शेर और राष्ट्रीय पशु बाघ क्यों?

difference between lion and tiger, lion and tiger fight who will win, lion and lioness difference, Lion vs tiger who is the real king, Lion and lioness relationship facts, शेर जंगल का राजा क्यों है, शेर और बाघ में कौन ताकतवर है
Difference Between Lion and Tiger

Difference Between Lion and Tiger

रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) को 1973 में भारत का राष्ट्रीय पशु (National animal of India) बनाया गया था. टाइगर से पहले से भारत का राष्ट्रीय जानवर शेर (Lion) था. यहां सवाल यह है कि आखिर शेर से राष्ट्रीय पशु का दर्जा क्यों छीना गया? क्या बाघ, जंगल के राजा से भी ज्यादा ताकतवर होता है? मान लो अगर शेर और बाघ की लड़ाई हो जाए तो कौन जीतेगा? या शेर और शेरनी में कौन ज्यादा ताकतवर होता है? आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब देने वाले हैं. सबसे पहले जानते हैं कि शेर और बाघ में क्या अंतर होता है.

शेरों के मुकाबले बाघ का दिमाग 25 प्रतिशत बड़ा

टाइगर (Tiger) धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है. बाघ, शेरों के मुकाबले ज्यादा लंबे, भारी और ताकतवर होते हैं, जबकि शेर बाघों के मुकाबले ज्यादा ऊंचे होते हैं. एक टाइगर का वजन 250 से 465 किलोग्राम तक हो सकता है. वहीं, एक शेर का वजन केवल 170 से 360 किलोग्राम तक ही होता है. और केवल आकार में ही नहीं, शेरों के मुकाबले बाघ का दिमाग भी 25 प्रतिशत बड़ा होता है. शेरों की तुलना में बाघों के दांत भी ज्यादा नुकीले और मजबूत होते हैं. बाघ के पंजे का एक झटका भालू की खोपड़ी को तोड़ने के लिए काफी होता है.

शेरों के मुकाबले ज्यादा फुर्तीले और आक्रामक होते हैं बाघ

बाघ शेरों के मुकाबले ज्यादा चुस्त, फुर्तीले और आक्रामक होते हैं, क्योंकि वे अकेले ही शिकार करते हैं. जबकि शेर कुछ आलसी किस्म के होते हैं. वे ज्यादातर समय आराम से पड़े सोते ही रहते हैं. कभी-कभी तो शेर 20-20 घंटे सोने में ही गुजार देते हैं. बाघ बेहद क्रूर और हिंसक जानवर है, चाहे उसे भूख लगी हो या नहीं, शिकार को देखते ही उस पर झपट्टा मार देता है.

लेकिन दूसरी तरफ, शेर केवल पेट भरने के लिए शिकार करते हैं. शेरों को अगर भूख न लगी हो, तो उन्हें किसी से ज्यादा मतलब नहीं होता, वे आराम ही फरमाते रहते हैं. बाघ शानदार तैराक भी होते हैं. बाघ 6 किलोमीटर तक आराम से तैर सकते हैं. बाघ नदी में बड़ी आसानी से शिकार कर सकते हैं, वे अपने भारी से भारी शिकार को लेकर नदी भी पार कर सकते हैं. इसी के साथ, बाघ 6 मीटर से भी ज्यादा लंबी और 5 मीटर तक ऊंची छलांग लगा सकते हैं.

तो फिर जंगल का राजा शेर क्यों?
(Why lion king of jungle)

तो अब आप सोच रहे होंगे कि अगर बाघ शेर से ज्यादा ताकतवर होता है तो जंगल का राजा शेर क्यों है, बाघ क्यों नहीं? तो देखिए, राजा केवल उसी को नहीं बनाया जाता, जो सबसे ज्यादा ताकतवर हो. उसका स्वभाव और शक्ल भी देखी जाती है. शेर और बाघ दोनों ही दिखने में शानदार हैं और दोनों ही जंगल की शान हैं, लेकिन फिर भी शेर तो शेर ही है. सिंह जहां विराजमान हो जाते हैं, वही स्थान सिंहासन बन जाता है.

शेर की सबसे प्रभावशाली चीज है- उसकी गगनभेदी दहाड़, जो 8 किलोमीटर दूर तक भी सुनी जा सकती है. ऐसी दहाड़ बाघ की नहीं होती. इसी के साथ, शेर की गर्दन में लगे घने बाल, जो उसे बाकी जानवरों से कुछ अलग लुक देते हैं, बिल्कुल राजाओं जैसा. शेरों की रात में देखने की क्षमता 6 गुना ज्यादा होती है. शेर 81 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है और 36 फीट ऊंची छलांग भी लगा सकता है.

राजाओं जैसा ही व्यवहार करते हैं शेर

इन सबके आलावा, शेरों का स्वभाव. इतना ताकतवर होने के बाद भी शेर बाघ की तरह बिना वजह शिकार नहीं करता. दूसरी बात, वे एक राजा की ही तरह व्यवहार करते हैं. दरअसल, शेर झुंड में रहते हैं. एक झुंड में एक या दो नर शेर और बाकी 10-15 शेरनियां और बच्चे होते हैं. इस झुंड के लिए खाना जुटाने और बच्चों को पालने की जिम्मेदारी शेरनियों पर होती है. वे शिकार करके लाती हैं और शेर और बच्चों के सामने डाल देती हैं.

शिकार का सबसे बड़ा हिस्सा नर शेर खा जाता है और मादाओं को बाकी बचा-खुचा शिकार ही खाने को मिलता है. नर शेर झुंड की सीमा पर नजर रखते हैं और झुंड की रक्षा करते हैं. वे घुसपैठियों का पीछा भी करते हैं. यानी नर शेर एक राजा की ही तरह आराम करता है और झुंड को दिशानिर्देश देता है. बस यही कुछ ऐसी बातें हैं जो शेर को जंगल का राजा बनाती हैं.

lion and lioness difference, Lion and lioness relationship facts, Interesting facts about lion, शेर और शेरनी की लड़ाई

अगर शेर और बाघ की हो गई लड़ाई तो?
(Lion and Tiger fight who will win)

अब रही बात शेर और बाघ की लड़ाई की, तो शेर ज्यादातर बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच पाए जाते हैं और बाघ घने जंगलों में. तो ऐसे में दोनों की लड़ाई हो भी नहीं सकती. और अगर होती भी है, तो कौन जीतेगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि लड़ाई हो कहां रही है.

जैसे- अगर घने जंगल में लड़ाई हो, तो बाघ के जीतने के आसार ज्यादा हैं, क्योंकि बाघ छिपकर घात लगाकर हमला करने में बड़े माहिर होते हैं. साथ ही, बाघ की प्रैक्टिस भी ज्यादा होती है, क्योंकि वे ज्यादातर अकेले ही शिकार करते हैं, जबकि शेर खुद कम ही शिकार करता है. वह शेरनियों के लाए खाने पर ज्यादा निर्भर रहता है. लेकिन फिर भी ये नहीं कहा जा सकता है कि शेर और बाघ में कौन ज्यादा ताकतवर होता है.

शेर और शेरनी में कौन है ज्यादा ताकतवर?

अब बात करते हैं कि शेर और शेरनी (Lion and Lioness) में कौन ज्यादा ताकतवर है. तो आपको बता दें कि शारीरिक तौर पर शेर, शेरनी से बड़ा होता है, लेकिन शेरनी बहुत अच्छी शिकारी होती हैं. शेरनियां अपने समूह के लिए शिकार करती हैं. बच्चों को भी पालने की ज्यादातर जिम्मेदारी शेरनी पर ही होती है. ऐसे में शेरनी एक बहुत अच्छी शिकारी बन जाती है.

आमतौर पर वे नर शेर से ज्यादा चुस्त और फुर्तीली होती हैं. हालांकि, नर शेर अपने झुंड को दुश्मनों से बचाते हैं. अगर शिकार बहुत बड़ा होता है, तो वे शेरनियों की मदद भी करते हैं. तो एक तरह से प्रकृति ने शेरों को लड़ने के लिए, जबकि शेरनियों को शिकार करने के लिए डिजाइन किया हुआ है.

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ को क्यों बनाया गया?
(Why Tiger national animal of India)

अब बात करते हैं कि शेर की जगह बाघ को क्यों भारत का राष्ट्रीय पशु बनाया गया. दरअसल, राष्ट्रीय पशु किसी देश की प्राकृतिक बहुतायत का प्रतीक है. शेर 1972 तक भारत का राष्ट्रीय पशु था, क्योंकि एक समय यह पूरे भारत में पाया जाता था. बाद में शेरों की संख्या कम हो गई तो उसकी जगह रॉयल बंगाल टाइगर, जो भारत में हर जगह पाया जाता है, को भारत का राष्ट्रीय पशु बना दिया गया. इसके आलावा, भारत में बाघों की संख्या भी घटती जा रही थी.

इनकी घटती आबादी के कारण साल 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत की गई और उसी साल इसे भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया. भारत में अब बाघ के शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत के बाद से बाघों की आबादी में वृद्धि भी देखी गई है. और फिर रॉयल बंगाल टाइगर तो भारतीय जंगलों की शान है. चपलता, सहनशक्ति और अदम्य ताकत को देखते हुए ये राजसी और घातक दोनों है. यानी ये बिल्कुल उपयुक्त था भारत का राष्ट्रीय पशु बनने के लिए.

Read Also : सामान्य ज्ञान, रोचक तथ्य और जानकारियां


Tags : lion and tiger difference, lion and tiger fight who will win, lion and lioness difference, Lion vs tiger who is the real king, Can a tiger kill a lion, Lion vs tiger who will win in Hindi, Lion and lioness relationship facts, Interesting facts about lion, jungle ka raja sher kyon hota hai, jungle ka raja kon hai, Bagh aur Sher ki ladai, Sher aur tiger ki ladai, sher aur sherni ki ladai, why national animal is tiger, National animal of India before tiger, शेर जंगल का राजा क्यों है, शेर और बाघ में कौन ताकतवर है, शेर और टाइगर की लड़ाई, शेर और टाइगर में कौन जीतेगा, शेर और बाघ की लड़ाई में कौन जीतेगा, बाघ को राष्ट्रीय पशु क्यों कहा जाता है



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Niharika 255 Articles
Interested in Research, Reading & Writing... Contact me at niharika.agarwal77771@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*