Negative Energy Removal : घर में नेगेटिव एनर्जी होने से नुकसान और इसे दूर करने के उपाय

how to remove negative energy from home in hindi

How to Remove Negative Energy from Home in Hindi – घर से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का दूर रहना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कहा जाता है कि घर में नेगेटिव एनर्जी के होने से घर में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं, जैसे- घर के सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े होना, पति-पत्नी के बीच तनाव रहना, सदस्यों का किसी काम में ठीक से मन न लगना या ज्यादातर समय आलस्य का बने रहना, आए दिन सदस्यों का स्वास्थ्य बिना किसी कारण के खराब होना, या बेवजह की उदासी या मायूसी या चिड़चिड़ापन का होना, या बेवजह डर लगना आदि.

अगर इन सब समस्याओं की कोई विशेष वजह नजर न आ रही हो, तो इनका एक कारण घर में नेगेटिव एनर्जी का मौजूद होना भी हो सकता है. हर छोटी-छोटी चीज का कुछ न कुछ असर जरूर होता है. शरीर की तरह घर के वातावरण को भी स्वस्थ बनाना बहुत जरूरी है. इसी वजह से घर से नेगेटिव एनर्जी का जल्द से जल्द दूर होना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं इसके कुछ उपाय-

क्या करें (How to Remove Negative Energy from Home in Hindi)-

सूर्य का प्रकाश (Sunlight)

घर की खिड़कियां, पर्दे आदि खोलें और सुबह की सूर्य की रोशनी को घर के अंदर आने दें. सुबह का प्राकृतिक प्रकाश घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और पॉजिटिव एनर्जी (Positive energy) लाता है, जिससे घर के सदस्यों का मन अच्छा बना रहता है. सुबह-सुबह सूर्य को देखते ही उसे प्रणाम करने की आदत डालें. कुछ देर उसके प्रकाश में बैठें, उससे ऊर्जा लें, इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है.

तुलसी का पौधा (Tulsi)

tulsi puja, How to Remove Negative Energy from Home in Hindi

तुलसी के पौधे का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक भी है. घर में तुलसी के पौधे का होना और उसका सम्मान होना बहुत जरूरी है. तुलसी का स्वस्थ पौधा अपने आसपास का वातावरण कीटाणुओं से मुक्त और पवित्र रखने में मदद करता है. कहा जाता है कि घर में तुलसी का पौधा होने और उसकी पूजा-देखभाल होने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. रोज सुबह उठकर तुलसी के पौधे को प्रणाम करना बहुत अच्छा होता है. अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो दूसरा पौधा लगा लेना चाहिए. सूखे पौधे को बिना किसी कारण से घर में नहीं रखना चाहिए. तुलसी के सूखे पौधों को नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

हनुमान जी (Hanuman ji)

घर की किसी मुख्य दीवार पर हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वो संजीवनी बूटी वाला पर्वत ला रहे हों, या जिसमें वो भगवान राम जी की पूजा-आराधना कर रहे हों. हनुमान जी के ये चित्र बहुत ही शुभ माने गए हैं. हनुमान जी के चित्रों या मूर्तियों की वजह से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है. लेकिन हनुमान जी के क्रोधित स्वरूप का चित्र न लगाएं, क्योंकि हनुमान जी क्रोध के नहीं, बल्कि भक्ति और शक्ति के अवतार हैं. घर में मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें या सुनें.

hanuman ji

घर की दीवारों पर हिंसात्मक या उदासीन तस्वीरें न लगाएं. हमेशा मनोबल बढ़ाने वाली, या सुंदर प्राकृतिक दृश्यों वाली जैसे उगता हुआ सूर्य, खिलते फूल, दौड़ते घोड़े, उड़ते पंछी आदि की तस्वीरें या पेंटिंग्स या देवी-देवताओं के चित्र लगाएं.

नमक (Salt)

नमक जंतुनाशक या बैक्टीरिया को मारने वाला होता है. नमक का इस्तेमाल कई तरह के वास्तु उपायों में भी किया जाता है, क्योंकि नमक में नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर खींचने की शक्ति होती है. जैसे- कांच के किसी छोटे से बर्तन में साधारण नमक भरकर बाथरूम के किसी कोने में रख देने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. नमक मिले पानी से फर्श पर पोंछा लगाने से, घर की खिड़कियों-दरवाजों आदि पर नमक का पानी छिड़कने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है (फर्श पर साधारण नमक मिले पानी से पोंछा लगाने से फर्श के सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं). कपूर को बारीक पीसकर पानी में डालकर उससे पोंछा लगाने से भी बैक्टीरिया दूर होते हैं.

कपूर, घंटे, शंख, ताली

kapur, shankh, ghantiyan, How to Remove Negative Energy from Home in Hindi

कपूर- घर में कपूर जलाना पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है. पूजा के बाद या शाम को थोड़ा सा कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं. इसी के साथ गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती भी जलाने और उसका धुंआ पूरे घर में दिखाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है, साथ ही कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं. एक बर्तन में कुछ तेज पत्ते जलाने से घर से नेगेटिव और हानिकारक एनर्जी बाहर निकल जाती है.

घंटे, शंख- ध्वनि ऊर्जा को चारों तरफ घुमाती है और एनर्जी को बदलने की क्षमता रखती है. यही वजह है कि आरती के समय घंटे-घंटियां, शंख, ताली बजाने का रिवाज है, जिसकी ध्वनि से नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं. पूजा के समय घंटे, शंख बजाना बहुत अच्छा होता है. कई स्टडी में ये कहा गया है कि घंटे और शंख की ध्वनि से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. दरअसल, जब घंटे या शंख की ध्वनि होती है, तो इससे वातावरण में कंपन पैदा होता है, जो वायुमंडल की वजह से काफी दूर तक जाता है. इस कंपन से उस क्षेत्र के वातावरण में मौजूद जीवाणु, बैक्टीरिया, वायरस आदि खत्म हो जाते हैं.

ताली- ताली का विज्ञान एक्यूप्रेशर सिद्धांत के साथ जुड़ा हुआ है. हमारी हथेली में पूरे शरीर के दबाव बिंदु होते हैं, जिन को दबाने से शरीर के सभी अंगों में ऑक्सीजन और खून का प्रवाह होने लगता है जिससे बीमारियों में कमी आती है. शरीर के इन दबाव बिंदुओं को दबाने का सबसे अच्छा तरीका ताली बजाने को माना गया है. अगर रोज दो मिनट भी तालियां बजाई जाएं तो बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहने से मन भी अच्छा बना रहता है.

फूल (Flowers)

flowers

फूलों की सुंदरता किसे आकर्षित नहीं करती. अच्छी चीजें अच्छी चीजों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इसलिए घर में सुगंधित फूलों का रखना अच्छा माना जाता है. अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, घर में फूलों को रखने से तनाव कम होता है और खुशियां बढ़ती हैं. फूल परिवार और दोस्तों के बीच बेहतर संबंध बनाने में भी काफी मददगार साबित होते हैं.

यह जरूरी नहीं कि आप रोज फूल तोड़कर गुलदस्ते में ही रखें. घर में फूलों के पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें. इससे आपका घर ताजे फूलों की खुशबू से महकता रहेगा, जिससे घर का वातावरण भी अच्छा बना रहेगा. घर की महिलाएं कभी-कभी किसी भी बहाने बालों में फूलों का गजरा लगाएं. इससे महिलाओं का मन प्रफुल्लित रहता है और घर भी सुगंधित रहता है.

गंगाजल, गौमूत्र (Gangajal/Gomutra)

जब भी ऐसा लगे कि घर में नेगेटिव एनर्जी मौजूद है, तो पूरे घर में गंगाजल या गौमूत्र का छिड़काव करें. इससे भी नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है और पॉजिटिव एनर्जी आती है. दरअसल, गौमूत्र की गंध से भी कई हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. पहले के समय में, जब लोग अपने-अपने घरों में गायों को पालते थे, तब रोजाना घर के द्वार को गोबर से लीपते थे, साथ ही पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करते थे.

मंत्र-जाप और गीत (Mantra-jap)

mantra jaap

मंत्र-जप में बहुत शक्ति होती है. सुबह या शाम को या किसी भी समय घर में मंत्र-जाप करना बहुत अच्छा होता है. जैसे- गायत्री मंत्र, ॐ नमः शिवाय, ॐ गं गणपतये नमः, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः, या ऐसे ही किसी भी मंत्र का जाप करना बहुत अच्छा माना जाता है. आप मंत्रों का जाप अपनी क्षमता और समय के अनुसार (11 बार या 21 बार या 108 बार) कर सकते हैं. किसी भी शुक्रवार की रात में “ॐ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:” का 108 बार जाप करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसी तरह घर में अच्छे भजन या धार्मिक गीत या अच्छे गाने बजाना भी अच्छा होता है.

Read Also – Roj Bole Jane Wale Mantra:भगवान की स्तुति और प्रार्थना : रोज बोले जाने वाले प्रमुख और चमत्कारी मंत्र

क्या न करें –

(How to Remove Negative Energy from Home in Hindi and Spread Positive Energy in Hindi)

♦ कोशिश करें कि शाम को घर में अंधेरा न रखें और न ही शाम के समय और सूर्योदय के बाद सोयें.

♦ अगर जरूरी न हो तो बिस्तर पर बैठकर खाना न खाएं. बिस्तर पर कभी गीले पैर न रखें.

♦ घर में बिना किसी कारण से सूखे फूल या सूखे पौधे न रखें. घर के अंदर कांटेदार पौधे न लगाएं. इन्हें घर के बाहर, या बालकनी में, या छत पर ही लगाएं.

♦ जो सामान जरूरी न हों, या कबाड़ या अनावश्यक टूटी-फूटी चीजें घर में न रखें.

♦ घर की दीवारों पर रुकी हुई घड़ियां न लगी रहने दें. चलती हुई घड़ियां ही लगाएं.

♦ घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि गंदगी, कूड़ा, धूल आदि नेगेटिव एनर्जी को बहुत आकर्षित करते हैं. समय-समय पर घर के भारी फर्नीचरों को खिसकाकर उनके नीचे जमी धूल को भी साफ करते रहें.

♦ घर के सामानों को भी व्यवस्थित रखने की कोशिश करें, इससे अनावश्यक झगड़ों से मुक्ति मिलती है.

♦ ध्यान रखें कि फर्नीचर के कोने नुकीले या पैने न हों. अगर ऐसा हो तो या तो फर्नीचर बदल दें, या कोनों पर कोई ऐसी चीज लगा दें, जिसे वे नुकीले न रह जाएं.

♦ घर में अगर किसी नल से पानी लीक होता हो, तो उसे तुरंत सुधरवा लें.

♦ घर के मुख्य द्वार को जरूर साफ-सुथरा रखें. मुख्य द्वार पर ॐ या स्वास्तिक जैसे शुभ प्रतीकों को भी बनाएं या लगाएं.

♦ रसोईघर में दवाइयां न रखें. एक्सपायरी डेट निकल चुकी दवाइयों को घर में न रखें. इन्हें घर के बाहर इधर-उधर भी न फेकें. इन्हें सही जगह ही ठिकाने लगाएं, ताकि ये किसी को भी नुकसान न पहुंचा पाएं.

♦ अगर हो सके तो घर के अंदर मांसाहार का सेवन न करें. किसी भी मरे हुए जीव-जंतु को घर में लाना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है.


Tag: how to remove negative energy from home in hindi, negative energy removal from home in hindi



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 179 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*