Milky Way Galaxy : हमारी आकाशगंगा मिल्की-वे, जिसके केंद्र की परिक्रमा करता है हमारा सूर्य

our solar system milky way galaxy, sun stars in our galaxy milky way, solar system in our galaxy milky way, hamari akash ganga, हमारी आकाशगंगा मिल्की वे
हमारी आकाशगंगा मिल्की वे (Our Galaxy Milky Way)

Galaxy Milky Way Universe

ब्रह्मांड (Universe) कितना बड़ा है यह बताना अत्यंत कठिन है! ब्रह्माण्ड में हमारे सूर्य जैसे या सूर्य से भी बड़े-छोटे अरबों तारे हैं, जो अलग-अलग समूहों यानी ग्रुप्स में रहते हैं. इन समूहों को सरल भाषा में गैलेक्सी या मंदाकिनी या आकाशगंगा (Galaxy) कहते हैं. गैलेक्सी सितारों, गैस और धूल का एक बड़ा समूह है. गैलेक्सी का आकार कोई भी हो सकता है और यह कितनी भी बड़ी या छोटी हो सकती है.

खगोल वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, ब्रह्मांड में अरबों गैलेक्सी हैं और प्रत्येक गैलेक्सी में लाखों-करोड़ों तारे हैं जो एक अद्वितीय बल से बंधे हैं जिसे हम साधारणतया गुरुत्वाकर्षण बल के रूप में जानते हैं. हमारा सौरमंडल (Solar System) मिल्की वे (Milky Way) नाम की गैलेक्सी में मौजूद है. रात के आकाश में हम जितने भी तारे देखते हैं, वे हमारी अपनी मिल्की वे गैलेक्सी में मौजूद हैं, या

हमारा सूर्य (एक तारा) और उसके चारों ओर के सभी ग्रह-उपग्रह आदि एक बड़ी सी गैलेक्सी का हिस्सा हैं जिसे मिल्की-वे गैलेक्सी के नाम से जाना जाता है.

हमारी आकाशगंगा में कितने ‘सूर्य’ हैं- मिल्की वे में तारों की संख्या गिनना बहुत कठिन है. वैज्ञानिकों का अब तक सबसे अच्छा अनुमान यही बताता है कि मिल्की वे लगभग 100 अरब या उससे भी अधिक सितारों से बना है. ये तारे एक बड़ी डिस्क बनाते हैं जिसका व्यास लगभग 1,00,000 प्रकाश वर्ष है. यह डिस्क ज्यादातर तारों के निर्माण का स्थल (Site of Stars Formation) है क्योंकि इसमें बहुत सारी गैस और धूल होती है.

मिल्की वे गैलेक्सी (Milky Way Galaxy)

मिल्की-वे का आकार सर्पिलाकार या स्पाइरल (Spiral) है. तारे, धूल और गैस मिल्की वे के केंद्र से लंबी सर्पिल भुजाओं में से बाहर की ओर निकलते हुए दिखाई देते हैं. मिल्की वे अपने केंद्र पर वामावर्त दिशा (Counterclockwise) में घूमती रहती है.

हम मिल्की वे गैलेक्सी के भीतर रहते हैं, इसलिए हमारे लिए बाहर से इसकी सर्पिल संरचना का चित्र लेना असंभव है, लेकिन मिल्की वे के भीतर से किए गए कई अवलोकनों से यही पता चलता है कि यह सर्पिलाकार है.

दूर से देखने पर यह गैलेक्सी एक सफेद चमकदार दूधिया पट्टी की तरह दिखाई देती है, जिस वजह से इसका नाम ‘मिल्की वे’ या ‘आकाशगंगा’ रखा गया है. मिल्की वे लगभग 90% डार्क मैटर और लगभग 10% “चमकदार पदार्थ” से बनी है.

मिल्की-वे का व्यास (Diameter) लगभग 1,00,000 प्रकाश वर्ष और इसकी चौड़ाई (Width) या मोटाई करीब 1000 प्रकाश वर्ष है. (यदि हम अपनी आकाशगंगा ‘मिल्की-वे’ को अपनी पृथ्वी के बराबर समझें, तो इसमें मौजूद हमारा सौरमंडल मात्र एक शहर के बराबर ही है).

what is galaxy and universe, what is the biggest galaxy in universe, what is milky way galaxy in the universe, how many galaxy in the universe, How many stars in the universe, How many stars in the galaxy,

मिल्की वे में हमारा सौर-परिवार

हमारा सौरमंडल मिल्की वे के केंद्र से लगभग 28,000 प्रकाश वर्ष और मिल्की वे के भूमध्यरेखीय तल से लगभग 20 प्रकाश वर्ष ऊपर मापा गया है. यह “ओरियन” सर्पिल भुजा के भीतर है. गैलेक्सी में मौजूद सभी वस्तुएँ (Objects) गैलेक्सी के केंद्र के चारों ओर घूमती हैं. जैसे पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, वैसे ही सूर्य मिल्की वे के केंद्र के चारों ओर घूमता है.

Milky Way Galaxy Black Hole- मिल्की-वे के सेंटर में जो ब्लैक होल मौजूद है, उसका नाम ‘धनु A’ या ‘सेजिटेरियस A’ (Sagittarius A) है. इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य से चार मिलियन गुना ज्यादा है और इसका रेडियस (त्रिज्या) लगभग 12 करोड़ किलोमीटर है (यह ब्लैक होल किसी समय एक बहुत बड़ा तारा रहा होगा, जो सिकुड़कर इतना सा ही रह गया).

हमारा सूर्य इस ब्लैक होल (Sagittarius A) से करीब 28,000 प्रकाश वर्ष दूर है. हमारा सूर्य करीब 251 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से दौड़ लगाते हुए इस ब्लैक होल की परिक्रमा कर रहा है. सूर्य को इस ब्लैक होल की एक परिक्रमा पूरी करने में 22 से 25 करोड़ साल लग जाते हैं.

sun in solar system universe, gravity and gravitation force, sun in solar system, sun in space, how did the sun form, How old is the Sun, When will the Sun become a red giant, Why will the sun become a red giant, why will the sun explode,

मिल्की वे की पड़ोसी गैलेक्सी

ब्रह्मांड में अरबों अन्य गैलेक्सी हैं. मिल्की वे स्थानीय समूह के रूप में जानी जाने वाली गैलेक्सी के समूह (Local Group of Galaxy) का हिस्सा है. ये सभी गैलेक्सी लगभग 100 किमी/सेकेंड या उससे कम की गति के साथ अपने गुरुत्वीय संपर्क के कारण एक-दूसरे के सापेक्ष गति कर रही हैं. लोकल ग्रुप में गैलेक्सी के वेगों की गणना करना मुश्किल है क्योंकि अभी तक इस ग्रुप के सभी सदस्यों (गैलेक्सी) की खोज नहीं हो पाई है.

हमारी अपनी मिल्की वे गैलेक्सी के बाहर केवल तीन गैलेक्सी बिना टेलीस्कोप के देखी जा सकती हैं, जो नंगी आँखों से आकाश में फजी पैच के रूप में दिखाई देती हैं. निकटतम गैलेक्सी जिन्हें हम बिना दूरबीन के देख सकते हैं, वे हैं बड़े और छोटे मैगेलैनिक बादल (Magellanic Clouds). ये हमसे लगभग 1,60,000 प्रकाश वर्ष दूर हैं. मिल्की वे के निकट की इन गैलेक्सी को दक्षिणी गोलार्ध से देखा जा सकता है.

मिल्की-वे की पड़ोसी गैलेक्सी एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda Galaxy) एक बड़ी आकाशगंगा है, जिसे उत्तरी गोलार्ध से देखा जा सकता है. यह गैलेक्सी लगभग 2,20,000 प्रकाश वर्ष चौड़ी है. यह हमसे लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है, लेकिन वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक यह गैलेक्सी हमारी मिल्की वे के करीब आ रही है, और शोधकर्ताओं का अनुमान है कि लगभग 4 बिलियन वर्षों में यह मिल्की वे से टकरा जाएगी.

Read Also :

गैलेक्सी क्या हैं?

ब्लैक होल क्या हैं और इनका जन्म कैसे होता है?

हमारा सौरमंडल

सूर्य के बारे में जानिए रोचक तथ्य



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Niharika 255 Articles
Interested in Research, Reading & Writing... Contact me at niharika.agarwal77771@gmail.com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*