Coconut Uses and Benefits : सेहत और सौंदर्य के लिए नारियल के गुण, इस्तेमाल और फायदे

coconut benefits, nariyal ke fayde, coconut oil, coconut milk, coconut chutney, Nariyal ki chatni banane ki vidhi, how to make coconut oil at home
नारियल के फायदे (Coconut benefits)

Coconut Uses and Benefits

नारियल या कोकोनट (Coconut or Nariyal) हर प्रकार से बेहद उपयोगी फल है. नारियल का एक पेड़ होने का अर्थ है- परिवार के लिए खाना-पीना, ईंधन, बर्तन, कपड़े और मकान का इंतजाम होना. हमारे भारतवर्ष में नारियल का प्रयोग पूजा या शुभ कार्यों में बहुत होता है. नारियल केवल पूजा ही नहीं, सेहत को दुरुस्त रखने के काम भी आता है. यह स्वास्थ्य को भी कई तरह से फायदा पहुँचाता है. नारियल का फल और नारियल का पानी दोनों के स्वास्थ्यवर्द्धक गुण अनगिनत हैं.

नारियल की गिरी, पानी, तेल, दूध, जड़, छाल, खोपरा आदि सब चीजों का औषधीय इस्तेमाल है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. और शायद इसीलिए प्राचीन भारत के ऋषि-मुनियों ने इसे हर धार्मिक कार्यों का अनिवार्य हिस्सा बनाया है, ताकि किसी न किसी रूप में ये हर घर में पहुंच जाए और इसके लाभ लोगों को मिलते रहें.

नारियल पर कई रिसर्च हो चुकी हैं और सभी में यही सामने आया है कि नारियल पोषक तत्वों का खजाना है. नारियल में एनर्जी, कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन-C, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम प्रचुर मात्रा में होते हैं. नारियल में अच्छा वाला प्रोटीन पाया जाता है.

एक नारियल 27 प्रतिशत विटामिन-सी, 23 प्रतिशत मैंगनीज, 9 प्रतिशत पोटेशियम, 4 प्रतिशत मैग्नीशियम, एक प्रतिशत कैल्शियम की रोजाना जरूरत को पूरा कर सकता है. नारियल के 250 मिलीलीटर पानी में 44 कैलोरी, 10 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 0.5 ग्राम प्रोटीन होता है.

नारियल से दूध, तेल आदि बनाने के साथ-साथ इससे बहुत सारे स्वादिष्ट व्यंजन, मिठाइयां, दवाइयां और कॉस्मेटिक्स बनाए जाते हैं. इसके खोपरों और जटाओं से बहुत तरह की जरूरी, औषधीय और सजावट की चीजें बनती हैं.

नारियल के फायदे (Benefits of coconut)

नारियल की सबसे अच्छी बात कि इसमें दूसरे फलों-सब्जियों की तरह मिलावट नहीं की जा सकती है. खुद प्रकृति ने ही इसकी सुरक्षा इतने अच्छे से की है कि इसमें किसी तरह के केमिकल या इंजेक्शन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

नारियल की तासीर ठंडी होती है, इसलिए गर्मियों में इनका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार, नारियल खून और मूत्राशय (Bladder) को साफ करता है, शरीर की गर्मी को दूर करता है, बल और शक्ति और इम्युनिटी को बढ़ाता है. यह आंतों में चिकनाहट पैदा करता है और पेट को साफ करने में मदद करता है.

ताजे नारियल की गिरी (Nariyal ki Giri) खाने से पाचन शक्ति अच्छी होती है. बवासीर, डायबिटीज, गैस्ट्रिक और पेप्टिक अल्सर में यह बहुत फायदेमंद है. नारियल की गिरी अच्छे से चबाने से दांत और मसूढ़े भी स्वस्थ रहते हैं. नारियल की गिरी में मिश्री मिलाकर खाने से आंखों की सामान्य समस्याएं दूर होती हैं.

नारियल के पानी (Coconut water or nariyal ka pani) को अमृत के समान माना गया है. इसे पीने से शरीर की प्यास तो बुझती ही है, साथ ही शक्ति भी मिलती है. ग्लूकोज की जगह नारियल के पानी का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा होता है. गर्मियों में नारियल का पानी हृदय के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

नारियल पानी पचने में भी हल्का होता है, पेट की गंदगी साफ करता है, पित्त को मिटाता है, यूरिन को साफ करता है, शरीर की गर्मी दूर करता है और दिमाग को स्वस्थ बनाता है. नारियल दिमाग की कमजोरी को दूर करता है. नारियल पानी पीने से शक्ति बढ़ती है और मोटापा दूर होता है.

अमेरिकी शोध पत्रिका जर्नल क्लीनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उन्हें गर्मियों में करीब एक हफ्ते तक दो नारियल का पानी पीना चाहिए. इसमें पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर से सोडियम को बाहर निकलने की दर को बढ़ाता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन के दौरान धमनियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल में कमी लाकर हृदय रोगों से भी बचाता है.

नारियल का तेल (Coconut oil or Nariyal oil)

Coconut oil face massage, Coconut oil for face benefits in hindi

नारियल का तेल (Coconut oil or Nariyal oil) भी खाना बनाने और दूसरे बहुत से कामों में इस्तेमाल किया जाता है. नारियल तेल बालों के लिए तो बहुत अच्छा होता ही है, साथ ही यह त्वचा के लिए भी किसी चमत्कारिक औषधि से कम नहीं. यह त्वचा से जुड़ीं लगभग सभी तरह की समस्याओं या बीमारियों को दूर करने में सहायक है.

नारियल तेल के फायदे- शुद्ध नारियल के तेल में खाना बनाकर खाने से शरीर की शक्ति बढ़ती है और दिमाग की कमजोरी दूर होती है. यह पचने में भी हल्का होता है. नारियल तेल में एंटी-आक्सीडेंट गुण होते हैं.

हाथ-पैरों में रोज नारियल तेल की मसाज करने से त्वचा नर्म और मुलायम बनती है, झुर्रियां कम होती हैं और निखार बढ़ता है. एग्जिमा में भी नारियल तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है.

अगर किसी भी तरह के कॉस्मेटिक्स का या किसी घरेलू उपाय का, चेहरे या कहीं पर भी इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट सामने आता है, जैसे- दाने या खुजली या एलर्जी… तो पानी से धोकर उस पर तुरंत नारियल तेल लगाने से आराम होता है.

(जैसे- कुछ लोगों को दही-बेसन के पेस्ट से (चेहरे पर लगाने से) एलर्जी या लाल दाने निकलने या खुजली की समस्या हो जाती है. ऐसे में चेहरे को धोकर उस पर तुरंत नारियल तेल लगाने से तुरंत आराम होता है).

नींबू का रस और नारियल तेल बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से किसी भी तरह की दाद-खाज-खुजली में आराम होता है. यह त्वचा की अच्छे से सफाई भी करता है.

नारियल का तेल नाभि में डालने और उसके आसपास उसी से पेट की मसाज करने से पेट दर्द में राहत मिलती है, अपच, उल्टी, गैस दूर होती है, साथ ही आंखों की सामान्य समस्याओं में आराम होता है.

बालों के लिए नारियल तेल के फायदे- नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर उसे गरम करें और गुनगुना होने पर इससे बालों की हल्के हाथों से मसाज करें. एक-दो घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें. बालों को स्वस्थ रखने का यह सबसे कारगर तरीका है. इससे बाल लंबे, घने, काले और मजबूत बनते हैं, साथ ही सिर की कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

नारियल का दूध (Coconut milk or Nariyal ka doodh)

benefits of coconut water oil, Best coconut oil for hair growth, Benefits of coconut oil on face, Coconut drink, Coconut milk uses, Coconut nutrition facts, Coconut tree plant, Coconut water for weight loss, Is coconut good for weight loss, Coconut oil for face benefits in hindi, Is coconut water good for weight loss, coconut oil for hair, What is coconut milk, Can we use coconut oil on face

आजकल कई रिसर्च में नारियल के दूध (Coconut milk or Nariyal ka doodh) को गाय के दूध से भी ज्यादा गुणकारी बताया जा रहा है, वो इसलिए क्योंकि गाय या भैंस का दूध पचने में काफी भारी होता है. हर कोई नहीं पचा पाता, वहीं कुछ लोगों को जानवरों के दूध से एलर्जी भी होती है.

ऐसे में नारियल के दूध का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह पचने में हल्का होता है, साथ ही इससे किसी तरह की कोई एलर्जी भी नहीं होती है. सबसे बड़ी एक समस्या ये भी है कि आजकल गाय-भैंस के दूध में बेहद मिलावट की जा रही है, जो फायदों की जगह कई बड़ी बीमारियों की वजह बन रहा है.

नारियल का दूध (Nariyal milk) बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह कुपोषण दूर करता है लेकिन वजन नहीं बढ़ाता. नारियल के दूध से शरीर को बहुत शक्ति मिलती है और इसीलिए इसका इस्तेमाल कुपोषण को दूर करने के लिए किया जाता है. यह वजन या एक्स्ट्रा फैट घटाने में भी मददगार है. इसी के साथ, नारियल का दूध पीने से त्वचा की भी समस्याएं दूर होती हैं और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसका इस्तेमाल मुंह के छालों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है.

सावधानी- नारियल के दूध को गर्मियों में ही पिया जाना चाहिए. नारियल के दूध को गर्म करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे गर्म करने पर यह कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा सकता है. नारियल के दूध से आप बनाना शेक (Banana shake) जैसी चीजें तो बना सकते हैं, लेकिन चाय या कॉफी नहीं बना सकते.

नारियल के दूध को घर पर ही बनाकर एक दिन में पी लें. बाजार का नारियल का दूध पीने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि उसमें प्रिजर्वेटिव या केमिकल्स मिले रहते हैं. नारियल का दूध बहुत महंगा नहीं पड़ता है. अगर आप इसे घर पर ही बनाएंगे तो इसकी कीमत गाय-भैंस के दूध की कीमत के बराबर ही होती है, या उससे भी कम हो सकती है.

नारियल के सेवन में सावधानियां-

अति और कमी नुकसानदेह होती है. यदि प्रकृति द्वारा खाने के लिए ही बनाई गई हर चीज का सेवन सही विधि से और उचित मात्रा में किया जाए, तो कोई भी चीज नुकसानदेह नहीं होती. नारियल की तासीर ठंडी होती है, इसलिए जिन लोगों को अक्सर सर्दी-जुकाम या ठंड लगने की समस्या रहती है, वे सर्दियों में नारियल की गिरी या नारियल पानी या नारियल के दूध का सेवन न करें या सीमित मात्रा में दोपहर में आराम से धूप में बैठकर करें. गर्मियों में तो इसका सेवन बहुत फायदेमंद है. नारियल की गिरी ज्यादा मात्रा में खाने से यह कुछ समय के लिए खांसी का कारण बन सकती है. इसी के साथ, नारियल की गिरी पचने में भारी होती है.

Read Also –

हेल्थ डायरी (1)

हेल्थ डायरी (2)


Tags : Nariyal pani ke fayde aur nuksan in hindi, Sukha nariyal khane ke fayde,Best coconut oil for hair growth, Coconut drink,Coconut milk uses, Coconut nutrition facts, Coconut oil and lemon for hair, Coconut oil face massage, Coconut oil for face benefits in hindi,Coconut water for weight loss, Coconut medicinal uses, नारियल पानी के फायदे, नारियल पानी की तासीर, नारियल तेल के फायदे



Copyrighted Material © 2019 - 2024 Prinsli.com - All rights reserved

All content on this website is copyrighted. It is prohibited to copy, publish or distribute the content and images of this website through any website, book, newspaper, software, videos, YouTube Channel or any other medium without written permission. You are not authorized to alter, obscure or remove any proprietary information, copyright or logo from this Website in any way. If any of these rules are violated, it will be strongly protested and legal action will be taken.



About Prinsli World 178 Articles
A Knowledge and Educational platform that offers quality information in both English and Hindi, and its mission is to connect people in order to share knowledge and ideas. It serves news and many educational contents.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*